यहां आप योजनाओं के फॉर्म डाउनलोड ( PDF FORMS ) कर सकते हैं, जिसके बाद आप उन्हें भरकर उनके निर्धारित स्थान/केंद्र कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
DOWNLOAD PDF FORMS
दिल्ली राशन कार्ड फॉर्म Delhi Ration Card Offline Apply
आपको यहां से नया राशन कार्ड बनाने का फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक से भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
Sukanya samriddhi yojana application forms
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी एक बचत योजना है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के एक भाग के रूप में 22 जनवरी 2015 की शुरू की गयी थी।यह योजना उन परिवारों को ध्यान में रख कर लायी गयी है जिनकी आय बहुत ज्यादा नहीं और छोटी छोटी रकम जोड़ कर अपनी बेटी का भविष्य सुधारना चाहते है जो इसमें छोटी छोटी राशि जमा कर सके जो उनकी बेटी की उच्च शिक्षा या विवाह के समय काम में लाया जा सके।
Delhi Ladli Scheme Application form
दिल्ली सरकार ने सन 2008 से ही लाड़ली योजना की शुरुआत की है।
इस लाड़ली योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार लड़कियों को क्रर्मबद तरीके से 35000 से 36000 तक की राशि मुहैया करएगी जो उस्सको 18 वर्ष पूरा होने पर मिलेंगे जो राशि क्रर्मबद तरीके से बैंक में जमा होती है।
labour card application form delhi pdf
Delhi Labour Card दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सहायता प्रदान करना है जिसमें वह वर्ग कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है जिससे वे वंचित हैं। दिल्ली लेबर कार्ड को मजदूर कार्ड और श्रमिक कार्ड जैसे नामों से भी जाना जाता है।