How to Check PF Balance : सिर्फ 2 मिनट में पीएफ बैलेंस चेक करें। बिना इंटरनेट के पीएफ बैलेंस चेक करे | How to check pf balance through mobile in Hindi

उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक | मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक | एसएमएस से पीएफ बैलेंस चेक | How to check pf balance through mobile in hindi | सिर्फ 2 मिनट में पीएफ बैलेंस चेक करें।

How to check pf balance through mobile in hindi
How to Check PF Balance

How to Check PF Balance : अगर आप भी अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि आपके पीएफ में कितना पैसा है तो यह ब्लॉग आपके लिए है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको 3 तरीके बताएंगे, जिनमें से किसी भी एक तरीका अपनाकर आप इस काम को बहुत आसानी से कर पाएंगे।

PF BALANCE CHECK

अगर आपने हमारा पिछला ब्लॉग पढ़ा है तो आपने देखा होगा कि हम कितनी आसानी से ईपीएफओ की वेबसाइट से अपना पीएफ चेक कर सकते हैं और पीएफ पासबुक भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए बिना इंटरनेट के इंटरनेट के आप देख नहीं पाएंगे |

लेकिन इस ब्लॉग में हम आपको 2 ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. और तीसरा तरीके उमंग एप से पीएफ चेक होगा जिसके लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी।

How to Check PF Balance Through Mobile

मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक

  • मिस्ड कॉल से मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने ईपीएफओ अकाउंट में रजिस्टर्ड फोन नंबर से इस नंबर 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल करनी होगी।
PF check by missed call
  • 1 मिनट के डिसकनेक्शन के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर एक SMS होगा, जिससे आपके पीएफ बैलेंस के बारे में पता चल जाएगा।

एसएमएस से पीएफ बैलेंस चेक

  • एसएमएस से पीएफ बैलेंस चेक के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना है जिसमें आपको EPFOHO ​​UAN ENG टाइप करना है और उसे 7738299899 पर भेज दे।
PF check from SMS
  • यहाँ पर आप अपनी भाषा में भी बदलाव कर सकते हैं जैसे कि ऊपर इमेज में हमने ENG लिखा है जिसका मतलब इंग्लिश है अगर आप हिंदी में मैसेज मांगना चाहते हैं तो EPFOHO ​​UAN HIN टाइप करें और आप इसे नीचे दी गई भाषा के अनुसार बदल सकते हैं।
हिंदी के लिए HIN[ EPFOHO ​​UAN HIN ]
पंजाबी के लिए PUN [ EPFOHO ​​UAN PUN ]
गुजराती के लिए GUJ [ EPFOHO ​​UAN GUJ ]
मराठी के लिए MAR [ EPFOHO ​​UAN MAR ]
कन्नड़ के लिए KAN[ EPFOHO ​​UAN KAN ]
तेलुगु के लिए TEL [ EPFOHO ​​UAN TEL ]
तमिल के लिए TAM [ EPFOHO ​​UAN TAM ]
मलयालम के लिए MAL [ EPFOHO ​​UAN MAL ]
बंगाली के लिए BEN [ EPFOHO ​​UAN BEN ]

उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक

  • उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में उमंग ऐप को खोलना है।
  • उसके बाद आपको इसमें निचे दिए गए चित्र की तरह EPFO पर क्लिक करना है।
UMANG APP SE PF CHECK
  • अब आपको आपके यूएएन नंबर से लॉगिन करना है जिसके लिए पहले आपको आपका यूएएन नंबर डालना है उसके बाद GET OTP पर क्लिक करके OTP डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
UMANG APP SE PF CHECK
  • अब आपको View Passbook पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके पीएफ पासबुक की होमपेज खुल जायेगा जिससे आपको पीएफ बैलेंस के साथ साथ आप पासबुक डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
UMANG APP SE PF CHECK

यह भी देखे:

PF Balance Check Kare

EPFO खाते में नॉमिनी कैसे एड करें

BANK BALANCE CHECK NUMBER

FAQ

मोबाइल से पीएफ चेक करने के लिए क्या क्या आवयश्क है ?

मोबाइल से पीएफ चेक करने के लिए आपको सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या यूएएन नंबर चाहिए और उमंग ऐप से पीएफ चेक लिए भी आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।

पीएफ में यूएएन नंबर क्या है

यूएएन का फुल फॉर्म है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यह EPFO द्वारा कर्मचारी को दिया जाने वाला एक यूनिक नंबर है जो की 12 अंको का होता है, आपके द्वारा कम्पनी बदलने की स्तिथि में भी यही नंबर आपके पीएफ अकाउंट में ऐड होता है मतलब आपका पीएफ नंबर तो चेंज होगा लेकिन आपका यूएएन नंबर एक ही रहता है।

उमंग ऐप कैसे डाउनलोड करे ?

उमंग ऐप डाउनलोड करने के लिए आप अपने एंड्राइड फ़ोन से गूगल प्ले ऐप से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है नहीं तो आप उमंग की आधिकारिक वेबसाइट UMANG APP पर जाकर लॉगिन आईडी बनाकर यह कार्य कर सकते है।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

3 thoughts on “How to Check PF Balance : सिर्फ 2 मिनट में पीएफ बैलेंस चेक करें। बिना इंटरनेट के पीएफ बैलेंस चेक करे | How to check pf balance through mobile in Hindi”

Leave a Comment

%d