Punjab free electricity Scheme

पंजाब फ्री बिजली योजना की घोषणा 1 जुलाई 2022 से लागु होने वाली है जाने पूरी जानकारी इस योजना के बारे में।

आम आदमीं पार्टी ने पूरा किया चुनाव से पहले का वादा दिया पंजाब में दी फ्री बिजली बिल योजना की सौगात।  

Free Electricity in Punjab

Free Electricity in Punjab

क्या है पंजाब फ्री बिजली बिल योजना ?

पंजाब में हर घर प्रति महीने 300 यूनिट बिजली के बिल में माफ़ी

बिजली के बिल के 600 यूनिट फ्री ( प्रतिमाह 300 यूनिट फ्री की दर से )

फ्री बिजली योजना पंजाब का उद्देशय।

– देश में सबसे सस्ती बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य।

– आने वाले 2 से 3 सालों में पंजाब के हर गांव और हर कस्बे को 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

क्या है पंजाब फ्री बिजली बिल योजना ?

दिल्ली की तर्ज पर पंजाब भी अपने बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देगा।

पंजाब बकाया बिजली बिल माफ़।

बिजली उपभोक्ता जिनके बिल बकाया हैं, उनका 31 दिसंबर 2021 तक का पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा।

क्या है पंजाब फ्री बिजली बिल योजना ?

– एससी, बीसी, बीपीएल और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की पहले से ही 200 का लाभ मिल रहा है वह भी इस योजना के आने से 300 यूनिट की फ्री बिजली का लाभ उठा सकते है , अगर दो महीने में 600 से ज्यादा आते हैं तो उन्हें केवल 600 यूनिट के आलावा जितनी यूनिट अधिक है केवल उसका का ही भुगतान करना होगा.

पंजाब फ्री बिजली बिल योजना के पात्र।

पंजाब का बिजली कनेक्शन होना चाहिए।

दो महीने में 600 यूनिट से ऊपर न जाएं।

Thanks for visit

For more please click the link blow

Click Here