New Checkbook के लिए application कैसे लिखे नयी checkbook ke liye application कैसे लिखे।

दोस्तों आज के हमारे ब्लॉग का विषय है “New Checkbook के लिए application कैसे लिखे ”। जैसा की हम जानते है चेक हमारे बैंक द्वारा दी जाने वाली चेक बुक होती है जिसका इस्तेमाल कर हम पैसो का लें दें करते है। अगर आपको भी नयी चेकबुक की जरुरत है तोह इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप नयी checkbook ke liye application कैसे लिखे।

checkbook ke liye application

New Checkbook के लिए application-checkbook ke liye application in Hindi

चेक बुक एप्लीकेशन


सेवा में,
शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
राजीव चौक शाखा
दिल्ली

दिनांक: 15 जनवरी, 2025

विषय: नई चेकबुक के लिए एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मनमोहन सिंह है मेरा आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया राजीव चौक शाखा दिल्ली में बचत खाता है और मेरा अकाउंट नंबर संख्या 9230xxxxxxxxxxxx5444 है, में इस पत्र द्वारा आपको यहाँ सूचित करना चाहता हु की मेरी चेकबुक समाप्त हो गयी है जिसके कारन मुझे पैसो के लें दें करने में काफी कठनाई हो रही है चुकी में एक छोटा सा बिज़नेस चलाता हु इसिलए मेरा ज्यादातर काम चेक से पड़ता है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे एक नयी चेक बुक देने की कृपा करे जिससे में अपने बिज़नेस को सही तरीके से चला सकू जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
मनमोहन सिंह
खाता संख्या: 9230xxxxxxxxxxxx5444
मोबाइल नंबर: 9911xxxx34


checkbook ke liye application

चेक बुक खो जाने पर एप्लीकेशन

सेवा में,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
महालक्ष्मी शाखा
मुंबई

दिनांक: 15 जनवरी, 2025

विषय: चेक बुक खो जाने पर एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम जितेन्द्र कुमार है मेरा आपके बैंक पंजाब नेशनल बैंक महालक्ष्मी शाखा मुंबई में बचत खाता है और मेरा अकाउंट नंबर संख्या 8730xxxxxxxxxxxx3214 है, में इस पत्र द्वारा आपको यहाँ सूचित करना चाहता हु की पिछले हफ्ते में किसी काम से बैंक आया था और बैंक से घर आते समय मेरी चेकबुक कहीं खो गयी है जो मुझे मिल नहीं रही और मुझे अपनी चेक बुक की बहुत आवयश्कता है.

अतः में आपसे इस पत्र दवरा अनुरोध करता हूँ कि और मेरी खोयी हुई चेकबुक को निष्क्रिय कर दे जिससे कोई उस चेक का दुरूपयोग न कर पाए मुझे जल्द से जल्द एक नयी चेक बुक देने की कृपा करे जिससे में अपने बैंकिंग सुविधाएं सही से उठा सकू और जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
जितेन्द्र कुमार
खाता संख्या: 8730xxxxxxxxxxxx3214
मोबाइल नंबर: 9212xxxx12


Application for cheque book issue

To,
Branch Manager
State bank of india
Karol Bagh, New Delhi

Date: January 10, 2025

Subject: Application for cheque book issue

Dear Sir / Madam,

It is a humble request that my name is Tom Jacob who has a savings account in Mahalaxmi branch of your bank whose account number is 1322xxxxxxxxxxxx5444,

I would like to inform you through this letter that my check book has been exhausted due to which I am facing a lot of difficulty in transferring money. I run a small business, hence most of my work is done through cheques.

Therefore, you are requested to please give me a new check book so that I can run my business properly, for which I will always be grateful to you.

Thank you,
Yours faithfully,
Tom Jacob
Account number: 9230xxxxxxxxxxxxxxx
Mobile Number: 9911xxxx34


People also See

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में All Bank Application in Hindi”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment