:दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग है “job resign letter hindi me kaise likhe कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखें”। अगर आप भी अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो आपको Resignation Letter लिख लेना चाहिए क्योंकि यही सही औपचारिक तरीका होता है नौकरी से त्याग देना की सुचना देने का अगर आप रिजाइन लेटर नहीं देते हैं तो आपकी इज्जत कम हो जाती है और आपको experience letter और Relieving letter मिलने में दिक्कत आ सकती है जो दूसरी जगह नौकरी पाने के लिए जरूरी हैं।
तो औइये इस ब्लॉग में जानते है की जॉब रिजाइन लेटर हिंदी में कैसे लिखे रिजाइन लेटर in hindi job resign letter hindi me kaise likhe-कंपनी में रिजाइन लेटर इन हिंदी
Table of Contents
कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे Sample job resign letter hindi me kaise likhe
सेवा में
श्रीमान मैनेजर सर
[कंपनी का नाम ]
[कंपनी का पता ]
[कंपनी का पता ]
दिनांक: [तारीख लिखे ]
विषय: नौकरी छोड़ने हेतु आवेदन पत्र
सादर निवेदन है कि मैं [आपका नाम ] आपकी कंपनी में [आपकी पोजीशन] के पद पर कार्यरत हूं, मेरा एम्प्लॉय कोड [आपका एम्प्लोयी कोड ] है, मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं [जॉब छोड़ना चाहते है इसे विस्तार में लिखे]
महोदय में यह नौकरी छोड़ना तो नहीं चाहता था [अपना कारण बताये ]मुझे उम्मीद है की आप मेरे भावना को समझेंगे और मेरा यह त्यागपत्र को मजूरी दे देंगे आपकी अति कृपा होगी
सादर धन्यवाद,
[आपका नाम ]
[आपका पद]
[फ़ोन नंबर]
[आपका हस्ताक्षर]
कंपनी रिजाइन एप्लीकेशन हिंदी में
सेवा में
श्रीमान मैनेजर सर,
गुप्ता & संस,
स्माल पार्क एवेन्यू,
नई दिल्ली
दिनांक: 3 सितंबर, 2024
विषय: नौकरी छोड़ने हेतु आवेदन पत्र
सादर निवेदन है कि मैं संजय सिंह आपकी कंपनी में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हूं, मेरा एम्प्लॉय कोड S4566 है, मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे अपने होमटाउन बिहार में जॉब लग गयी है इसलिए में नौकरी से त्याग पत्र दे रहा हूँ।
मुझे इस कम्पनी में बहुत कुछ सिखने को मिला में जितना भी कुछ आज जिस मुकाम पे पहुंच पाया हूँ ये आप और मेरे सहकर्मी के सहयोग से हो हो पाया है।
महोदय में यह नौकरी छोड़ना तो नहीं चाहता था लेकिन मेरे घर में पिताजी की तबियत ठीक नहीं रहती इसीलिए मुझे यह फैसला लेना पड़ा मुझे उम्मीद है की आप मेरे भावना को समझेंगे और मेरा यह त्यागपत्र को मजूरी दे देंगे आपकी अति कृपा होगी
सादर धन्यवाद,
संजय सिंह
सीनियर क्लर्क
फ़ोन नंबर: 76xxxx6787
आपका हस्ताक्षर
पर्सनल रीज़न से रिजाइन लेटर कैसे लिखे
सेवा में
श्रीमान मैनेजर सर,
रोहित & एसोसिएट
कानपूर उत्तर प्रदेश
दिनांक: 10 सितंबर, 2024
विषय: पर्सनल रीज़न से रिजाइन एप्लीकेशन
सादर निवेदन है कि मैं विजय गांगुली आपकी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं, मेरा कर्मचारी कोड V98765 है, मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से मुझे कंपनी में अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लेना पड़ रहा है। मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मैं आपको कारण नहीं बता सकता। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी भावनाओं को समझेंगे और मेरे इस्तीफे को मंजूरी देंगे। यह आपकी अति कृपा होगी।
मैं वादा करता हूं कि मैं इस्तीफे की अवधि के दौरान अपना काम सुचारू रूप से करूंगा और किसी भी आवश्यक कार्य के लिए उपलब्ध रहूंगा। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें और मुझे इस कंपनी से खुशी से विदा लेने दें। आपके द्वारा दिया गया सहयोग मेरे जीवन के लिए बहुत उपयोगी रहा है और मैं आपके और कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
सादर धन्यवाद,
विजय गांगुली
असिस्टेंट मैनेजर
फ़ोन नंबर: 6345xxxx76
हस्ताक्षर
People also See
- टीसी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
- Application For Bank Manager in Hindi
- Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi
- एडवांस सैलेरी के लिए कंपनी को आवेदन पत्र
- Bhai ki Shadi ke liye letter in hindi
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “कंपनी में रिजाइन लेटर इन हिंदी job resign letter hindi me kaise likhe”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर