Bijli Bill Check Punjab | पंजाब बिजली बिल चेक करें? | पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? | PSPCL BILL PAYMENT | PSPCL Bill History | PSPCL Bill Download | पंजाब का बिजली गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है | punjab bijli bill check

अगर आप पंजाब राज्य के निवासी हैं और अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखने के साथ-साथ उसका भुगतान भी करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके काम आ सकता है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप अपना बिजली बिल कैसे चेक करें वो भी ऑनलाइन घर बैठे बैठे।
पंजाब में बिजली कंपनी PSPCL ( पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ) है जिसका काम पंजाब राज्य की बिजली बनाना और बिजली वितरण का है ।
आर्टिकल | Punjab bijli bill check-ऑनलाइन पंजाब बिजली बिल चेक करे। |
उद्देश्य | समय की बचत घर बैठे चेक करे बिजली बिल |
विभाग | पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड |
आधिकारिक वेबसाइट | pspcl.in/ |
UPPCL HELPLINE NUMBER | 1010 |
बिजली बिल पंजाब ऑनलाइन चेक करने के लिए आवयशक
- बिजली बिल खाता संख्या।
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट की सुविधा।
- यदि भुगतान करना है तो भुगतान के लिए भुगतान का तरीका ( Credit card, UPI , QR code etc,.)
बिजली बिल पंजाब ऑनलाइन चेक कैसे करें? How To Check Punjab Electricity Bill Online
Step 1. सबसे पहले आप पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://pspcl.in/
Step 2. निचे इमेज की तरह दिए गए ” insta bill payment ” पर क्लिक करे।

Step 3. अब ” Pay Your Bill ” पर क्लिक करे।

Step 4 अब आपको अपना बिजली बिल पंजाब का अकाउंट नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 5 सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका बिजली का बिल ओपन हो जाएगा।

पंजाब बिजली बिल हिस्ट्री (PSPCL Bill History )
Step 1. PSPCL Bill History चेक करने के लिए दिए हुए मेनू में “Bill History “को चुने |

Step 2. अपना अकाउंट नंबर डाले और जिस साल की आपको PSPCL Bill हिस्ट्री चेक करनी है उसको सेलेक्ट करे और शो बिल हिस्ट्री पर क्लिक करे।

Step 3. आपके द्वारा चुने गए वर्ष के बिल आपको दिखाई देंगे, जिसमें आप उस पर क्लिक करें जिसे आप देखना चाहते हैं।

पंजाब बिजली बिल डाउनलोड(PSPCL Bill Download)
Step#1. पंजाब बिजली बिल डाउनलोड (PSPCL Bill Download ) के लिए अकाउंट नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।

Step#2. निचे दिए ऑप्शन में व्यू कम्पलीट बिल पर क्लिक करे।

Step#3. व्यू कम्पलीट बिल पर क्लिक करने के बाद आपको आपका बिल स्क्रीन पर पो-उप होगा उसे डाउनलोड कर सकते है या आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।

पंजाब बिजली बिल पेमेंट। PSPCL BILL PAYMENT punjab bijli bill pay
Step#1. PSPCL BILL PAYMENT के लिए आकउंट नंबर डालकर “PAY BILL” पर क्लिक करे |

Step#2. अपनी डिटेल डालकर आप बड़ी ही आसानी से इसकी पेमेंट कर सकते है।

Step#3.पेमेंट होने के बाद एक PSPCL BILL PAYMENT रिसीप्ट आएगी उसको डाउनलोड कर सकते है।
पंजाब का बिजली बिल गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है?
गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान करना बहुत आसान है, बस कुछ ही चरणों में आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल पे ऐप खोले
Step 2. यहां आपको Pay bills के Option को Select करना है और अब Electricity को Select करना है।


Step 3. अब आपके सामने स्क्रीन में अलग-अलग राज्य की बिजली कंपनी का नाम प्रदर्शित होगा, जिसमें से आपको अपने शहर की बिजली कंपनी का नाम चुनना होगा।

Step 4. अब यहां आपको अपना बिजली खाता संख्या और अपना नाम दर्ज करना होगा और ” Link Account ” पर क्लिक करना होगा।

Step 5. अब आपका बिजली बिल गूगल पे अकाउंट में ऐड हो गया है इसलिए आप दुबारा “Pay bills” पर क्लिक करे।
Step 6. Electricity चुनें और अपना बिजली वितरण कंपनी चुनें जिसे आपने जोड़ा है।
Step 7. अब आपके सामने आपकी बिलिंग अमाउंट आ जाएगी जिसे आप पूरा भर सकते हैं या जितना भरना चाहें उतना भर सकते हैं।
Step 8. बिल भरने के लिए आपको पे बिल पर क्लिक करना है और फिर अपना युपिआई पिन डालकर पेमेंट कंफर्म करनी है इस प्रकार गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे।
Related searches
यह भी देखे :
- Punjab Free Bijli Bill Yojana
- Punjab Naya Bijli Connection
- UP Bijli Bill Check
- Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein | Bijli bill check 2022
FAQ Punjab Bijli Bill
पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करे (punjab bijli bill check) ?
पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए आपको पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपना बिजली कनेक्शन अकाउंट नंबर डालकर चेक करे।
पंजाब में कौन सी बिजली कंपनी बिजली वितरित करती है ?
पंजाब में PSPCL ( पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ) बिजली वितरित करने का कार्य करती है।
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग ( Punjab bijli bill kaise check kare )पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“
Thanks sir, Good information
welcome Avinash tiwari ji
Thanks for sharing this article regarding Parking spaces on campus, it was quite insightful.
Hoping to see more articles. Meanwhile refer
पंजाब लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता हैं?
thanks Ms.Nisha,
My article content is about Bijli Bill Check Punjab and पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें,
but thanks for visiting