थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे thana me application kaise likhe

thana me application kaise likhe

thana me application kaise likhe : दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग का विषय है थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे thana me application kaise likhe क्या आपके पास कोई शिकायत है जैसे चोरी की शिकायत, मारपीट की शिकायत, खोए हुए दस्तावेजों की शिकायत आदि की एप्लीकेशन लिख सकते है

पुलिस या थाना प्रभारी शिकायत को आवेदन police ko application kaise likhe SAMPLE FORMAT

सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
[थाने का पता]

विषय :- [ अपना कारण लिखे ]

महोदय/महोदया,

मैं [अपना नाम लिखे ] निवासी [अपना पता लिखे ] आपको ठाणे में यह शिकायत दर्ज कराना चाहता/चाहती हूं कि
[यहाँ पर अपनी शिकायत का मुद्दा विस्तार में लिखे ]
उपरोक्त घटना के संबंध में मैं आपसे अनुरोध करता/करती हूं कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
आपकी शीघ्र कार्रवाई के लिए आभारी रहूंगा/रहूंगी।

भवदीय,
दिनांक: (तारीख लिखे )
आपका विश्वासी
[आपका नाम]
[अपना संपर्क नंबर]
[अपना हस्ताक्षर]


पुलिस या थाना प्रभारी को मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र

सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
मयूर विहार फेज -1
पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली

विषय :- मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन यह है मेरा नाम विवेक कुमार है में नॉएडा सेक्-62 का रहने वाला हूँ और में मयूर विहार फेज-1 में काम करता हूँ में इस पत्र के द्वारा आपके पुलिस थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराना चाहता की कल ,

28-08-2024 शाम जब में ऑफिस से मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहा था तब कुछ बाइक सवार लोगो ने मेरा मोबाइल छीन लिया और बाइक लेकर भाग गए और में कुछ न कर सका उसमे मेरा बहुत जरुरी डाटा था बैंक की सभी जानकारी थी और मेरी नौकरी का भी बहुत काम मेरे फ़ोन से होता था।
जिसकी वजह से मुझे बहुत दिक्कत हो रही है अतः आपसे निवेदन है की मेरी इस पत्र का संज्ञान लेकर मेरा फ़ोन ढूंढने की कृपा करे और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भवदीय,
दिनांक: 29-08-2024
आपका विश्वासी
विवेक कुमार
Mobile : 9012345678


थाना प्रभारी को मारपीट के सम्बन्ध में एप्लीकेशन

सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
गोकुल पूरी
पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली

विषय :- मारपीट के सम्बन्ध में एप्लीकेशन

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन यह है मेरा नाम अज्जू कुमार है में गोकुल पूरी की दया बस्ती का रहने वाला हूँ मेरे पड़ोस में एक अंकल रहते है जिनका नाम फ़िरोज़ खान है वह आये दिन शराब पीकर आते है और दंगा करते है और शोर मचाते है कल शाम जब में ऑफिस से घर जा रहा था तब यह अंकल बहुत जोर जोर से चिल्ला रहे थे और फिर से वही हरकत कर रहे थे,

में साइड से निकला तो उन्होंने मुझको गाली देनी शुरू कर दी और मेरे से मारपीट शुरू कर दी जब मैंने अपना बचाव करना चाहा तो उनके बेटे वहा आ गए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी, मेरे हाथ और पेरो में बहुत चोट आयी जिसकी वजह से मुझे बहुत दिक्कत हो रही है और ऑफिस भी नहीं जा पाया अतः आपसे निवेदन है की मेरी इस पत्र का संज्ञान लेकर उन अंकल तथा उनके बेटो पर उचित कार्रवाई की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भवदीय,
दिनांक: 29-08-2024
आपका विश्वासी
अज्जू कुमार
Mobile : 9912345678


People also See

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment