Delhi Voter Id Card दिल्ली वोटर आईडी कार्ड अप्लाई ऑनलाइन Voter id card apply online Delhi 2022 वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन voter id card helpline number voter id card apply online step by step | voters registration
Voter id card apply online Delhi : क्या आप दिल्ली में रहते हैं और आपने अभी तक दिल्ली वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया है तो यह ब्लॉग आपके लिए है, इस ब्लॉग में हम आपको दिल्ली वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में बताएंगे। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे-बैठे बड़ी ही आसानी से अपना दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। voter id card apply online Delhi
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव नजदीक है अगर आपने अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया है तो जल्दी बनाये आप भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

क्या है दिल्ली वोटर आईडी कार्ड
अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है तो आपको आपका वोटर आईडी कार्ड जरूर बनाना चाहिए, चुनाव के समय मतदाता को अपना मतदान करने के लिए लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वह है आपका वोटर आईडी कार्ड, इस कार्ड के जरिए आप अपना वोट डाल सकते हैं। आप इस कार्ड को कई सरकारी या निजी उद्देश्यों के लिए अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में दिखा सकते हैं।
आवेदन | Delhi Voter Id Card ( दिल्ली मतदाता पहचान पत्र ) |
आवेदन कर्त्ता | दिल्ली के नागरिक जिनकी आयु 18 साल या उससे ज्यादा है |
आधिकारिक वेबसाइट : | https://ceodelhi.gov.in/ |
कार्यालय का पता : | निर्वाचन सदन ,अशोका रोड,नई दिल्ली 110001 |
हेल्पलाइन नंबर | 1950 |
दिल्ली वोटर आईडी कार्ड के लिए पात्रता
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
दिल्ली में रहने का अड्रेस प्रूफ होना चाहिए ( राशन कार्ड, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट आदि )
दिल्ली वोटर आईडी कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक की पहचान और आयु साबित करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज।
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पास पोर्ट
- 10 क्लास की मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
2. आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र साबित करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज।
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पास पोर्ट
- बिजली बिल
- रेंट एग्रीमेंट आदि
3. आवेदक की पास पोर्ट साइज कलर फोटो
Delhi Voter Id Card अप्लाई ऑनलाइन । voter id card apply online Delhi
सबसे पहले आपको पोर्टल पर एक लॉगिन अकाउंट बनाना होगा, निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप पोर्टल पर अकाउंट बना सकते हैं।
वोटर पोर्टल पर अकाउंट बनाये ( voters registration )
Step.1: आप सबसे पहले मतदाता पोर्टल भारत चुनाव आयोग के ऑनलाइन पोर्टल में जाए। उसके लिए दिए लिंक पर क्लीक करें। https://voterportal.eci.gov.in/

Step.2 : आपको इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आप अपने फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते है। निचे दिए इमेज की तरह आप अपना फ़ोन नंबर डालकर “send otp” पर क्लिक करें जिससे आपके फ़ोन नंबर पर एक otp आएगा।

Step 3. आपके फ़ोन नंबर पर आया otp को बॉक्स में डालें।

Step 4. अब आपको इस पोर्टल के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा। पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 5. अब आपका पोर्टल में अकाउंट बन गया है निचे दिए इमेज की तरह वेलकम बटन पर क्लिक करें।

Step 6 . अब आपको निचे दिए हुए इमेज की तरह के फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, राज्य और लिंग का चुनाव करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Step 7 . अब आपका लॉगिन से डैशबोर्ड खुलेगा

नई वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करें। Voter id card apply online Delhi
आप निम्न चरणों का पालन करके दिल्ली वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Step.1 नए कार्ड के लिए आपको डैशबोर्ड में सबसे पहला ऑप्शन “New Voter registration ” पर क्लिक करना है।


Step .3 अब आपको निचे दिए हुए इमेज की तरह “ yes i am applying for the first time ” पर क्लिक करना है।

step.4 आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसका मतलब है ” है मैं भारत का नागरिक हूँ “

Step. 5 अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसमें OTP आएगा। और उस ओटीपी को अनुरोधित बॉक्स में दर्ज करें।

Step. 6 अब आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी और जन्म तिथि का प्रमाण जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि अपलोड करना होगा।

Step 7. अगर आपकी उम्र 21 साल से ऊपर है तो आपको अपनी उम्र के लिए “age declaration” फॉर्म को डाउनलोड करके भरना होगा और इसे यहां अपलोड करना होगा और सेव एंड कंटिन्यू पर क्लीक करना है।

Step 7. अब यहां पर आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है, फिर अपना नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दें जैसा कि नीचे इमेज में है, फिर आपको अपनी एक कलर पास पोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है, अगर आप किसी तरह दिव्यांग लोगों की सूची में आते हैं। अगर हाँ तो, दिए गए विकल्पों में से कोई एक चुनें, यदि आप इस सूची में नहीं आते है तो No पर क्लिक करें और Save & Continue पर क्लिक करें।

Step. 8 अब आपको परिवार के किसी एक सदस्य का वोटर कार्ड विवरण जैसे उनका कार्ड नंबर, उनका नाम दर्ज करना होगा और अंत में अपने साथ उनका संबंध चुनें और सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Step 9. इस स्टेप में आपको अपने घर का पता डालना है और अपने निर्वाचन क्षेत्र के इलाके को डालना है आप मैप का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Step 10. अब आपको दिए हुए एड्रेस के लिए कोई एक प्रूफ देना होगा जैसे राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,रेंट अग्ग्रेमेन्ट आदि उसको अपलोड करके सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Step . 10 अब नाम पता चेक करें और कब से आप यहाँ रह रह रहे है इसको डालके सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Step. 11 आखिरी आपके पास एक फॉर्म आएगा इसमें आपको बड़ी ध्यान से सारी जानकारी देखनी है जानकारी सही करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

Step.12 अब आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपका आवेदन सेव हो गया है, और आपका एकनॉलेज नंबर आपके मेल पर भेज दिया गया है। इस एकनॉलेज नंबर से आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

यह भी देखें :
- क्या है वोटर आईडी कार्ड (Voter Id card) यानी मतदाता पहचान पत्र
- e-EPIC Voter Id Card Download
- मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2022
FAQ Voter id card apply online Delhi 2022
1. वोटर आईडी कार्ड कितने दिनों में बनता है?
यदि आपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है तो इसमें कम से कम 30 दिन लगते हैं।
2. दिल्ली वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की क्या आवश्यकता है?
ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी।
1.आपके जरुरी दस्तावेज की jpg/jpeg फाइल जिसे आप अपलोड करेंगे (डॉक्युमनेट्स और कलर पास पोर्ट साइज फोटो )
2.मोबाइल नंबर
3.इंटरनेट होना चाहिए
4.लैपटॉप/मोबाइल से भी कर सकते है।
3. क्या मैं बिना वोटर आईडी के अपना वोट डाल सकता हूँ?
हाँ आप बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट कर सकते हैं बशर्ते आपका नाम चुनावी मतदाता सूची में नाम हो। चुनाव आयोग चुनाव के समय मतदाता सूचि यानी वोटर लिस्ट ( voter list delhi) जारी करता है आप आपना नाम वोटर लिस्ट सूचि में देख सकते है और चुनाव के समय आप कोई दूसरा पहचान पत्र दिखाके अपना वोट डाल सकते है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे।
4. वोटर हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 है, आप देश के किसी भी कोने में रहते हैं, आप इस नंबर पर अपनी मतदाता सूची या उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रकार की मतदाता संबंधी जानकारी, शिकायत या पंजीकरण के लिए आप इस टोल फ्री नंबर पर भी बात कर सकते हैं।
5. e-EPIC क्या होता है ?
e-EPIC वोटर कार्ड एक डिजिटल वोटर आईडी कार्ड दस्तावेज है जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में पीडीएफ के रूप में सहेज सकते हैं। इससे आप अपने डीजी-लॉकर में सेव भी कर सकते हैं। e-EPIC कार्ड एक क्यूआर कोड आधार दस्तावेज है जिससे इसे छेड़छाड़ और डुप्लीकेट नहीं किया जा सकता है।
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो या किसी प्रकार का सवाल या कोई सुझाव देना है तो हमें कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“
Voter id card