चंद्रयान-3 मिशन के बाद अब इसरो सूर्य पर मिशन शुरू करेगा। जिसका नाम Aditya L1 है.
Aditya l1 Mission in Hindi
इसरो द्वारा एक सूर्य मिशन है लांच होने वाला है जिसका नाम Aditya L1 आदित्य रखा गया है जिसको हिंदी में सूर्य भी कहते है।
What is Aditya l1 Mission
Aditya L1 को 2 सितंबर 2023 सुबह के ११:५० मिनट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा।
Aditya l1 launch date time
Aditya L1 मिशन पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर (930,000 मील) की दूरी पर स्थित होगा और इसमें एक कोरोनोग्राफ, एक स्पेक्ट्रोमीटर और एक मैग्नेटोमीटर शामिल होगा।
Aditya L1 Mission in Hindi
Aditya L-1 सूर्य के अट्मॉस्फेरे के अन्य पहलुओं, जैसे इसकी डायनामिक्स, कम्पोजीशन (संरचना ) और मैग्नेटिक फील्ड चुंबकीय क्षेत्र का भी अध्ययन करेगा।
Aditya l1 Mission
इसरो का कहना है कि आदित्य एल-1 के 5 साल तक चलने की उम्मीद है।
Aditya L-1 Mission
Aditya L-1 मिशन की कुल लागत लगभग ₹5.5 बिलियन (US$70 मिलियन) होने का अनुमान है।
Aditya l1 budget
आदित्य एल-1 भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह सूर्य के बारे में हमारी समझ को बेहतर बनाने में मदद करेगा। अगर Aditya L-1 सफल रहा तो भारत ऐसा करने वाला तीसरा देश बन जाएगा।
ISRO SUN MISSION
Pslv-57 Aditya l-1 Launching live video
you can watch PSLV-57 Aditya L-1 Launching live video on isro official youtube channel click on link below
इसरो की बहुत बड़ी कामयाबी भारत ने अपना पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।