Covid Vaccine for Children Book Vaccine for Your Kids:अपने बच्चों के लिए वैक्सीन बुक करें |15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराएं

अभी तक भारत में केवल 18 साल पूरे करने वालों के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध थी। लेकिन 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन खुल जाएगा, ताकि आप उनके वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग कर सकें। माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर घोषणा की थी 3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के लोगों को कोविद वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Covid Vaccine for Children

कौन सी वैक्सीन (Covid Vaccine for Children)लगने जा रही है ?

देश में बच्चों के लिए 2 टीके स्वीकृत किए गए हैं, जो दोनों ही भारत में निर्मित होते हैं, पहला भारत बायोटेक का कोवैक्सिन दूसरा Zydus Cadila का Zycov-D लेकिन देश में केवल Bharat Biotech का Covaxin ही लगाया जाएगा।

वैक्सीन कैसे बुक कर सकते है ?

वैक्सीन बुक करने के लिए आप उसी प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं जो आप 18 साल और उससे अधिक के लोगों के लिए करते थे, यानी आप इसे Cowin Mobile ऐप के जरिए कर सकते हैं या आप नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर बुक कर सकते हैं। आप अपना पहचान पत्र,आधार कार्ड दिखा सकते हैं, नहीं तो 10वीं कक्षा का आईडी कार्ड भी मान्य होगा। निचे दिए गए चरणों से आप अपनी वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते है

COVID-19 वैक्सीन certificate कैसे डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले आप कोविन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ https://www.cowin.gov.in/
  2. Book Your Slot पर क्लिक करें।
  3. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें।
  4. दिए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डालें
  5. अब आप सदस्य की मांगी गई जानकारी जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, पहचान पत्र की जानकारी मांगी गई जगह पर दर्ज करें।
  6. और ऐड पर क्लिक करें आपको अपने पंजीकरण का संदेश मिलेगा
  7. अब इसके बाद अपने क्षेत्र का पिन कोड डालें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की सूची का पता लगाएं
  8. आप उस केंद्र पर क्लिक करके अपनी बुकिंग कर सकते हैं जहां वैक्सीन उपलब्ध है, समय स्लॉट और तारीख का चयन करें।
  9. अगर आपने वैक्सीन का टाइम स्लॉट बुक कर दिया है तो आपके पास आपकी बुकिंग का कन्फर्मेशन आएगा जिसमे आपको एक सीक्रेट कोड प्राप्त होगा जिसे आपको टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा।

FAQ on Covid Vaccine for Children

1.इस टीकाकरण के अंतर्गत कौन शामिल है
इस टीकाकरण में 15 से 18 साल के बच्चों को शामिल किया जा रहा है।
2.वैक्सीन स्लॉट किस प्रकार से बुक कर सकते है ?

वैक्सीन को आप आरोग्य सेतु ऐप, COWIN की वेबसाइट और वक्सीनशन सेंटर पर जाकर करा सकते है

3.क्या वैक्सीन का कोई शुल्क है ?

भारत में वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है, इसके शुल्क केवल निजी अस्पतालों में ही लागू होते हैं।

4.क्यों जरुरी है वैक्सीन ?

कोविद एक वैश्विक महामारी है इससे रोकथाम के लिए केवल वैक्सीन ही कारीगर है और जैसे जैसे कोरोना के अलग अलग वैरिएंट सामने आ रहे है इससे निपटने के लिए वैक्सीन बहुत जरुरी है।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

COVID-19 वैक्सीन certificate कैसे डाउनलोड करें ?(covid vaccine certificate download online)

1 thought on “Covid Vaccine for Children Book Vaccine for Your Kids:अपने बच्चों के लिए वैक्सीन बुक करें |15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराएं”

Leave a Comment

%d bloggers like this: