Aadhar card se kitne sim chalu Hai : क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर यानी सिम कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है तो इस ब्लॉग के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप कितनी आसानी से अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने आधार नंबर पर इस्तेमाल हो रहे सिम कार्ड/मोबाइल नंबर की स्थिति जान पाएंगे।

आजकल देश और दुनिया सभी डिजिटल होते जा जा रही है, जिन कार्यो में समय लगता था वह कार्य केवल मोबाइल के द्वारा बहुत ही आसानी से काम समय में हो रहा है जिससे हम तकनीकी मामलों में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन साथ ही तकनिकी का इस्तेमाल धोखाधड़ी और फ्रॉड के केस भी बहुत बढ़ गए है जिसका नुकसान भी है।
ब्लॉग | पता लगाए की आपके आधार पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे है। |
पोर्टल का नाम : | TAF-COP Portal |
किस प्रकार | ऑनलाइन |
विभाग | दूरसंचार विभाग भारत |
आधिकारिक वेबसाइट | tafcop.dgtelecom.gov.in |
TAF-COP Portal क्या है ?
भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है जिसका नाम है TAF-COP Portal (The Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection ) जिसको हम हिंदी में धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए दूरसंचार विश्लेषण पोर्टल भी बोल सकते है।
इस पोर्टल का मकसद यह बताना है कि उपभोक्ता के नाम से कितने नंबर/सिम कार्ड चल रहे हैं, जिसकी जानकारी आम लोगों को मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन इस पोर्टल के जरिए आप यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि आपके आधार नंबर पर किसी ने सिम कार्ड लिया है या नहीं।
दरअसल यह पोर्टल आपके मोबाइल नंबर में जो आधार दर्ज होता है उसी आधार नंबर पर दूसरे जुड़े मोबाइल नंबर/ सिम कार्ड नंबर की जानकारी देता है।
आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे चेक करे।
Step#1.सबसे पहले आप TAF-COP Portal की ऑफिसियल वेबसाइट ( tafcop.dgtelecom.gov.in ) पर जाए।
Step#2. अब आपको निचे दिए इमेज की तरह पेज ओपन होगा जहाँ आपको पहले मोबाइल नंबर डालना है फिर Request OTP पर क्लिक करना है।

Step#3.अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको निचे दिए हुए पेज की तरह एक पेज खुलेगा जिसमे आपको ओटीपी डालना है और Validate पर क्लिक करना है।

Step#4.आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके आधार पर चल रहे मोबाइल सिम कार्ड नंबर दिखाई देगा। यदि आपको कोई संदिग्ध नंबर दिखाई देता है या कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है जो आपके नाम पर नहीं है, तो आप पहले नंबरों का चयन करके और फिर “रिपोर्ट” बटन पर क्लिक करके शिकायत की रिपोर्ट कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
FAQ : Aadhar card se kitne sim chalu Hai
एक आधार पर कितने सिम ले सकते है ?
आप एक आधार पर 9 सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं लेकिन 1 ऑपरेटर केवल अधिकतम 6 सिम कार्ड का उपयोग कर सकता है।
ALSO SEE :
- Paytm Free Cibil Score Check Online
- UAN Number Activate Kaise Kare
- इंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाये।
- पीएफ बैलेंस चेक करे।
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
THANKS FOR THE ARTICLE
thanks prakash ji
good