labour card apply online delhi | दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | labour card online apply delhi | Delhi Labour Card Online Apply | दिल्ली लेबर कार्ड के लिए प्रोसेस
जैसा कि हमने आपको अपने पिछले ब्लॉग में दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे बताए थे और दिल्ली लेबर कार्ड की जानकारी आपके साथ शेयर की थी। आज हम आपको दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
आप दिल्ली लेबर कार्ड को तीन तरह से अप्लाई कर सकते हैं, पहला तरीका है दिल्ली सरकार की डोर स्टेप सुविधा, दूसरा तरीका है आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और तीसरा तरीका आपको ऑफलाइन फॉर्म जमा करना होगा। और इस ब्लॉग में हम आपको फॉर्म भी उपलब्ध कराएंगे और आपको यह भी बताएंगे कि इसे ऑनलाइन कैसे भरना है।
ब्लॉग का उद्देश्य: दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी जानकारी देना
योजना का नाम | Delhi Labour कार्ड |
योजना शुरू का उद्देश्य | दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों को सहायता प्रदान करना है |
विभाग | दिल्ली श्रम विभाग |
लाभार्थी | दिहाड़ी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक |
आवेदन किस प्रकार | 1- दिल्ली सरकार की डोरस्टेप सर्विस,2-ऑनलाइन 3-ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
Table of Contents
Delhi लेबर कार्ड के फायदे।
- मजदूर आवास योजना
- मजदूर चिकित्सा योजना
- मातृत्व हित लाभ योजना
- मजदूर कन्या विवाह योजना
- छात्रवृति योजना
- मजदूर पेंशन योजना
- साइकिल सहायता योजना
दिल्ली लेबर कार्ड अप्लाई कैसे करें
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आप दिल्ली लेबर कार्ड के लिए तीन तरह से अप्लाई कर सकते हैं, ये तरीके इस प्रकार हैं।
1- दिल्ली सरकार की डोरस्टेप सर्विस
दिल्ली सरकार द्वारा एक सुविधा चलाई जा रही है, जिसे डोर स्टेप सर्विस कहा जाता है, इस सेवा में आप घर बैठे सरकारी काम करवा सकते हैं। इसके लिए आपको संबंधित कार्यालयों के दिए गए नंबरों पर कॉल करनी होगा, जिसके बाद एक अधिकारी आपके घर आकर दस्तावेजों की जांच करने के बाद आपका समन्धित कार्य करता है।
इसी तरह दिल्ली श्रमिक कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 है, आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा, हेल्पलाइन में बैठे अधिकारी आपकी कुछ जानकारी जैसे नाम, उम्र, घर का पता मांगेंगे और आपको एक शेड्यूल देंगे जिसमें वह घर आकर दिल्ली में उनके घर का आकार दिल्ली लेबर कार्ड के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेजों की जांच करेंगे और तुरंत ऑनलाइन फॉर्म भी भरेंगे जिसके बाद आपकी दिल्ली लेबर कार्ड आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|
एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, आप अपना दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या इसे एक सप्ताह के भीतर आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।
2.दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन प्रोसेस
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से दिल्ली लेबर कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
- इस फॉर्म में चार पेज हैं, जिन्हें आपको ध्यान से पढ़कर सही जानकारी भरनी है।
- फॉर्म भरने के बाद, आपको ऊपर बताए अनुसार आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
- सभी दस्तावेज और भरे हुए फॉर्म को लेकर आप फॉर्म को नजदीकी सीएससी सेंटर या दिल्ली श्रम विभाग के कार्यालय में जमा करें और फॉर्म की रसीद ले ।
- आपके फॉर्म के स्वीकृत के बाद, आपको कुछ ही दिनों में आपका दिल्ली लेबर कार्ड मिल जाएगा।
3.दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन प्रोसेस ( Delhi Labour Card Online Apply )
स्टेप 1. सबसे पहले आप e-District Delhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2.वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा, अगर आप इसमें पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। E डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में रेजिस्ट्रेड करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद आपको Registered User Login पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. लॉग इन करने के बाद आपको निम्न स्क्रीन दिखाई देगी।
स्टेप 5.इसके बाद आपको मेन्यू में दूसरे नंबर पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना है, अप्लाई फॉर सर्विसेज को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 6. जब आप उसपे क्लिक करेंगे तब e district Delhi का डेशबोर्ड खुलेगा जिसमे आपको e district Delhi द्वारा चलाई जा रही सारी सेवाओं की सूचि प्राप्त होगी जिसमे से आपको BUILDING & OTHER CONSTRUCTION WORKERS AND WELFARE BOARD की सूचि में से Application for Registration as Construction Worker (Rule 266(4)) / Renewal of Existing Manual Registrations Application for Registration as Voluntary Data Updation इस में ऑप्शन अप्लाई पर क्लिक करना है।
स्टेप.7 अप्लाई करने के बाद आपके सामने एक फोम खुलेगा जिसमे आपकी पर्सनल डिटेल्स होगी इसको चेक करके सबसे निचे टैब होगा जिसमे से आपको सेलेक्ट करना होगा की आप रेजिस्टर्ड कन्स्ट्रुक्टर वर्कर है या नहीं उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप.8 अब आपको मुख्य फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी बहुत ही सावधानी से भरनी है और जब आप सारी जानकारी भर देंगे तो आपको continue to next पर क्लिक करना है।
स्टेप .9: कंटिन्यू ट्व नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको पेज खुलेगा जिसमे आपको आपके डॉक्युमनेट्स को अपलोड करना रहेगा यहाँ सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरुरी है। ध्यान रहे सभी डाक्यूमेंट्स का साइज 100kb या उससे कम होना चाहिए
स्टेप.10 यहाँ आपको एड्रेस प्रूफ , डेट ऑफ़ बर्थ, बैंक प्रूफ में पासबुक या चेकबुक ,कन्स्ट्रुक्टर यूनियन जहाँ आप काम करते है वहां से प्रूफ या सेल्फ डीक्लीयरेशन की आप कहाँ काम करते है और आखिरी में डीक्लीयरेशन फॉर्म को अपलोड करना होता है। जिससे निचे दिए गए चित्र की तरह सब हरे रंग के यानी उप्लोडेड दिखयेगा।
सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पे क्लिक करना होगा .
स्टेप.11..अब आपको अपना 25 रूपए का पेमेंट करना होगा जो आप स्क्रीन में दिखाए गए QR Code को स्कैन कर के कर सकते है।
11.1. पेमेंट करने के बाद उसका स्क्रीन शॉट लेना है पहले आपको आपका ट्रांससेशन नंबर डालना है फिर और स्क्रीन शॉट को मांगे हुए जगह पर अपलोड करना है फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप.12 क्लिक करने के बाद आपके पास एक OTP आएगा अब ओके बटन दबाना है
स्टेप.13 आपको OTP आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर आएगा उसे मांगे गए फॉर्म में डालकर सबमिट पर क्लिक करें आपका लेबर कार्ड का आवेदन यहाँ पूरा होता है।
स्टेप.14 अब आपका आवेदन पूरा हो गया है आपको ऊपर दी गयी इमेज की तरह एक Acknowledgement Slip प्राप्त होगी किसो आपको प्रिंट आउट या स्क्रीन शॉट ले लेना है जो भविष्य में आपको लेबर कार्ड का स्टेटस चेक करने में काम में आएगी।
FAQ Labour Card Apply Online delhi
1.Delhi Labour Card के क्या फायदे है ?
2.मैं ऑनलाइन के अलावा दिल्ली लेबर कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
1.ऑफलाइन : इसमें आप फॉर्म को डाउनलोड करके पूरी तरह से भरकर नजदीकी सीएससी सेंटर या दिल्ली श्रम विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
2:डोरस्टेप : आप दिल्ली लेबर कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल कर सकते हैं, ऑफिसर खुद आपके घर आएगा और आपका लेबर कार्ड आवेदन पूरा करेगा, उसके बाद कुछ दिनों के बाद आपका लेबर कार्ड जेनरेट हो जाएगा।
3.कैंप: दिल्ली सरकार समय-समय पर दिल्ली लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन का कैंप भी लगाती है, आप वहां जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
3.दिल्ली लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
4.दिल्ली लेबर कार्ड में इंश्योरेंस क्या है ?
•दुर्भाग्यपूर्ण किसी दुर्घटना में मौत होती है तो २ लाख रुपए।
•सामान्य यानी नेचुरल मृत्यु के लिए 1 लाख रुपये और अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 10000 रुपये।
•विकलांग होने पर एक लाख रुपये की सहायता का प्रावधान है।
•मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए 500 से १० हजार रुपये मासिक छात्रवृत्ति का प्रावधान है।
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“
10 thoughts on “दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? Delhi Labour Card Online Apply 2024 | दिल्ली लेबर कार्ड के लिए easy प्रोसेस”