दोस्तों, आज का हमारा ब्लॉग पैन कार्ड में फोटो कैसे बदलें, जैसे अन्य कार्ड में आपकी जानकारी, उदाहरण के लिए, आधार कार्ड में आपकी फोटो बायोमेट्रिक्स, आपके रेटिना का विवरण और वोटर आईडी कार्ड में आपकी फोटो होती है, इसी तरह पैन कार्ड में आपके हस्ताक्षर और फोटो होती है जिससे आपकी पहचान होती है।
Table of Contents
Pan Card Photo Change –पैन कार्ड में सुधार कैसे करें
पैन कार्ड बहुत समय पहले बनते है जिसमे आपकी पुरानी फोटो होती है और हस्ताक्षर भी पुराने होते है लेकिन सरकार द्वारा यह सुविधा दी गयी है की आप पैन कार्ड में फोटो बदल सकते है और और हस्ताक्षर भी बदल सकते है यदि आपको अपने हस्ताक्षर और पैन कार्ड में फोटो बदलना चाहते है तो हमारे ब्लॉग ” Pan Card Photo Change –पैन कार्ड में फोटो कैसे बदलें How to Change Photo in Pan Card in Hindi “pan card me photo change kaise kare“में पढ़े।
Pan Card Photo Change : पैन कार्ड भी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जैसा कि हमने आपको पहले ब्लॉग में भी बताया था, पैन कार्ड का मतलब स्थायी खाता संख्या (परमानेंट अकाउंट नंबर ) कार्ड होता है, जिसमें 10 अल्फा न्यूमेरिक अक्षर होते हैं। हुह। यह कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है, वित्तीय लेनदेन में इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है, आप जिस भी प्रणाली में धन संबंधी कार्य करते हैं, आपको इसे जमा करना होता है जैसे बैंक, शेयर मार्किट, एलआईसी आदि।
PAN Card Photo Change कैसे करे ? | पैन कार्ड में फोटो कैसे बदलें | How to Change Photo in PAN Card | pan card correction online | Pan Card Signature update | pan card me photo change kaise kare
यदि आपने अभी तक पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, और करना चाहते है तो उसके लिए भी हमने ब्लॉग “Online Pan Card Kaise Banaye” लिखा है आप उसे भी देख सकते है।
ब्लॉग | PAN CARD CORRECTION ONLINE( पैन कार्ड फोटो चेंज ) |
किसके लिए : | पैन कार्ड धारक |
किस प्रकार: | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट : | https://www.onlineservices.nsdl.com/ |
पैन कार्ड करेक्शन फीस: | 100/- |
How to Change Photo in Pan Card | पैन कार्ड में फोटो कैसे बदलें
पैन कार्ड में फोटो बदलने के लिए आप ऑनलाइन NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यह कार्य कर सकते जहां कुछ शुल्क लेकर पैन कार्ड में आपकी फोटो बदल दी जाएगी, जिसके लिए आपको आपकी फोटो, आपकी आधार कार्ड की कॉपी, और आपके सिग्नेचर को स्कैन करके उनकी jpg फाइल बनानी है जिसमे फोटो और सिग्नेचर का साइज़ ५०Kb और आधार कार्ड या पहचान दस्तावेज का साइज़ 300Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इस प्रक्रिया में How to Change Photo in Pan Card/ Pan Card Signature Update में आपको कहीं भी कोई दस्तावेज भेजने की जरूरत नहीं है, केवल आपको दस्तावेज ऑनलाइन उपलोड करना होता है।
pan card correction online- pan card me photo change kaise kare कैसे करे ?
अगर आप पैन कार्ड में फोटो बदलना चाहते हैं या पैन कार्ड सिग्नेचर अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स पर क्लिक करें। ( PAN Card Photo Change online Process )
Step#1. सबसे पहले आपको पैन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट NSDL या UTIITSL में से किसी एक पर जाना होगा हम आपको यहाँ NSDL की वेबसाइट से PAN Card Photo Change Process का प्रोसेस बताएँगे।
लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें। NSDL
Step#2. अब आपके सामने एक फॉर्म होगा जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है जिसमें आपको “Apply Online” पर क्लिक करना है और फिर application type में “Changes or Correction in Existing PAN Data………..) और केटेगरी में “Individual” को सेलेक्ट करना होगा और फिर अपना विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और बाद में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
Step#3. सबमिट पर क्लिक करने के बाद, एक Token Number जेनेरेट होगा जिसे आप रिफरेन्स के लिए कॉपी कर सकते हैं और फिर Continue बटन पर क्लिक करे।
Step#4. यहाँ आपको दूसरा विकल्प चुनना है जिसका मतलब होगा की आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करके PAN Card Correction ONLINE करना है तो आप इस विकल्प पर क्लिक करे।
Step#5. यहां पहले विकल्प में आपसे पूछा जाएगा कि आपको पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी चाहिए या डिजिटल कॉपी अगर आप फिजिकल कॉपी चाहते हैं तो आपको चार्ज देना होगा । नहीं तो आप नो पर क्लिक करे।
Step#6. अब आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करना है और अपने पैन कार्ड नंबर के नीचे आपको आधार कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करने हैं, उसके बाद आपको अपना नाम दर्ज करना है। अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है और “फोटो मिसमैच” और “सिग्नेचर मिसमैच” पर टिक करना है जैसे की निचे दिया है।
अगर आप अन्य चीजें जैसे जन्म तिथि, लिंग, या नाम आदि करना चाहते हैं तो आपको उन्हें टिक करना होगा और सही जानकारी देनी होगी। नहीं तो उन्हें अनचेक ही रहने दे।
Step#7. अब आपको अपनी इनकम सोर्स पर टिक करना है फिर घर का पता या जहाँ पैन कार्ड मंगवाना चाहते है जैसे की अपने कार्यालय का पता दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा ।
Step#8.अब यहाँ आपको पहचान पत्र, घर का पता और जन्मतिथि प्रूफ जिसे आपको बाद में अपलोड करना है, अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप सभी में आधार कार्ड का विकल्प चुन सकते हैं, प्रूफ ऑफ़ पैन में आप पैन कार्ड की कॉपी को चुन सकते है।
Step#8.अब यहाँ आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो , अपने सिग्नेचर ( हस्ताक्षर ) और आधार कार्ड को अपलोड करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है और फिर आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
Step#9. प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद यह आपको पेमेंट मोड पर रेडिरेक्ट करेगा जिसमे आपको पेमेंट मोड चूज करना है और उसके बाद आपको Proceed to Payment पर क्लिक करना है ,यहाँ आपको पेमेंट प्रोसेस पूरी करनी है
Step#10. Payment पूरा होने के बाद आपको Payment का कन्फर्मेशन मिल जाएगा फिर आपको Continue पर क्लिक करना है, अब आपको अपना विवरण चेक करना है, फिर Authentication पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
Step#11. फिर आपको ओटीपी ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना है, फिर आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, आपको इसे फॉर्म में डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Step#12. अब नीचे दिया गया फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको Continue with eSign पर क्लिक करना है, सभी प्रोसेस को फॉलो करें और अब एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Verify otp पर क्लिक करना है।
Step #13.ऊपर दिया गया स्टेप करने के बाद आपको Acknowledgement स्लिप प्राप्त होगी जिसे आप “Download PDF” पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है जिसका मतलब है आपका पैन कार्ड करेक्शन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
यहां पर आपकी How to Change Photo in Pan Card/ Pan Card Signature Update की प्रक्रिया समाप्त होती है।
यह भी देखे :
- Instant E Pan Card Kaise Banaye
- Pan Card se Aadhar Card Link kaise kare
- Aadhar Card Name Change Online | ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारे |
(FAQs) How to Change Photo in Pan Card
1.पैन कार्ड फोटो चेंज करना जरुरी है क्या ?
2.पैन कार्ड फोटो चेंज में कितना समय लगता है ?
3.पैन कार्ड करेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
4.पैन कार्ड कहां से बनकर आता है
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
kya acche se batay hai
done thnaks for providing good blog
nice work good information
thanks manoj ji