Vi का बैलेंस चेक करे | VI Ka Balance Kaise Check kare | आइडिया का डाटा कैसे चेक करें | vi balance check number | vodafone balance check number | vi data balance check | vi balance check | vi net balance check number | how to check vi data balance
दोस्तों आज के हमारे ब्लॉग का विषय है “VI Ka Balance Kaise Check Kare”। “आइडिया डेटा कैसे चेक करें” टॉपिक थोड़ा अलग है लेकिन अगर आप वीआई सिम का इस्तेमाल करते हैं तो ब्लॉग आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Vi का बैलेंस कैसे चेक करें। VI बैलेंस कैसे चेक करें? हम आइडिया का डेटा कैसे चेक करें इसके बारे में चर्चा करेंगे.
आपको बता दें कि Vi देश का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क है, पहले यह दो अलग-अलग कंपनियां वोडाफोन और आइडिया थीं जो मर्ज होकर Vi बन गईं। Vi प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों सिम ऑफर करता है। वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस ऑफर करता है। भारत में इसके 22 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। जिनको यह प्रीपेड प्लान, पोस्टपेड प्लान, 4जी नेटवर्क और ओटीटी सेवाएं मुहैया कराता है।
Table of Contents
Vi का बैलेंस चेक करे | VI Ka Balance Kaise Check kare
यूएसएसडी कोड के जरिए Vi बैलेंस
USSD कोड सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है Idea के बैलेंस को चेक करने का। इसके लिए आपको अपने Idea नंबर से *199# डायल करना है। इसके बाद आपको अपने बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
सबसे आसान तरीका है यूएसएसडी कोड जिसका इस्तेमाल आप वीआई बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने वीआई नंबर से *199# डायल करना होगा। जिसके बाद आपको अपने बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
My Vi ऐप से चेक करें बैलेंस
My Vi ऐप एक और आसान तरीका है Idea के बैलेंस को चेक करने का। इस ऐप को आप Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने Vi नंबर से लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको अपने होम स्क्रीन पर ही अपने बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
Vi वेबसाइट से चेक करे
आप Idea के बैलेंस को Vi वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Vi वेबसाइट पर जाना होगा और अपने Idea नंबर से लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको अपने खाते की सभी जानकारी मिल जाएगी, जिसमें आपका बैलेंस भी शामिल है।
Customer Care से बात करे
अगर ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से आपका बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप Vi के customer care से संपर्क कर सकते हैं। Vi के customer care नंबर 199 हैं। आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा और एक customer care representative से बात करनी होगी। वह आपसे आपकी खाता जानकारी मांगेगा और आपको आपके बैलेंस के बारे में बताएगा।
आइडिया का डाटा कैसे चेक करें?
वोडा-आइडिया का डाटा कैसे चेक करें आप निचे दिए हुए तरीके से कर सकते है।
यूएसएसडी कोड: आप अपने वोडा-आइडिया नंबर से *121# डायल करके अपना नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको अपना नेट बैलेंस एक एसएमएस में देखने को मिलेगा।
My Vi ऐप : आप आइडिया ऐप डाउनलोड करके और अपने आइडिया नंबर से लॉग इन करके अपना नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Vi ऐप वेबसाइट: आप आइडिया वेबसाइट पर जाकर अपने आइडिया नंबर से लॉग इन करके अपना नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यह भी देंखे :
- Ghar Baithe Sim Port Kaise Kare
- जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करे
- Aadhar Card me Mobile Number Kaise Change Kare
- Aadhar card se kitne sim chalu Hai
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर