दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।| Delhi Labour card Status 2022

अगर आप दिल्ली में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों की सूची में आते हैं और आपने अभी तक दिल्ली लेबर कार्ड नहीं बनाया है तो आप इसे जरूर बनाएं, इससे न सिर्फ सामाजिक बल्कि आर्थिक रूप से भी मदद मिलती है, दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे है।

Delhi Labour card Status 2022

दोस्तों आज हम आपको दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें उसके बारें में हम आपको बताने जा रहे अगर आप ने अभी तक दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आपको सबसे पहले निचे दिए हुए लिंक में क्लिक करके दिल्ली लेबर कार्ड के लिए प्रोसेस के बारे मैं जानकारी लेनी चाहिए।

योजनादिल्ली लेबर कार्ड
हेल्पलाइन नंबर1076
Official Websitehttps://edistrict.delhigovt.nic.in/
विभागदिल्ली श्रम विभाग

दिल्ली लेबर कार्ड की स्थिति

दिल्ली लेबर कार्ड दिल्ली में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में से एक है, दिल्ली लेबर कार्ड के बाद आप दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसे सरकार ने मजदूरों को ध्यान में रखकर बनायी जाती है। अगर आप के पास उस समय उस योजना सम्बंधित दस्तावेज या सम्बंधित कार्ड नहीं होता है तो सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता से भी आप वंचित रह जाते है।

और कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि मजदूर भाई कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन उन्हें अपने कार्ड के बारे में पता नहीं होता है, जिसके कारण उन्हें सही समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जिसका मुख्य कारण आवेदन का रद्द होना है, कभी-कभी गलत दस्तावेजों के कारण आवेदन भी रद्द कर दिए जाते हैं, तो सबसे पहले अपने दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें। जिसके बाद आप जान पाएंगे कि आपका आवेदन खारिज हुआ है या नहीं, ऐसे में आप अपने आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं।

दिल्ली लेबर कार्ड की स्थिति | Delhi Labour card Status 2022 | Labour card status Delhi

Step 1 सबसे पहले आप इ डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। https://edistrict.delhigovt.nic.in/

Delhi Labour card Status 2022
Delhi Labour card Status 2022

Step 2 फिर निचे दिए इमेज की तरह “Track Your Application” पर क्लिक करें।

Delhi Labour card Status 2022

Step 3. अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको डिपार्टमेंट में “Building & Other construction workers and Welfare board” सेलेक्ट करना है। फिर “Application for Registration as Construction Worker (Rule 266(4)) / Voluntary Data Updation / Renewal of Existing Manual Registrations” को सेलेक्ट करना है। उसके बाद अपना नाम और आवेदन नंबर डालकर सिक्योरिटी बॉक्स भरकर “search” पर क्लिक करना है।

Delhi Labour card Status 2022

Step 4 सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको आपके आवेदन की डिटेल्स देखे देगी जिसमे सबसे आखिरी आपको दिल्ली लनौर कार्ड स्टेटस का पता चलेगा। अगर आपका कार्ड भी बन गया है या भेजा जा जुका है तो आपके लेबर कार्ड की स्तिथि issue/Delivered दिखायेगा।

Delhi Labour card Status 2022
Labour Card Status online Delhi

अगर आपको दिल्ली लेबर कार्ड की स्थिति को कैंसिल दिखा रहा है तो आप इससे पुनः से आवेदन कर सकते है और आपको ध्यान देना होगा की पिछले आवेदन किस कारण से गलत हुआ आपको दस्तावेज और फोटो अपलोड करते वक़्त सावधानी से भरना होगा ।

दिल्ली लेबर कार्ड सम्बंधित शिकायत ऑनलाइन

अगर आपने दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपको इससे जुड़ी कोई शिकायत है तो आप इसे ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें

Step 1 सबसे पहले E district की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। https://edistrict.delhigovt.nic.in/

Step.2 दिए गए चित्र के अनुसार “Register Grievances” पर क्लिक करें।

दिल्ली लेबर कार्ड की ऑनलाइन शिकायत दर्ज

Step 3.आप एक शिकायत पंजीकरण फॉर्म खोलेंगे जिसमें आपको जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

delhi labour card complaint

इस तरह आप दिल्ली लेबर कार्ड से जुड़ी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

1. दिल्ली लेबर कार्ड का आवेदन खारिज कर दिया जाता है तो क्या करें ?

अगर आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है तो आप इससे दोबारा आवेदन कर सकते हैं, आपको फिर से दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर से वही प्रक्रिया करनी होगी।

2. दिल्ली लेबर कार्ड में नॉमिनी क्या होता है ?

दिल्ली लेबर कार्ड आवेदन करते वक़्त आपको नॉमिनी की डिटेल्स डालनी होती है जिसके कारण अगर दुर्भाग्य-पूर्ण कार्ड धारक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो नॉमिनी को ही इसका क्लेम करने का अधिकार होता है।

3. दिल्ली लेबर कार्ड बनाने का fees/शुल्क क्या है?

अगर आप दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो आपको 25 रुपये का शुल्क देना होगा जो कि QR Code को स्कैन करते समय आपसे लिया जाता है जब आप फॉर्म भरने के अंतिम चरण में होते हैं।

4. श्रम आयुक्त दिल्ली सरकार का पता और फ़ोन नंबर क्या है ?

पता : श्रम समिति का कार्यालय
एन.सी.टी. दिल्ली सरकार
5, शम नाथ मार्ग,
दिल्ली – 110054.
श्रमिक हेल्पलाइन(टोल फ्री) : 155214

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग ( दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।| Delhi Labour card Status 2022 | Labour card status Delhi ) पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

6 thoughts on “दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।| Delhi Labour card Status 2022”

Leave a Comment

%d bloggers like this: