Delhi Sarkar Ladli Scheme | Ladli scheme delhi | Delhi ladli scheme | लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर | लाडली योजना फॉर्म | Ladli scheme delhi address | Ladli Office in Delhi | Ladli scheme delhi form | Ladli scheme in delhi | Ladli scheme office in delhi address|
Table of Contents
क्या है दिल्ली सरकार की लाडली ( Delhi Sarkar Ladli Scheme ?
भारत में अभी भी लड़कियों को भेदभाव की नज़रो से देखा जाता है परिवार में अगर लड़का पैदा होता है तो ख़ुशी मनाई जाती है लेकिन वही लड़की के पैदा होने पर उतना ख़ुशी नहीं मानते है 2021 शताब्दी में भी भारत में लड़को और लड़कियों में भेदभाव अभी भी आम बात है।
इसी भेदभाव को ख़त्म करने के इरादे से दिल्ली सरकार ने सन 2008 से ही लाड़ली योजना की शुरुआत की है।
इस लाड़ली योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार लड़कियों को क्रर्मबद तरीके से 35000 से 36000 तक की राशि मुहैया करएगी जो उस्सको 18 वर्ष पूरा होने पर मिलेंगे जो राशि क्रर्मबद तरीके से बैंक में जमा होती है।

योजना | दिल्ली लाडली योजना ( Delhi Sarkar Ladli Scheme ) |
लाभार्थी | दिल्ली में जन्मी बालिका |
दिल्ली लाड़ली योजना की शुरुआत | 2008 |
लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर | 180-022-9090, 011-23381892 |
Official Website | http://wcddel.in/ladli.html |
विभाग | Department Of Women And Child Development (महिला एवं बाल विकास विभाग) |
दिल्ली लाडली योजना का उद्देश्य क्या है?
Delhi Sarkar Ladli Scheme : इस योजना में दिल्ली सरकार का अहम् मकसद कन्या भ्रूण हत्या को नियंत्रित करना और लिंगानुपात में सुधार करना। बालिकाओं के साथ भेदभाव को समाप्त करना। और साथ साथ बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्शाहन देना और समाज में बालिकाओं के योगदान को संम्मलित करना।
इस योजना में सरकार का उद्देश्य उनके माता पिता को अपनी बालिकाओं के प्रति जागरूक होने का भी है जिसमे माता पिता बालिकाओं के जन्म उपरांत उनका पंजीकरण और उनकी शिक्षा को बढ़ावा दे लाड़ली योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य है बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना। इस योजना के आने के बाद से दिल्ली में बालिकाओं की शिक्षा में अधिक सुधार देखने को मिला है।

दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि ?
योजना के तहत पात्र लड़कियों के नाम पर वित्तीय सहायता निम्नलिखित चरणों में स्वीकृत की जाती है:
- बालिका का जन्म अस्पताल में हुआ है तो 11000/-
- यदि पंजीकरण के समय घर पर पैदा हुए हैं तो 10000/-
- कक्षा I में प्रवेश पर 5000/-
- छठी कक्षा में प्रवेश पर 5000/-
- नौवीं कक्षा में प्रवेश पर 5000/-
- दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 5000/-
- बारहवीं कक्षा में प्रवेश पर 5000/-
दिल्ली लाडली योजना के लिए योग्यता क्या है ?
1.बालिका का जन्म दिल्ली में होना चाहिए और उनका जन्म पंजीकरण यानी जन्म प्रमाण पत्र एमसीडी / एनडीएमसी द्वारा जारी किया गया हो।
2. आवेदक को यानी उनके माता या पिता को जन्म की समय की तिथि से कम से कम साल पहले से दिल्ली चैत्र का वास्तविक निवासी होना चाहिए।
3. पारिवारिक आय 1 वर्ष में 1 लाख से अत्यधिक नहीं होनी चाहिए।
4. बालिका अगर विधालय जा रही है तो उस विधालय को दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
5.लाड़ली योजना का लाभ परिवार की दो जीवित लड़कियों तक सीमित है।
दिल्ली लाड़ली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ?
1.लाड़ली योजना के लिए आवेदक को पंजीकरण से पहले दिल्ली में तीन साल का निवास प्रमाण दर्शाना होगा।
2.पारिवारिक वार्षिक आय का प्रमाण पत्र/शपथ पत्र
3. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र एमसीडी/एनडीएमसी के रजिस्ट्रार द्वारा
4.माता-पिता के साथ बालिका की एक ग्रुप फोटो।
5. यदि आवेदक एससी/एसटी/ओबीसी जाति से है तो उस मामले में जाति प्रमाण पत्र।
6. बालिका के माता-पिता आधार कार्ड की प्रति, (बालिका का यदि उपलब्ध हो।)
लाड़ली योजना का लाभ उठाने के लिए कहाँ संपर्क करें ?
आप जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय विभाग या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है और आप किसी भी स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली सरकार के संबंधित जिला कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर ( SBIL Toll Free Number ) :- 1800229090
Delhi Ladli Scheme 2008:- Contact Number 011-23381892.
Ladli Office in Delhi
लाड़ली ऑफिस दिल्ली में स्तिथि है जिसका पता हमने निचे दिया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग
(दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार)
महाराणा प्रताप आईएसबीटी कॉम्प्लेक्स,
कश्मीरी गेट, दिल्ली-110006
Secretary Office: Ph: 011- 23392691, Email: [email protected]
Office Address: GLNS Complex (Behind Firozeshah Kotla Stadium), Delhi Gate, New Delhi – 110002
Director Office: Ph: 011- 23862652, 011- 20832581 , Email: [email protected]
Office Address: Mahrana Pratap ISBT Complex, Kashmere Gate, Delhi-110006
HQ-Admin Branch: Ph: 011- 20832585
Email: [email protected]
Delhi Sarkar Ladli Scheme लाड़ली योजना में आवेदन कैसे करें ?
[ दिल्ली लाडली योजना फॉर्म ] दिल्ली लाड़ली स्कीम आवेदन पत्र OCT-2015 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन के लिए ऊपर दिए गए लिंक से आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसके पत्र को सावधानी से भरिये और मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की प्रति संलग्न करें और महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा करवाए।
लाड़ली योजना में आवेदन मंजूर होने के बाद बालिका के नाम से यूनिक आईडी नंबर जारी किया जाएगा।
आवेदक को इस यूनिक आईडी नंबर को SBI बैंक में दिखाकर बालिका के नाम से जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट खोलना होगा।
योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार की तरफ से बैंक खाते धन राशि जमा किया जाएगा। लाड़ली योजना के तहत बालिका के 18 वर्ष का होने पर योजना के के अनुसार जमा राशि बालिका को मिल सकेगी।
यह भी देखे :
दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।
FAQ ON Delhi Sarkar Ladli Scheme
दिल्ली लाडली योजना का लाभ कब तक उठाया जा सकता है??
अगर बालिका ने विधालय जाना शुरू कर दिया है तो विधालय में दाखिला के 90 दिन के अंदर आवेदन करना जरूरी है. अथवा बालिका के जन्म के एक वर्ष के भीतर लाडली योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
लाड़ली योजना में जमा राशि कब निकाल सकते है ?
बालिका के 18 वर्ष का होने पर अथवा 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास कर लेने पर या 12 वीं कक्षा में एडमिशन होने के समय इस राशि को बैंक अकाउंट से निकाल सकते है
दिल्ली सरकार लाड़ली स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप दिल्ली सरकार के ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करें:
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Good idea I got this information from this post that there is also a Ladli scheme from the government and how can I take advantage of this scheme.