बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन Application for bank statement in hindi

आज के हमारे ब्लॉग का विषय है “बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन Application for bank statement in hindi” जी बहुत बार ऐसा होता है आपको अपनी बैंक की स्टेटमेंट चाहिए जिसके लिए आपको बैंक में एप्लीकेशन देनी होती है तो यह ब्लॉग पढ़कर आप यह कार्य बड़ी आसानी से लिख सकते है।

बैंक स्टेटमेंट की मदद से आप अपने खर्चों और आय पर नज़र रख सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके खाते से कोई फ्रॉड लेनदेन तो नहीं हुआ है। टैक्स दाखिल करते समय भी बैंक स्टेटमेंट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए भी बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत होती है।

application for bank statement in hindi

बैंक स्टेटमेंट क्या होता है ?

बैंक स्टेटमेंट आपके बैंक खाते का एक स्टेटमेंट होता है जिसमें आपके द्वारा आपके बैंक से निकाले गए पैसे, आपके बैंक में जमा किए गए पैसे और आपके बैंक के ज़रिए किए गए सभी लेन-देन (जैसे ATM से पैसे निकालना, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान) का पूरा रिकॉर्ड होता है। बैंक स्टेटमेंट में आपके बैंक का पूरा विवरण भी रहता है, आप बैंक स्टेटमेंट अपनी नेट बैंकिंग से भी ले सकते है, या मोबाइल से ऐप्स से भी निकल सकते या आप बैंक की शाखा जाकर बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन बैंक शाखा प्रबंधक से स्टेटमेंट के लिए अनुरोध कर सकते है।

Format for Application for Bank Statement in Hindi बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
[आपके बैंक का नाम ]
[ शाखा का नाम]
[शाखा का पता]

विषय: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन

माननीय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम [aapka नाम] हैं मेरा आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक हूं। मेरा खाता नंबर [आपका खाता नंबर] है, जो आपकी पहाड़गंज शाखा में स्थित है। मे इस पत्र लिख कर आपसे अनुरोध करना चाहता हुँ की मुझे अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट (तारीख का विवरण दें, जैसे: पिछले 6 महीनों का) की जरूरत है । यह स्टेटमेंट मेरे व्यक्तिगत/आधिकारिक उपयोग हेतु आवश्यक है।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा बैंक स्टेटमेंट शीघ्र प्रदान करें। यदि किसी प्रकार के दस्तावेज़ की आवश्यकता हो तो कृपया मुझे सूचित करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
[आपका नाम]
मोबाइल नंबर: [ आपका मोबाइल नंबर लिखें]
दिनांक: [ तारीख लिखें]

Format for application for bank statement in hindi बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आवेदन:


सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
पदम सिंह रोड
नयी दिल्ली

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन।

माननीय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अभय सिंह हैं मेरा आपके बैंक का एक नियमित खाताधारक हूं। मेरा खाता नंबर . 47*********98 है, जो आपकी पदम सिंह रोड करोल बाग शाखा में स्थित है। मे इस पत्र लिख कर आपसे अनुरोध करना चाहता हुँ की मुझे अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट। 01 अक्तूबर 2024 से 31 December तक की जरूरत है । यह बैंक स्टेटमेंट  मुझे मेरे पर्सनल इस्तेमाल के लिए चाहिए.

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा बैंक स्टेटमेंट शीघ्र प्रदान करें। यदि किसी प्रकार के दस्तावेज़ की आवश्यकता हो तो कृपया मुझे सूचित करें।


धन्यवाद।
भवदीय,
नाम: अभय सिंह
मोबाइल नंबर: 9821xxxx23
दिनांक: 13/01/2025


बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन bank of baroda statement application in hindi

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
सीतामनी रेलवे स्टेशन के पास
कोरबा छत्तीसगढ़

विषय: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट एप्लीकेशन

माननीय महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अतुल कुमार है और मैं आपके बैंक का नियमित खाताधारक हूं। मेरा खाता क्रमांक 56*********1198 है, जो कि सीतामणी रेलवे स्टेशन के पास आपकी कोरबा छत्तीसगढ़ शाखा में स्थित है। मैं आपको यह पत्र लिखकर निवेदन करना चाहता हूं कि मैं बैंक से लोन लेना चाहता हूं जिसके लिए मुझे अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट चाहिए, अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे मेरे खाते का 01 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर तक का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करें।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा बैंक स्टेटमेंट शीघ्र प्रदान करें। यदि किसी प्रकार के दस्तावेज़ की आवश्यकता हो तो कृपया मुझे सूचित करें।


धन्यवाद।
भवदीय,
नाम: अतुल कुमार
मोबाइल नंबर: 9821XXXX87
दिनांक: 10/01/2025


Bank Account statement request letter

To,
Branch Manager,
State Bank of India
Paharganj
New Delhi

Subject: Bank Account Statement Request Letter

Respected Sir/Madam,

It is humbly requested that my name is Jinu Thomas. I am an account holder of your bank. My account number is 761232, which is located in your Paharganj branch. I would like to write this letter to you and request that I need my bank account details from 01 October 2024 to 31 December. I need this bank statement for my personal use.

So you are requested to please provide my bank statement soon. If any kind of document is required, please inform me.

Thanks & Regards,

Name: Jinu Thomas
Mobile Number: 6321xxxx32
Date: 13/01/2025


People also See

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन application for bank statement in hindi”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment