Covid Vaccine Certificate Download Online

COVID VACCINE CERTIFICATE DOWLOAD ONLINE : भारत में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और साथ-साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है देश में लगभग 42 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है जिसमे कई लोगों को पहली और कई लोगों दूसरी वैक्सीनेशन डोज लग चुकी है और वैक्सीनेशन लगाने की रफ़्तार में भी दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है |

लेकिन खतरा अभी भी टाला नहीं है देश में COVID-19 की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है इसलिए हमें वैक्सीनेशन लगाना बहुत ही जरूरी है और वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें रोकथाम रखना जरूरी। जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना।

अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है तो इसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है। कई राज्यों में जाने के लिए आपको वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है और तो और विदेश यात्रा में जाने के लिए भी इस सर्टिफिकेट आवयश्क है।

COVID-19-वैक्सीन-certificate-कैसे-डाउनलोड-करें

Covid Vaccine Certificate Download Online

आप COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को 2 तरीको से डाउनलोड कर सकते है।

पहला तरीका है CoWIN वेबसाइट से और दूसरा तरीका है Arogya Setu App से

1.CoWIN वेबसाइट से

COVID-19 वैक्सीन certificate कैसे डाउनलोड करें

1.पहले आप कोविन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ https://www.cowin.gov.in/

2.REGISTER/SIGN IN पर क्लिक करें

3.अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें

4. अब ओटीपी डाल कर वेरीफाई & प्रोसीड पर क्लिक करें

5.अब आप अपने नाम के आगे बने सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक करें और इसका PDF डाउनलोड करें

2.Arogya Setu App से

AROGYA SETU

1.आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु एप को OPEN करें और लॉगिन करें।

2. अब ओपन करने के बाद आपने नाम के आगे बने एक्शन बटन पर क्लिक करे।

3. अब आपको एक PDF डाउनलोड का नोटिफिकेशन आएगा।

4. और इसको आप अपने मोबाइल में PDF फाइल के रूप में सेव कर सकते है।

यह भी देखे :

अपने बच्चों के लिए वैक्सीन बुक करें

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

2 thoughts on “Covid Vaccine Certificate Download Online”

Leave a Comment

%d bloggers like this: