इंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाये। Instant E Pan Card Kaise Banaye | मात्र 5 मिनट में बनाये ई-पैन कार्ड | Download e Pan

Instant E Pan Card Kaise Banaye | इंस्टेंट ई-पैन कार्ड क्या होता है | इंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाये | Instant PAN card | ई पैन कार्ड कैसे बनाये | apply e pan card | instant e pan card apply hindi | 5 मिनट में पैन कार्ड बनाएं | Instant E Pan Card Banaye | instant pan card download | download e pan | instant e pan card apply with aadhaar | e pan card apply online | pan card kaisa hota hai

इंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाये : दोस्तों आज हम आपको इंस्टेंट ई-पैन कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि पैन कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जैसे कि आप बैंक की बात करते हैं, किसी भी प्रकार के लोन जैसे होम लोन, कार लोन और भी बहुत कुछ।

किसी भी प्रकार के पैसे के लेन-देन के लिए सबसे पहला दस्तावेज जो मांगा जाता है वह है पैन कार्ड, इसलिए यदि आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनाया है या आप पैन कार्ड बनाना चाहते हैं, तो आप हमारा ब्लॉग अवश्य पढ़ें, इस ब्लॉग में हम आपको इंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाएं,apply e pan card इसके बारे में बताएंगे, जिससे आप 5 से 10 मिनट में अपना इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कार्ड बना सकते हैं।

Instant E Pan Card Kaise Banaye
ब्लॉगइंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाये ( मात्र 5 मिनट में बनाये। )
आवेदकभारत के नागरिक
सुविधा की शुरुआत12 फरवरी 2020
आवेदन किस प्रकारऑनलाइन
विभागआयकर विभाग, भारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/iec/foportal
हेल्पलाइन नंबर18001801961/ 1961

Table of Contents

इंस्टेंट ई-पैन कार्ड क्या होता है ?

भारत के आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए इसके नए पैन धारकों के लिए यह सुविधा आयोजित की गई है, जिसमें आप बहुत ही कम समय में पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल मुफ्त। कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इंस्टेंट ई-पैन कार्ड बहुत ही जल्दी और आसानी से बन जाने वाला पैन कार्ड है, जो आप बिना किसी शुल्क के बना सकते है, इसे बिना किसी फॉर्म को भरे बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है और जिसके लिए आपको कही भी अपने दस्तावेजों को अपलोड या स्कैन करके सबमिट करने की जरुरत नहीं है।

बस आप अपना आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल द्वारा अप्लाई कर सकते है और तुरंत ही आपको आपका पैन नंबर आवंटित कर दिया जाता है , जिसके द्वारा आप वह सारे कार्य जो पैन कार्ड के द्वारा होते है उसे आप कर सकते है जैसे ई-फाइलिंग लोन , और एक पहचान दस्तावेजों और अन्य कार्य के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

इंस्टेंट ई-पैन कार्ड के लिए पात्रता और शर्तें।

हम अनुरोध करते हैं कि आप तत्काल ई-पैन कार्ड के लिए तभी आवेदन करें जब आप नीचे दी गई शर्तों के अनुसार पात्र हों।

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से कोई पैन कार्ड आवंटित नहीं होना चाहिए।

इंस्टेंट ई-पैन कार्ड के लिए दस्तावेज।

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर।
  • आपके आधार कार्ड में आपकी पूरी जन्मतिथि यानी उम्र का महीना दिन और साल होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
  • आप यह कार्य मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते है जिसमे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

इंस्टेंट ई पैन कार्ड के लिए आवेदन ( Instant E Pan Card Kaise Banaye )

instant e pan card apply with aadhaar

Step#1. सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट ( https://www.incometax.gov.in/iec/foportal ) पर जाए।

Step#2. अब बाये तरफ दिए हुए “Quick link ” ऑप्शन पर स्क्रॉल करे और निचे दी गयी इमेज की तरह “Instant EPan” पर क्लिक करे।

Instant E Pan Card Kaise Banaye

Step#3. अब ” Get New e-PAN ” पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जिमसे आपको अपना आधार नंबर डालकर “i confirmed that ” पर टिक लगाकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है|

इंस्टेंट ई पैन कार्ड के लिए आवेदन
Instant E-Pan Card Banaye
instant e pan card apply with aadhaar

Step#4. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करने के लिए चेक बॉक्स पे टिक लगाकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

 Instant E-Pan Card Banaye

Step#5. अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपने ओटीपी बॉक्स में डालकर चेक बॉक्स में टिक लगाकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

 Instant E-Pan Card Kaise Banaye

Step#6. ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपके आधार से लिंक जानकारी आपको दिखायेगा जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर , जन्मतिथि और ईमेल आईडी अगर रजिस्टर्ड है तो अगरआपकी आईडी रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इसी पेज में ईमेल को भी अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी डालकर वैरिफी करा सकते है अब आपको “ i accept that ” पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

Instant E Pan Card Kaise Banaye

Step#7. यहाँ आपके सामने निचे दिए हुए इमेज की तरह पेज खुलेगा जिसका मतलब है की आपकी इ-पैन की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है यहाँ आपको एक acknowledgement नंबर दिखेगा जिसे आप नोट कर सकते है।

Instant E Pan Card Kaise Banaye

यही पर आपका Instant E Pan Card Kaise Banaye की प्रक्रिया समाप्त होती है।

इंस्टेंट ई पैन कार्ड डाउनलोड करे | instant pan card download

Step#1. इनकम टैक्स की ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट ( https://www.incometax.gov.in/iec/foportal ) पर जाए।

Step#2.”Quick link ” ऑप्शन पर स्क्रॉल करे और “Instant E-Pan” पर क्लिक करे।

Step#3.अब Check Status/ Download PAN ऑप्शन में कंटिन्यू पर क्लिक करे |

instant pan card download
instant pan card download

Step#4.अब अपना आधार नंबर डालें और कंटिन्यू पर क्लिक करे |

instant pan card download kare

Step#5.अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है |

instant pan card download

Step#6.यहां आपके सामने दो विकल्प होंगे जिसमें आप View e-Pan पर क्लिक करके अपना ई-पैन कार्ड देख सकते हैं और दूसरे में आप Download e Pan पर क्लिक करके ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं।

instant pan card download
( Download e Pan)

यह भी देखे :

FAQ : Instant E Pan Card Kaise Banaye पैन कार्ड कैसे बनाये Instant E Pan Card Banaye instant e pan card apply with aadhaar

इंस्टेंट ई-पैन और पैन कार्ड में क्या अंतर है?

इंस्टेंट ई-पैन और पैन कार्ड में कोई अंतर नहीं है यह बस इन्हे बनाने का प्रोसेस का फर्क है इंस्टेंट ई-पैन में आपको कुछ नहीं करना होता केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जो आपका आधार से लिंक हो उसकी जरुरत होती है और आप इसे आवेदन कर सकते है लेकिन पैन कार्ड के लिए आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करने की जरुरत होती है जो थोड़ा ज्यादा समय लेता है।

मेरे पास पहले से पैन कार्ड है क्या में इंस्टेंट ई पैन कार्ड बना सकता हु ? do i apply e pan card if already have?

नहीं, यह सुविधा केवल नए पैन कार्ड आवेदकों के लिए है जिन्होंने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनाया है।

इंस्टेंट ई पैन कार्ड के लिए कितनी फीस लगती है ?

इंस्टेंट ई पैन कार्ड के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है यदि आप अपने पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ शुल्क देना होगा।

इंस्टेंट ई पैन कार्ड की सुविधा कब से लागु है ?

यह सुविधा 12 फरवरी 2020 से इनकम टैक्स विभाग द्वारा लागू की गयी है जिसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है।

पैन कार्ड कैसा होता है pan card kaisa hota hai ?

भारत में किसी व्यक्ति की पहचान साबित करने के लिए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पैन कार्ड में आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो और पैन नंबर सहित कई जानकारी होती है, आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाते का विवरण, फोटो आदि के साथ पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानने वाली बात यह है विभिन्न वित्तीय और सरकारी लेनदेन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।

e pan card apply का कितना चार्ज लगता है ? क्या ई पैन फ्री है?

नहीं Instant e pan card apply का चार्ज नहीं लगता यह बिलकुल फ्री है।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “instant e pan card apply with aadhaar”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

30 thoughts on “इंस्टेंट ई पैन कार्ड कैसे बनाये। Instant E Pan Card Kaise Banaye | मात्र 5 मिनट में बनाये ई-पैन कार्ड | Download e Pan”

  1. Sir mene bhi apply Kiya he instant e pan card ke liye jesa aap ne bataya he is process se par mera pan card abhi tak nahi aya he kitna samye lagega.

    Reply
  2. मेरा पैन कार्ड खो गया है क्या में भी इ पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हु ?

    Reply
    • नहीं यदि आपको पैन कार्ड आवंटित किया गया है तो आप ई पैन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं हां यदि आपका पैन खो गया है तो आप अपने पैन कार्ड का ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

      Reply
  3. thanks for the sharing very good knowledge i am English reader but i like your blog please keep posting this types of blog

    Reply

Leave a Comment