अपने EPFO खाते में नॉमिनी ऐड करे।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाताधारकों से नॉमिनी की जानकारी को अपने पीएफ खाते से जोड़ने का आग्रह किया है।

जाने क्या है ?

क्या है पीएफ में इ-नॉमिनेशन। पीएफ में इ-नॉमिनेशन क्यों है जरुरी ? पीएफ में इ-नॉमिनेशन क्या फायदे है ? ई-नॉमिनेशन के नियम ई-नॉमिनेशन के लिए जरुरी दस्तावेज ईपीएफ नॉमिनी ऐड कैसे करे ?

क्या है पीएफ में इ-नॉमिनेशन ?

अपने पीएफ के खाते में नॉमिनी को ऑनलाइन ऐड करने की प्रक्रिया को इ नॉमिनेशन कहते है। 

पीएफ में इ-नॉमिनेशन क्यों है जरुरी ?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बैंकों, बीमा पॉलिसियों, बॉन्ड जैसे संगठनों जैसे पीएफ में नॉमिनी रखने का नियम बना दिया है, ताकि पीएफ खाताधारक यह घोषित कर सके कि पीएफ खाताधारक के बाद उसके पीएफ के पैसे का दावा कौन कर सकता है।

पीएफ में इ-नॉमिनेशन क्या फायदे है ?

पीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद भविष्य निधि, पेंशन और बीमा लाभ का क्लेम बड़ी आसानी से किया जा सकता है।

ई-नॉमिनेशन के नियम

PF खाताधारक का UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए। PF अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर भी एक्टिवेट होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर भी आपके आधार से लिंक और सत्यापित होना चाहिए

ई-नॉमिनेशन के नियम

PF खाताधारक फोटो ईपीएफ पोर्टल पर उसके ऑनलाइन प्रोफाइल में उपलब्ध होना चाहिए। आपका पूरा विवरण आपके पीएफ खाते में मौजूद होना चाहिए जैसे पैन नंबर, आधार नंबर, ज्वाइनिंग विवरण आदि। अगर कुछ अपडेट नहीं है तो कृपया इसे अपडेट करें

ई-नॉमिनेशन के लिए जरुरी दस्तावेज

नॉमिनी का आधार कार्ड नॉमिनी व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो नॉमिनी व्यक्ति का बैंक विवरण जैसे खाता संख्या, IFSC कोड

किसे बना सकते है पीएफ में नॉमिनी ?

नॉमिनी कोई परिवार का सदस्य होने चाहिए। शादी के बाद पति या पत्नी को नामांकित करना है। परिवार का कोई सदस्य न होने पर ही बाहर के व्यक्ति को नामांकित कर सकते है।

ईपीएफ नॉमिनी ऐड कैसे करे ?

ईपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट या यूएन पोर्टल पर विजिट करे अपने यूएन आईडी पासवर्ड से LOGIN करे।

MANAGE>>E-NOMINATION>>FAMILY   DECLARATION

दिया गया पाथ फॉलो करे। 

ज्यादा जानकारी के लिए हमारा पूरा ब्लॉग पढ़े। 

EPFO खाते में नॉमिनी कैसे ऐड करें

More stories