UP BIJLI BILL CHECK | UP BIJLI BILL PAY | UPPCL ONLINE BILL STATUS | UP BIJLI BILL KAISE DEKHE | Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online | Uttar Pradesh Online Bijli Bill Kaise Check Kare | UPPCL online bill payment
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखना चाहते हैं और उसका भुगतान भी ऑनलाइन करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके काम आएगा।

Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online : इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताएँगे की किस आसान तरीके से आप अपना UP बिजली बिल चेक कर सकते है और इसकी भुगतान भी आप ऑनलाइन कर पाएंगे।
आर्टिकल | ऑनलाइन यूपी बिजली बिल चेक करे।(Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online) |
उद्देश्य | समय की बचत घर बैठे चेक करे बिजली बिल |
विभाग | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड |
आधिकारिक वेबसाइट | uppcl.mpower.in |
UPPCL HELPLINE NUMBER | 1912 |
आज के समय में ऑनलाइन का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है ऑनलाइन की वजह से हमारा समय बचता है और बिना वजह के सरकारी दफ्तरों के चककरो से भी छुटकारा मिलता है।
ऑनलाइन कार्य करने से डिजिटल भारत को भी सपोर्ट मिलता है और डिजटल हर क्षेत्र में आ चूका है खाना मांगने से लेकर बिजली बिल जमा करने, यात्रा करने से लेकर मोबाइल खरीदने या रिचार्ज हर जगह ऑनलाइन आपका समय ही बचाता है।
इसलिए कुछ ऐसे काम है जिसके लिए आपको ऑफिस जाने के जरुरत नहीं है उनमे से एक काम है बिजली का बिल , बिजली का बिल भरने के लिए आपको बिजली दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है आप हमारा यह आर्टिकल पढ़िए और खुद ही UP BIJLI BILL CHECK | UP BIJLI BILL PAY | UPPCL ONLINE BILL STATUS | UP BIJLI BILL KAISE DEKHE Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online इनकी जानकारी लीजिये।
यूपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आवयशक
- बिजली बिल का अकाउंट नंबर।
- मोबाइल या लैपटॉप से देख सकते है।
- इंटरनेट की सुविधा।
- यदि भुगतान करना है तो भुगतान के लिए भुगतान का तरीका ( Credit card, UPI , QR code etc,.)
उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? How To Check UP Electricity Bill Online
Step#1. आपको सबसे पहले UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm पर जाना होगा।
Step#2. यहाँ आपको बिल भुगतान/बिल देखे पर विकल्प पर क्लिक करना है।

Step#3. यहां आपको अपना 12 अंकों का बिजली बिल खाता संख्या दर्ज करना है, उसके बाद बॉक्स में दी गई छवि की संख्या दर्ज करें, उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

Step#4. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके UPPCL ONLINE BILL STATUS दिखेगा जिसका मतलब आपके वर्तमान बिजली का बिल और उसकी आखिरी देय तारीख आप यहाँ VIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके आपके बिल की फुल डिटेल्स देख सकते है।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान | UPPCL online bill payment
Step#5. एक बार जब आप बिजली का बिल देख लेते हैं तो उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं जिसके लिए आपको पाय नाउ पर क्लिक करना है।
Step#6. एक स्क्रीन खुलेगी जिमसे ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन दिए हुए होंगे आप अपनी सुविधा अनुसार इसे चुन सकते है जैसे क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , क्यूआर कोड या उपि से भुगतान कर सकते है जिसके लिए आपको चुने गए विकल्प की डिटेल्स डालनी है और मेक पेमेंट पर क्लिक करना है।

Step#7. मेक पेमेंट करने के बाद आपको पास वेरीफाई के लिए ओटीपी आएगा उससे वेरीफाई करे और आपकी UPPCL online bill payment की प्रक्रिया यहाँ पूरी होती है |
Note: बिल के भुगतान के बाद आपको बिल भुगतान की रसीद मिल जाएगी, जिससे आप प्रिंट कर सकते हैं और ट्रांसक्शन की सुचना के लिए अपने पास रख सकते है।
UPPCL क्या है ?
UPPCL जिसकी फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड है, जो उत्तर प्रदेश की एक विद्युत पारेषण और वितरण कंपनी है जिसका मुख्यालय लखनऊ में है और इसकी स्थापना 1999 में हुई थी।
उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है क्षेत्रफल और जनसँख्या के मामले में इसलिए सुचारु रूप से बिजली का वितरण हो इसलिए UPPCL के अंतर्गत विभिन्न जोन के अनुसार निम्नलिखित बिजली बोर्ड बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली का वितरण किया जाता है।
- DVVNL( दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड )आगरा जोन डिस्कॉम
- MVVNL ( मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ) लखनऊ जोन डिस्कॉम –
- PVVNL ( पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड )मेरठ जोन डिस्कॉम –
- PUVVNL ( पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ) प्रयागराज, वाराणसी जोन डिस्कॉम
- KESCO (कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी ) कानपुर सिटी डिस्कॉम –
- LESA ( लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन ) लखनऊ सिटी डिस्कॉम –
- UPPTCL ( उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी –
डिस्कॉम का नाम और कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर
Discom Name | Customer Care Toll Free Number |
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड | 18001800440 |
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड | 18001803002 |
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड | 18001803023 |
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड | 18001805025 |
FAQ Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online
1.UPPCL क्या है ?
UPPCL जिसकी फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड है, जो उत्तर प्रदेश की एक विद्युत पारेषण और वितरण कंपनी है जिसका मुख्यालय लखनऊ में है और इसकी स्थापना 1999 में हुई थी।
2.यूपी में नए बिजली के कनेक्शन लिए क्या करे ?
यूपी में नए बिजली के कनेक्शन लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और झटपट योजना का लाभ उठा सकते है।
3.UPPCL की झटपट योजना क्या है?
झटपट कनेक्शन पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे ऑनलाइन बिजली के कन्सेशन के आवेदन के लिए UPPCL की वेबसाइट में बनाया गया है।
4.यूपी बिजली शिकायत नंबर
शिकायत के लिए आप 1912 और 9450963851इनका कंट्रोल रूम नंबर है
5.डिस्कॉम क्या है ?
यह शब्द “डिस्कॉम” दो शब्दों से मिलकर बना है पहला डिस्ट्रीब्यूशन दूसरा कंपनी यानी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी हिंदी में इसका अर्थ होता है वितरण कंपनी जो बाटने के लिए बनाई जाती है इस लेख में डिस्कॉम विद्युत वितरण के लिए बताया जा रहा है।
यह भी जाने : उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें
7 thoughts on “उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखे | UP Bijli Bill Check 2022 | UPPCL ONLINE BILL STATUS | Uttar Pradesh Bijli Bill Check Online and UPPCL online bill payment”