Delhi Electricity Subsidy Scheme : दिल्ली की फ्री बिजली सब्सिडी सुविधा में बदलाव होने जा रहा है, दिल्ली फ्री बिजली सब्सिडी योजना अब पहले की तरह सभी को मुफ्त में नहीं मिलेगी, यह वैकल्पिक हो गया है, मतलब अगर आप भी अपनी दिल्ली मुफ्त बिजली सब्सिडी सुविधा जारी रखना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आपको आवेदन करना होगा, पूरी जानकारी के लिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें इस ब्लॉग में आप जानेगे। दिल्ली फ्री बिजली के नए नियम क्या है ?,
कब से लागू होंगे Delhi Bijli Subsidy सुविधा के बदलाव।,दिल्ली फ्री बिजली के लिए अप्लाई कैसे करे ? Bijli subsidy Delhi apply online

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में दिल्ली बिजली सब्सिडी योजना लागू की है, जिसका लाभ दिल्ली में रहने वाले लाखों बिजली उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुदार दिल्ली के 58 लाख उपभोक्ता में से 30 लाख लोगों को शून्य बिजली बिल और 17 लाख लोगों को दिल्ली बिजली सब्सिडी योजना का लाभ मिलता है।
Blog | दिल्ली फ्री बिजली सब्सिडी योजना |
बदलाव | Delhi Electricity Subsidy Schemeके लिए आवेदन करना पड़ेगा तभी इसका लाभ मिलेगा |
कब से लागु : | 01 October 2022 |
बिजली के बिल में बदलाव : | अक्टूबर के बिल में होंगे बदलाव यानी आपका अक्टूबर का बिल आपके आवेदन के अनुसार आएगा। |
कैसे करे : | मोबाइल व्हाटसप ऐप से |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.bsesdelhi.com/web/bses |
मगर इसी साल मई के महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने घोषणा करी थी की दिल्ली की फ्री बिजली सब्सिडी सुविधा में अक्टूबर के महीने मैं बदलाव किये जायेंगे जैसे की आपको फ्री बिजली सब्सिडी की जरुरत है या आप इससे चालू रखना चाहते है तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन/फॉर्म जमा करना होगा जो यह कार्य करेगा केवल उन्ही लोगों को इस फ्री बिजली सब्सिडी का लाभ मिलेगा और जो लोग बिल भरने के लिए सक्षम है वह लोग इस योजना के लिए आवेदन न करे |
दिल्ली फ्री बिजली के नए नियम क्या है ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने आज यानी 14-09-2022 को यह घोषणा करी की दिल्ली फ्री बिजली की सुविधा अब सबको नहीं मिलेगी इसके लिए आपको आवेदन करना होगा की आप सब्सिडी चाहते है जिसके लिए आपको फॉर्म या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से यह आवेदन करना होगा जो हम आपको निचे स्टेप बय स्टेप दिल्ली फ्री बिजली के लिए आवेदन करना बताएँगे।
कब से लागू होंगे Delhi Bijli Subsidy सुविधा के बदलाव।
इस सुविधा में बदलाव 1 अक्टूबर 2022 से होगा, मतलब आपको अपना आवेदन 31 अक्टूबर 2022 तक जमा करना होगा और आवेदन करने के 3 दिनों के भीतर, आपको ईमेल या मोबाइल संदेश के माध्यम से आवेदन की पुष्टि मिल जाएगी कि आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है। अगर आप 31 अक्टूबर तक यह काम नहीं करते हैं तो आपको अपने अक्टूबर के बिल में दिल्ली फ्री बिजली बिल की सुविधा नहीं मिलेगी और आपको अक्टूबर का पूरा बिल देना होगा। लेकिन आप नवंबर में इसके लिए अप्लाई कर सकते है जिससे आपको नवंबर से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
दिल्ली फ्री बिजली के लिए अप्लाई कैसे करे ?
Step#1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाटसप ऐप से दिए गए नंबर पर (7011311111) HI मैसेज टाइप करके भेजना है।

Step#2.अब आपको भाषा का चयन करना है जिसमे आप इंग्लिश को सेलेक्ट करे।

Step#3.आप आपको आपके बिजली के बिल का CA नंबर टाइप करना है।

Step#4. CA नंबर डालने के बाद आपको इनफार्मेशन डिटेल आएगी जिसमे बिजली उपभोक्ता की डिटेल्स आएगी जिसे आपको चेक करके “yes” पर क्लिक करना है।

Step#5.अब यहाँ आपको आपके आवेदन का एक Acknowledgement नंबर मिलेगा और आपसे पूछेंगे की आपको ईमेल आईडी ऐड करना है या नहीं अपना चयन करे। यस करेंगे तो आपको आपका ईमेल आईडी डालना पड़ेगा। इसके बाद आपको मैसेज आ जायेगा की आपका आवेदन सफलतापूर्वक एक्सेप्ट हो चूका है।

अभी तक यही प्रक्रिया है आगे आने वाली कुछ और जानकारी के लिए हम आपको आगे अपडेट करेंगे।
FAQ दिल्ली फ्री बिजली के लिए अप्लाई कैसे करे
1. Delhi Electricity Subsidy Scheme सुविधा क्या है ?
दिल्ली सरकार द्वारा दी जारी बिजली में सब्सिडी यानी 200 यूनिट तक फ्री बिजली बिल और 201-400 यूनिट के लिए बिजली में में 50% तक की छूट दी जाती है।
2.दिल्ली में फ्री बिजली पर नए नियम क्या है ?
नए नियम के मुताबिक, सरकार दिल्ली के उन निवासियों से अनुरोध करती है, जिन्हें बिजली में सब्सिडी की जरूरत है, वे इसके लिए आवेदन करें और जिन्हें बिजली बिल भरने में कोई परेशानी नहीं है, वे इसके लिए आवेदन न करें.
3.दिल्ली फ्री बिजली सब्सिडी योजना नए बिल कब से लागू होंगे ?
यह आपके अक्टूबर के महीने से लागू कर दिए जायेंगे।
4.दिल्ली फ्री बिजली के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे ?
इसके लिए आपके बिजली के नए बिल में आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे आप बिजली कार्यलय जा कर वहां आवेदन कर सकते है।
यह भी देखे :
- Delhi Free Bus Pass Yojana
- Delhi Free Bus Pass banaye
- Delhi Labour Card क्या है।
- दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
- दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
Last date kab tak hai iska
अगर आपको अक्टूबर के बिल में रियायत चाहिए तोह आपको 31 अक्टूबर से पहले आवेदन करना होगा।