दोस्तों आज का ब्लॉग का हमारा टॉपिक है “Jio ka Balance Kaise Check Kare” माना की यह टॉपिक थोड़ा हटके है लेकिन अगर आप जिओ की सिम इस्तेमाल करते हो तो ब्लॉग आपके लिए बहुत लाभदायक होगा इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से जिओ का नेट बैलेंस कैसे चेक करे और कैसे jio sim ka balance kaise check, jio ka balance kaise check karte hain इसके बारे में चर्चा करेंगे।
रिलायंस Jio देश का उभरता हुआ मोबाइल नेटवर्क है, इसने देश के दूरसंचार को काफी बढ़ावा दिया है, बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवों तक Jio के नेटवर्क की पहुंच हर जगह है, अगर भारत में डिजिटलीकरण यानी Digital India को और अधिक बढ़ावा मिलता है तो इसकी इसका श्रेय काफी हद तक जियो के मोबाइल नेटवर्क को जाता है, जिसने मोबाइल नेटवर्क को हर जगह पहुंचाया और गरीब तबके तक डेटा नेटवर्क की रियायत पहुंचाई जिससे लोगो में ज्यादा जागरूकता आयी है।
Table of Contents
जिओ बैलेंस कैसे चेक करे Jio ka Balance Kaise Check Karen
Jio सिम का बैलेंस चेक करने के तरीके निम्नलिखित हैं
1#.Jio वेबसाइट से चेक करे
इस तरीके में आपको Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और लॉगिन करे लॉगिन आपको अपने मोबाइल नंबर से करना है इसमें आप से ओटीपी जेनेरेट करने का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको ओटीपी डालना है और सबमिट पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा जिसमे आपको आपका जिओ का नेट बैलेंस और जिओ का डाटा बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
2#.Jio फ़ोन नंबर से बैलेंस चेक
Jio आपको आपके Jio का बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर देता है जिसके जरिये आप कॉल करके अपना Jio का बैलेंस चेक कर सकते है और फ़ोन में दिए निर्देशों का पालन करना है जिसके बाद आपको फ़ोन में आपके बैलेंस का मैसेज प्राप्त होगा।
3#.यूएसएसडी कोड के जरिए जियो बैलेंस
हम आपको सबसे आसान तरीका बताएंगे, इसमें आपको अपने मोबाइल फोन से यूएसएसडी कोड *333# डायल करना होगा जिसके बाद आपको आपका बैलेंस आपके स्क्रीन में दिख जायेगा।
4#.SMS के जरिए जिओ बैलेंस चेक
आप SMS के जरिये बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से टाइप करे “MBL” और उसे 55333 नंबर पर भेज सकते है जिसके बाद आपको मैसेज प्राप्त होगा।
5# Jio Customer Care से बात करे
आप जियो नंबर से 198 या 199 नंबर डायल करें जो आपको जियो ग्राहक सेवा या आपके जियो बैलेंस चेक करने के निर्देशों के बारे में बताएगा।
6#Jio ऐप से चेक करें बैलेंस
इस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन में Jio ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने फोन में Jio ऐप खोलना होगा, अगर आपके पास Jio ऐप नहीं है तो आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना है
और Jio ऐप ओपन करना है ऐप ओपन करते ही आप का बैलेंस आपको डैशबोर्ड में दिखा जायेग़ा जिसमे आप अपना jio sim ka balance kaise check kare और jio ka net balance kaise check kare, jio ka balance kaise check karte hain, jio ka recharge kaise check kare
FAQ jio ka balance kaise check karen
Q1: क्या मैं बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपना Jio बैलेंस चेक कर सकता हूँ?
Q2: क्या मैं एक खाते से कई Jio नंबरों का बैलेंस चेक कर सकता हूं?
Q3:क्या मैं रोमिंग के दौरान अपना Jio बैलेंस चेक कर सकता हूँ?
Q4:क्या मेरा Jio बैलेंस चेक करने के लिए कोई FEES है?
Q5:क्या मैं किसी और के डिवाइस से अपना Jio बैलेंस चेक कर सकता हूँ?
Q6.जिओ कंपनी का मालिक कौन है ?
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
good article
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा, पूरा प्रोसेस बताया आपने धन्यवाद।
nice blog
Nice article Thanks