बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में All Bank Application in Hindi

All Bank Application in Hindi

All Bank Application in Hindi :क्या आप बैंक में हिंदी में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में हम आपको बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में यह बताएंगे और जानेंगे कि सभी आवेदन विभिन्न बैंक से संबंधित सेवाओं के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे जैसे खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन , नई चेकबुक के लिए एप्लीकेशन, एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन, बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन, डेबिट कार्ड एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में, पासबुक की एंट्री के लिए, बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी विभिन्न कारण शामिल हैं।

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन application for closing bank account in hindi


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
राजीव चौक शाखा
दिल्ली

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं मनमोहन सिंह है जिसका आपके बैंक की राजीव चौक शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 4562xxxxxxxxxxxx4896 है, अब मुझे मेरे इस खाते की आवश्यकता नहीं है, अतः मैं इसे बंद करवाना चाहता हूँ। कृपया मेरा खाता बंद कर दिया जाए और शेष राशि को मेरे दिए गए खाते या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से वापस कर दिया जाए। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, यह आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
मनमोहन सिंह
खाता संख्या: 4562xxxxxxxxxxxx4896
मोबाइल नंबर: 9811xxxx34


चेक बुक एप्लीकेशन कैसे लिखे


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
महालक्ष्मी शाखा
मुंबई

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: नई चेकबुक के लिए एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम लता जोशी है जिसका आपके बैंक की महालक्ष्मी शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 1322xxxxxxxxxxxx5444 है, अब मुझे मेरे इस खाते के लिए नई चेकबुक की आवश्यकता है। कृपया मेरी नई चेकबुक शीघ्र उपलब्ध कराने की कृपा करें जिक्से द्वारा में अपने चेक की सुविधा का आननद दुबारा से ले सकू। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, यह आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपकी विश्वासी,
लता जोशी
खाता संख्या: 1322xxxxxxxxxxxx5444
मोबाइल नंबर: 9540xxxxx12


एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक
नवी मुंबई शाखा
नवी मुंबई

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम प्रीतम कुलहरि है जिसका आपके बैंक की नवी मुंबई शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 1222xxxxxxxxxxxx12 है, दुर्भाग्यवश, मेरा एटीएम कार्ड खो गया है। कृपया मेरा पुराना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाए और नया एटीएम कार्ड जारी किया जाए। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, यह आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपकी विश्वासी,
प्रीतम कुलहरि
खाता संख्या: 1222xxxxxxxxxxxx12
मोबाइल नंबर: 9817xxxx09


बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा
जयपुर शाखा
जयपुर

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: खाता स्थानांतरित करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम देवशी मोहंती है जिसका आपके बैंक की जयपुर शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 5677xxxxxxxxxxxx12 है, मेरा इसी महीने किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर हो गया है जिसके कारन में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहता हु कृपया मेरा खाता दिल्ली की पहाड़ गंज की बैंक शाखा में स्थानांतरित किया जाए। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, यह आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
देवशी मोहंती
खाता संख्या: 5677xxxxxxxxxxxx12
मोबाइल नंबर: 9817xxxx06


डेबिट कार्ड एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
केनरा बैंक
अशोक नगर शाखा
भोपाल

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: डेबिट कार्ड एटीएम के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मुरली दास है जिसका आपके बैंक की अशोक नगर शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 9211xxxxxxxxxxxx12 है, मुझे मेरे बैंक अकाउंट किट के साथ डेबिट कार्ड नहीं प्राप्त हुआ है इसलिए मुझे अपने खाते के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता है। कृपया मुझे डेबिट कार्ड जारी करने की कृपा करें। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, यह आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
मुरली दास
खाता संख्या: 9211xxxxxxxxxxxx12
मोबाइल नंबर: 7211xxxxx56


पासबुक की एंट्री के लिए


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
वसंत विहार शाखा
नई दिल्ली

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: पासबुक की एंट्री करवाने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम प्रीतम सिंह है जिसका आपके बैंक की वसंत विहार शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 9877xxxxxxxxxxxx12 है, मेरी पासबुक में कई ट्रांजेक्शन है जिसकी एंट्री हुई है लेकिन वह साफ़ साफ़ नहीं दिखाई दे रही है इसलिए आप से अनुरोध है की कृपया मेरी पासबुक की एंट्री करने की कृपा करें। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, यह आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
प्रीतम सिंह
खाता संख्या: 9877xxxxxxxxxxxx12
मोबाइल नंबर: 9212xxxx12


बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी bank statement application in hindi


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक
सेक्टर 62 शाखा
नोएडा

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: खाता विवरण प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम प्रीतम विद्रोही है जिसका आपके बैंक की सेक्टर 62 शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 9811xxxxxxxxxxxx00 है, में यह पत्र इसलिए लिख रहा हु क्यूंकि मुझे अपने बैंक अकाउंट का पूरा विवरण यानि बैंक स्टेटमेंट की जरुरत है कृपया मुझे मेरे खाते का पिछले 6 महीनों का स्टेटमेंट भेजने की कृपा करें। अतः आपसे अनुरोध है कि इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाएं, यह आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
प्रीतम विद्रोही
खाता संख्या: 9811xxxxxxxxxxxx00
मोबाइल नंबर: 798xxxxx54


फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने के लिए एप्लीकेशन


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
एक्सिस बैंक
माउंट रोड शाखा
चेन्नई

दिनांक: 15 सितंबर, 2024

विषय: फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम बिनोद है जिसका आपके बैंक की माउंट रोड शाखा में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर संख्या 8711xxxxxxxxxxxx86 है, में यह पत्र इसलिए लिख रहा हु क्यूंकि मुझे आपके बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना चाहता हूँ। कृपया मुझे इसकी प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी देने की कृपा करें, ताकि मैं यह डिपॉजिट करवा सकूँ।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
बिनोद
मोबाइल नंबर: 8580xxxx45



People also See

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में All Bank Application in Hindi”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment