e-EPIC डिजिटल वोटर आईडी क्या है ? | e-EPIC Voter Id Card Download | डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें 2022

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड था और वह कहीं खो गया है या चोरी हो गया है और आपको अपने वोटर आईडी कार्ड की बहुत जरूरत है तो आप इस ब्लॉग को जरूर फॉलो करें या अगर आपने नए कार्ड के लिए आवेदन किया है और काफी समय हो गया है, तब भी आप इस ब्लॉग को पढ़कर अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

e-EPIC Voter Id Card Download | डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें 2022
pahchan patra download

इस ब्लॉग में, मैं आपको e-EPIC या जिसे आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड भी कह सकते हैं उसके बारे में बताऊंगा और यह भी चर्चा करूंगा कि आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। ( Voter Id Card Download/ e-epic card download )

ब्लॉग का विषयe-EPIC डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना
आवेदन कर्त्ताजिसने नवंबर 2020 के बाद कार्ड के लिए आवेदन किया है।
आधिकारिक वेबसाइट :https://nvsp.in/
हेल्पलाइन नंबर1950

यह सुविधा अभी केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने नवंबर 2020 के बाद आपके कार्ड के लिए आवेदन किया है और जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है।

e-EPIC Card यानी डिजिटल वोटर आईडी क्या है ?

e-EPIC Card वोटर कार्ड एक डिजिटल वोटर आईडी कार्ड दस्तावेज है जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ के रूप में सहेज सकते हैं। इससे आप अपने डीजी-लॉकर में सेव भी कर सकते हैं। e-EPIC कार्ड एक क्यूआर कोड आधार दस्तावेज है जिससे इसे छेड़छाड़ और डुप्लीकेट नहीं किया जा सकता है।

आप e-EPIC वोटर कार्ड का प्रिंट आउट और लेमिनेशन ले सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप आप इसे अपने वोटर आईडी कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

e-EPIC Card के फायदे क्या है ?

  • e-EPIC वोटर कार्ड को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में पीडीऍफ़ के रूप में सेव कर सकते है।
  • यह एक सुरक्षित दस्तावेज है जिससे छेड़खानी नामुमकिन है।
  • आप इससे पहचान पत्र के रूप में प्रदर्शित कर सकते है।
  • यदि आप शहर या राज्य बदलते हैं, तो आपको बार-बार वोटर कार्ड बदलने की जरूरत नहीं है, केवल आप एड्रेस अपडेट करें और इसे दुबारा डाउनलोड कर सकते है।

e-EPIC Card Download या डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

नीचे दिए गए चरणों का पालन करें और अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Step 1. सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( https://www.nvsp.in/ )की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2. अब नीचे दी गई इमेज की तरह e-EPIC Download पर क्लिक करें।

Voter-id-card-download

Step 3 .इसके बाद लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें आपको यूजर लॉगइन बनाना होगा, अगर आपने पहले ही बना लिया है तो लॉगइन करें।

Voter Id Card Download

Step 4. लॉग इन करने के बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा, इसमें भी आपको e-EPIC download पर क्लिक करना है।

Voter Id Card Download

Step.5 अब आपको बॉक्स में अपना एपिक नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा और अपने राज्य का चयन करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।

Voter Id Card Download

Step.6 अब आपको EPIC नंबर, आपका नाम, रिश्तेदार का नाम आदि जानकारी के साथ फॉर्म दिखाई देगा। अब आपको नीचे इमेज की तरह सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

Voter Id Card Download

Step.7 अब आपका ओटीपी सफलतापूर्वक सत्यापित हो गया है और आपको नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका e-EPIC वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Voter Id Card Download

Step.8 अब इस प्रकार आपका e-EPIC वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Voter Id Card Download
e-EPIC Card Download

FAQ : Voter Id Card Download कैसे करें ?

1.क्या में EPIC कार्ड से वोट डाल सकता हूँ ?

हां आप EPIC कार्ड से वोट डाल सकते हो लेकिन पहले आप को check करना होगा की मतदाता सूचि में आपका नाम है या नहीं नाम हो तभी आप वोट डालने के लिए पात्र होंगे।

2.Digital Voter ID Card EPIC कार्ड सुविधा कब लांच हुई ?

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड EPIC कार्ड की सुविधा 25 जनवरी 2021 को शुरू की गई।

3.e-EPIC का फुल फॉर्म क्या है ?

e-EPIC का फुल फॉर्म इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (चुनावी फोटो पहचान पत्र ) है।

यह भी देखें :

“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो या किसी प्रकार का सवाल या कोई सुझाव देना है तो हमें कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“ और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

%d bloggers like this: