[UPDATE] Aadhar Card Name Change Online | ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारे | Mobile se Aadhar Name Update

Aadhar Card Name Change Online | आधार कार्ड में अपना नाम सुधारें | Mobile se Aadhar Name Update | Aadhar card me naam kaise change kare | Aadhar card naam kaise change kare | mobile se aadhar card name change | ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारे | शादी के बाद आधार कार्ड में नाम चेंज

Aadhar Card Name Change Online : आज के समय में आधार कार्ड न केवल पहचान प्रमाण का एक रूप बन गया है बल्कि हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है, चाहे आप बैंक खाते, एलआईसी पॉलिसी या किसी भी तरह की सरकारी और निजी सुविधा के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको दस्तावेजों में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

Aadhar Card Name Change Online

कभी-कभी क्या होता है जब हम अपना आधार कार्ड बनवा लेते हैं, उसमें हमारा नाम गलत छप जाता है और उस समय पता नहीं चलता लेकिन जब यह प्रिंट हमारे घर पहुंचता है तब पता चलता है लेकिन अगर आधार कार्ड में आपका नाम गलत है तो आपका आधार कार्ड मान्य नहीं माना जाएगा, इसलिए आप इसे जल्द से जल्द ठीक कर लें, जिसका आसान तरीका हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे।

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम चेंज : शादी के बाद विवाहित महिला अपने पति का नाम अपना लेती है यानि सरनेम अपना लेती है ऐसा करना जरुरी नहीं होता लेकिन अगर उन्हें अपने पति का सरनेम रखना है तो उन्हें अलग अलग सरकारी डाक्यूमेंट्स में बदलना होता है शादी के बाद आधार कार्ड में नाम चेंज के लिए शादी से जुड़े कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर यह काम किया जा सकता है।

ब्लॉगआधार कार्ड में अपना नाम सुधारें
Official Websitehttps://uidai.gov.in/
शुल्क50 रूपये /-
विभागभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
हेल्पलाइन नंबर1947

आधार कार्ड में नाम सुधार के लिए दस्तावेज |

आधार कार्ड में नाम सुधार के लिए दस्तावेज निम्नलिखित में से किसी एक दस्तावेज का उपयोग करके किया जा सकता है : किन्तु अगर शादी के बाद आधार कार्ड में नाम चेंज कराने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट,मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया मूल प्रमाण वाले दस्तावेज या तहसील द्वारा सत्यापित विवाह का प्रमाण पत्र तहसील दार के लेटर हेड में इनमे से एक जरुरी है।

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  • किसान पासबुक
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया मूल प्रमाण वाले दस्तावेज
  • तहसील द्वारा सत्यापित विवाह का प्रमाण पत्र

आधार कार्ड में अपना नाम ठीक करने के लिए आवयशक

  • आधार कार्ड नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • इंटरनेट की सुविधा
  • मोबाइल / लैपटॉप

Aadhar Card Name Change Online आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारें |

Step 1. आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2. अब आपको Update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करना है इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Name Change Online

Step 3. अब आपको निचे दिए हुए इमेज की तरह पहले अपना आधार नंबर डालना है दिया हुआ कैप्चा कोड डालना है फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना है।

Aadhar card me naam kaise change kare

Step 4. लॉगिन करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे अलग विकल्प दिए है आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है।

UPDATE aadhaar online

Step 5. अब आपको दिए हुए ऑप्शन में से चुनना है यहाँ हम नाम अपडेट कर रहे है तो हमें Name पर क्लिक करना है और Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करना है।

Mobile se Aadhar Name Update

Step 6. अब आपको नाम टाइप करना है जिससे अपने सुधारना है फिर आपको अपना दिया गया नाम प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज़ अपलोड करना होगा जिसमें आपका नाम होना चाहिए अपलोड करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

Aadhar Card Name Change Online

Step 7. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा किये गए सुधार की डिटेल्स आ जाएगी जिसमे आपको आपका नाम एक बार फिर ध्यान से चेक करना है और निचे दिए हुए दोनों ऑप्शन को क्लिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिया हुआ है।

Aadhar Card Name Change Online

Step 8.यहां आपको 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी , नीचे इमेज की तरह “i hereby…” पर क्लिक करें और फिर मेक पेमेंट पर क्लिक करें।

Aadhar Card Name Change Online

Step 9.अब आपके सामने ऑनलाइन भुगतान का विकल्प खुल जाएगा, जिसमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Aadhar Card Name Change Online

Step 10.ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको आधार में आपके भुगतान और नाम सुधार की रसीद मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और कुछ दिनों के भीतर आपके द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेजों के अनुसार आपका नाम सही हो जाएगा, जिसकी स्थिति आप जांच सकेंगे।

Aadhar Card Name Change Online

यह भी देखे :

Pan Card se Aadhar Card Link kaise kare

Online Pan Card Kaise Banaye

e-EPIC Voter Id Card Download

Faq

आधार में नाम सुधारने का कितना शुल्क है ?

आधार में नाम सुधारने का 50/- रूपये शुल्क है (बैंक या ऑनलाइन पेमेंट के मोड में एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज )

आधार कार्ड में कितने बार आप नाम को सुधार सकते है ?

आप आधार कार्ड में अपना नाम सिर्फ 2 बार ही नाम को सुधार सकते हैं।

मैं आधार कार्ड में कितनी बार जन्मतिथि बदल सकता हूँ?

आप आधार कार्ड में जन्मतिथि सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं, वो भी तब जब आपका आधार कार्ड बनाते समय आपकी जन्मतिथि गलत हो गई हो।

PVC आधार कार्ड बनवाने का कितना चार्ज लगता है ?

आप अपना PVC आधार कार्ड अपने घर पर मात्र 50 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

14 thoughts on “[UPDATE] Aadhar Card Name Change Online | ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारे | Mobile se Aadhar Name Update”

Leave a Comment