आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 03 2023 है नहीं तो कैंसिल हो सकता है आपका पैन कार्ड

Pan Aadhaar Link

Pan Aadhaar Link

आयकर विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि आधार को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 कर दी गई है लेकिन लिंक कराने के लिए आपको लेट फीस देनी होगी.

Pan Aadhaar Link Last Date 31 March 2023

Late Fee Details

वैसे आधार को पैन से लिंक की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी जिसको बाद में बढ़ाकर लेट फीस के साथ 31 मार्च 2023 कर दिया। लेकिन आपको लेट फी १००० रूपये देने होंगे। 

Late Fee Details

31 मार्च 2022: कोई विलंब शुल्क नहीं  01 अप्रैल 2022 : 500/- रूपये  30 मार्च 2023 तक। : 1000/- रूपये 

Pan Aadhaar Link नहीं कराया तो क्या होगा ?

आपका पैन कार्ड रद्द किया जा सकता है या समय-समय पर जुर्माना की राशि बढ़ाई जा सकती है। रद्द  किये पैन कार्ड को इस्तेमाल करने पर ज्यादा जुर्माना लग सकता है।

अब क्या करे ?

आप आज ही अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं और वह भी आसानी से अधिक जुर्माने से बच सकते हैं।

SMS के जरिए आधार को पैन कार्ड से लिंक करें

SMS के जरिए आधार को पैन कार्ड से लिंक करना है बड़ा आसान बस कुछ स्टेप्स फॉलो करे।

SMS के जरिए आधार को पैन कार्ड से लिंक करें

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “UIDPAN <आधार नंबर> <पैन कार्ड नंबर>” मैसेज टाइप करें और इसे 567678 या 56161 पर भेजें।

ऑफिसियल वेबसाइट से भी कर सकते है जिसके आपको हमारा ब्लॉग पड़ना होगा लिंक निचे दिया है।

ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए आधार को पैन कार्ड से लिंक करें

हमारी वेब स्टोरी देखने के लिए धन्यवाद आप हमारी वेबसाइट भी विजिट करे।

ऐसे ही और ब्लॉग देखने के लिए क्लिक करे