जानें 1 मिनट Ghar Baithe Sim Port Kaise Kare मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे

दोस्तों आज हमारे ब्लॉग का विषय है “Mobile Sim Port Kaise Kare” इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मौजूदा मोबाइल नेटवर्क को बदलकर अपने मोबाइल सिम को दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट कर सकते हैं।

क्या आपके मोबाइल में भी सिग्नल की समस्या है या इंटरनेट स्पीड धीमी है या बहुत अधिक कॉल ड्रॉप होती हैं और आप अपने सिम ऑपरेटर से परेशान हैं? और अपनी सिम को पोर्ट करने के बारे में इंटरनेट पर खोज रहे है तोह आप सही ब्लॉग पर आये है।

sim port kaise kare। पोर्ट कैसे करे। port karne ka number। नंबर पोर्ट कैसे करे।
मोबाइल no port kaise kare। no port kaise kare। sim port kaise karte hai।

Ghar Baithe Sim Port Kaise Kare

आज के समय में नेटवर्क के प्लान्स महंगे हो गए है और अगर आप इन महंगे प्लान्स के बावजूद भी लौ स्पीड और नेटवर्क का की समस्या से झूझ रहे है तो आपको अपने नेटवर्क सौंपने में बात करनी चाहिए या आपने सिम ऑपरेटर बदल लेना चाहिए जिससे आपके फ़ोन की नेटवर्क की समस्या दूर हो सकती है। mobile number port kaise kare sim port karne ka tarika
port karne ke liye number। sim port karne ka number। sim card port kaise kare। mobile number port kaise kare । port karne ke liye kya kare

सिम पोर्ट क्या होता है ? सिम पोर्ट का क्या फायदा है?

तो सिम पोर्ट करने से पहले हम यह जानना होगा कि सिम पोर्ट क्या होता है,आसान भाषा में कहे तो किसी भी सिम नेटवर्क को दूसरे सिम नेटवर्क में पोर्ट करना यानि बदलना सिम पोर्टिंग कहलाता है ,अगर आप अपने मोबाइल नंबर को बिना बदले अपने सिम ऑपरेटर को बदलना चाहते है तोह आप सिम पोर्ट का ऑप्शन चुन सकते है।

आप नंबर बदले बिना सिम ऑपरेटर बदल सकते है। नए पोर्टिंग पर आपको आकर्षक ऑफर भी मिलते है , और आप इसे बड़ी आसानी से कर सकते है आपको सिम ऑपरेटर ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ,

मोबाइल सिम पोर्ट करने के लिए पात्रता

  • पोर्ट करने के लिए आपका सिम कम से कम 90 दिनों तक इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • मौजूदा ऑपरेटर की कोई भी राशि/बिल लंबित नहीं होनी चाहिए।
  • मौजूदा सिम और पोर्ट के बाद सिम आपके नाम पर ही रहेगा।

मोबाइल सिम पोर्ट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • ओरिजिनल आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पोर्ट के लिए भरा हुआ फॉर्म (यह आपका नया ऑपरेटर द्वारा भरा जाता है )

Mobile Sim Port Kaise Kare/mobile number port kaise kare

Step#1. सबसे पहले आपको आपके मौजूदा नंबर से एक मैसेज भेजना होगा जिसमे आपको टाइप करना है PORT<अपना मौजूदा नंबर > और उसे port karne ka number 1900पर भेजना है उदहारण के लिए

PORT 9812345678 और इसे 1900 पर भेजे

Port Karne Ka Number
Port Karne Ka Number

Step#2. अब आपके मोबाइल पर 8 नंबर का यूपीसी यानी यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा , जिसे आपको अपने चयनित मोबाइल ऑपरेटर के पास लेकर जाना होगा, यह कोड केवल 4 दिनों के लिए वैध होता है।

Step#3. अब कोड देने के बाद आपको एक फॉर्म भरना है जो सिम आउटलेट वाला आपको देगा

Step#4. फॉर्म भरने के बाद आपको नई सिम मिल जाएगी लेकिन उसका नंबर मौजूदा सिम का होगा और आपको इसमें पहला रिचार्ज कराना होगा, कुछ घंटों के बाद मौजूदा नंबर आपके नए ऑपरेटर में एक्टिवेट हो जाएगा।

यह भी देखें :

मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे Ghar Baithe Sim Port Kaise Kare

Q1. क्या मैं अपने फोन नंबर को बदले बिना सिम पोर्ट कर सकता हूँ?

मोबाइल सिम पोर्टिंग के दौरान केवल आपका सिम ऑपरेटर/नेटवर्क बदलता है लेकिन आपका मौजूदा फोन नंबर वही रहता है। यही तो पोर्ट का मुख्य उद्देश्य होता है।

Q2. मोबाइल सिम पोर्ट कितने दिन में हो जाती है?

मोबाइल सिम पोर्टिंग में कम से कम 2-3 घंटे या अधिकतम 7 दिन लग सकते हैं। लेकिन अधिकतर यह काम एक दिन में ही हो जाता है.

Q3. क्या मैं प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड प्लान में पोर्ट कर सकता हूँ?

बिलकुल आप अपनी सिम को पोस्टपेड प्लान में भी पोर्ट कर सकते है।

Q4. मोबाइल सिम पोर्ट कराने में कितना पैसा लगता है?

वैसे तो मोबाइल सिम पोर्ट करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है, लेकिन आपको पहले इसे रिचार्ज करना होगा, तभी सिम एक्टिवेट होगी, लेकिन अलग-अलग सिम ऑपरेटर इसके लिए अलग से चार्ज भी ले सकते हैं।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। People also ask : sim port kaise kare। पोर्ट कैसे करे। port karne ka number। नंबर पोर्ट कैसे करे। मोबाइल no port kaise kare। no port kaise kare। sim port kaise karte hai। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

1 thought on “जानें 1 मिनट Ghar Baithe Sim Port Kaise Kare मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे”

Leave a Comment