Delhi Ration Card 2024 राशन कार्ड दिल्ली के बारे में जानकारी Delhi Ration Card helpline Number

Delhi Ration Card | राशन कार्ड क्या होता है | दिल्ली राशन कार्ड क्या है | Delhi Ration Card कितने प्रकार के होते Delhi ration card helpline number | दिल्ली राशन कार्ड के बारे में जानकारी। दिल्ली राशन कार्ड के फायदे | राशन कार्ड के लिए पात्रता | दिल्ली राशन कार्ड के लिए शर्ते | दिल्ली राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

Delhi ration Card

Delhi Ration Card (राशन कार्ड दिल्लीराशन कार्ड दिल्ली) के बारे में जानकारी।

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप दिल्ली राशन कार्ड के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए फायदेमंद होगा। इस ब्लॉग में हम आपको दिल्ली राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और यह कोशिश करेंगे की दिल्ली राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी आपको दे सके।

लाभदिल्ली राशन कार्ड ( Delhi ration Card )
लाभार्थीपरिवार की महिला मुखिया सदस्य
विभागखाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार (दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग )nfsa ration card delhi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nfs.delhigovt.nic.in/
दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
(delhi ration card helpline number)
 1800110841

Ration Card Kya hai ? राशन कार्ड क्या होता है ?

राशन कार्ड एक तरह का कार्ड होता है जो राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसकी मदद से जरुरतमंद लोगो को राशन ( गेंहू , चावल , दाल , चीनी और मिटटी का तेल ) वितरित किया जाता है इस कार्ड में राशन प्राप्त करने वाले की जानकारी और उसके परिवार का विवरण दिया जाता है, जिसके अनुसार प्रति व्यक्ति राशन प्राप्त होता है।

राशन कार्ड से आप अन्य प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ, सरकारी और निजी अस्पतालों (चिह्नित अस्पतालों) में मुफ्त इलाज और अलग अलग प्रकार की आर्थिक योजना सरकार द्वारा चली जाती है उनके अंदर भी इनको सम्मिलित कर सकते है।

हमारे देश में APL, BPL, AY, AAY, PHH 5 प्रकार के राशन कार्ड हैं और यह विभिन्न राज्यों में उनके राज्य सरकार के दिशानिर्देशों द्वारा जारी किए जाते हैं। जिस तरह से उस राज्य की आर्थिक और भौगोलिक व्यवस्था होगी, राशन कार्ड की पात्रता के लिए आवेदक की आय सीमा अलग-अलग हो सकती है।

APL, BPL, AY, राशन कार्ड लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के अंतर्गत आते हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (NFSA) से पहले बने थे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, 2013 में AAY, PHH को जोड़ा गया है लेकिन राज्य सरकार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड को भी मान्य करती है और यह राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है। दिल्ली में अभी आप AAY, PHH के अंतर्गत ही राशन कार्ड बना सकते है।

Delhi Ration Card Kya hai ?

राशन कार्ड दिल्ली इसे NFS CARD-nfsa ration card delhi भी कहते है यह कार्ड दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया जाता है। दिल्ली में राशन बाटने का कार्य दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा किया जाता है इसमें यह सुनिशिचित होता है की राशन सभी जरुरतमंद लोगो को प्राप्त हो सके।

यह कार्ड गरीब घर, झुग्गी-झोपड़ी और बेघर लोगों के लिए वरदान के समान है, इस कार्ड की मदद से ये लोग बेहद मामूली कीमत पर राशन खरीदकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते है इस कार्ड के द्वारा बुनियादी खाद्य सामग्री जैसे गेंहू ,चावल और चीनी आती है जोह कार्ड में शामिल सदस्यों की संख्या के अनुसार वितरित की जाती है।

NFS ACT के अनुसार राशन कार्ड केवल महिला के नाम पर जारी किया जाता है और वह भी घर के बड़ी महिला सदस्य के नाम पर किया जाता है। साथ साथ इनके परिवार के सदस्य भी इस कार्ड में सम्मिलित किये जाते है।

Delhi Ration Card कितने प्रकार के होते है ?

अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) : राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के अंतर्गत आता है, यह कार्ड उन गरीब परिवारों की श्रेणी के लिए जारी किया जाता है जिनकी आय किसी भी तरह से स्थायी नहीं है, इनमें महिलाएं, बुजुर्ग, बेघर और बेरोजगार शामिल हैं। AAY RATION CARD में धारक को हर महीने 35 किलो राशन देने का प्रावधान है, जिसमें निम्नलिखित खाद्य प्रदार्थ निम्न दर से मिलते है।

सामग्रीदर रूपये में
चावल 3 रुपये,
गेहूं 2 रुपये,
मोटे अनाज1 रुपये,
  • प्राथमिकता घरेलू (पीएचएच) : यह कार्ड उन परिवारों के लिए है जिनका राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) सरकार की श्रेणी में नहीं आता है। यह राज्य सरकार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले परिवारों की पहचान कर पीएचएच कार्ड जारी किये जाते है। PHH RATION CARD में धारक को हर महीने 5 किलो प्रति सदस्य राशन देने का प्रावधान है, जिसमें निम्नलिखित खाद्य प्रदार्थ निम्न दर से मिलते है।
सामग्रीदर रूपये में
चावल 3 रुपये,
गेहूं 2 रुपये,
मोटे अनाज1 रुपये,

Delhi Ration Card के फायदे

  • राशन कार्ड धारक को राशन सस्ते दामों में प्राप्त होता है।
  • आपके पहचान पत्र और परिवार की पहचान के रूप में भी उपयोगी है।
  • छात्रों को स्कूलों और विश्वविद्यालयों में छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है।
  • आपातकाल और युद्ध की स्थिति में सरकार द्वारा राशन कार्ड धारक को प्राथमिकता दी जाती है, उदाहरण के लिए, कोरोना काल जैसी महामारी की स्थिति में, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में राशन की व्यवस्था की जाती है और वह भी अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध कराया ।

दिल्ली राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • राशन कार्ड से जुड़ने वाले व्यक्ति का नाम किसी अन्य राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए।
  • जुग्गी झोपडी में रहने वाले निवासी
  • बेसहारा और बेघर लोग
  • ट्रांसजेंडर
  • पारिवारिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली राशन कार्ड के लिए शर्ते

  • आवेदक का किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड धारक नहीं होना चाहिए।
  • यह परिवार में किसी बड़ी महिला सदस्य के नाम से बनेगा, यदि कोई महिला नहीं है तो पुरुष के नाम से आवेदन किया जा सकता है।
  • बिजली मीटर 2kv से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • घर में किसी भी सदस्य के पास चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड भी दिखा सकते है अगर आधार कार्ड से कोई अलग पता है तो देना जरुरी है।)
  • हाल का बिजली बिल ।
  • परिवार के सभी सदस्यों की आधार कार्ड की कॉपी जिनका नाम कार्ड में सम्मिलित किया जाना है।
  • मकान मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (यदि आप किराए के घर में रहते हैं)

Delhi Ration Card Helpline Number & Contact Number

किसी भी प्रकार की जानकारी या किसी शिकायत के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों की मदद से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बात कर सकते हैं।

  • खाद्य, आपूराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर : 011 – 23378759 /  01123379252
  • आधिकारिक ईमेल आईडी : cfood@nic.in
  • वेबसाइट ( State Food Department) : https://nfs.delhi.gov.in/

people also ask in hindi: Delhi Ration card

1. One Nation One Ration Card क्या है ?

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत यह नियम है कि देश में किसी भी राशन कार्ड धारक को किसी अन्य राज्य में राशन के लिए अलग से कार्ड नहीं बनाना होगा, वह अपने मौजूदा राशन के माध्यम से राशन ले सकेगा।

2. Delhi Ration Card बनाने में कितनी फीस लगती है ?

दिल्ली राशन कार्ड बनाने के लिए आपको 5 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का भुगतान करना होगा।

3. Delhi Ration Card Apply कैसे करे।

आप दिल्ली राशन कार्ड दो तरह से आवेदन कर सकते हैं, पहला है फॉर्म डाउनलोड करके अपने नजदीकी राशन वितरक या दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जमा करना दूसरा इ डिस्ट्रिक्ट की साइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

4. राशन के आलावा Ration Card के फायदे क्या है ?

राशन लेने के अलावा Ration Card के फायदे यह है कि आप इसे अपनी पहचान के प्रमाण के रूप में कई सरकारी कार्यों जैसे गैस कनेक्शन , पासपोर्ट प्राप्त करने, बैंक खाता खोलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

यह भी देंखे :

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “Delhi Ration Card 2024 दिल्ली राशन कार्ड के बारे में जानकारी Delhi Ration Card helpline Number “पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

7 thoughts on “Delhi Ration Card 2024 राशन कार्ड दिल्ली के बारे में जानकारी Delhi Ration Card helpline Number”

Leave a Comment