Ration Card Apply Online Delhi | Ration Card Delhi Online Apply | Delhi Ration Card Online Apply | Online Ration Card Apply Delhi | Online Ration Card Delhi |
Delhi Ration Card Apply Online 2024 : दोस्तों राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो न सिर्फ हमारी पहचान करता है बल्कि हमें किफायती दाम पर राशन भी देता है। सरकार द्वारा चिन्हित या निर्धारित लोगों को बहुत ही किफायती और कम लागत पर राशन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है ताकि गरीब परिवारों और लाभार्थियों की मदद की जा सके और उनका पोषण पूरा किया जा सके।
राशन कार्ड क्या है और कितने प्रकार के होते हैं, हमने आपको पिछले ब्लॉग में बताया था, अगर आपको यह ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो आपको जरूर पड़ना चाहिए इसका लिंक निचे दिया हुआ है उससे जरूर पड़े आपको राशन कार्ड के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त होगी।
Ration Card Online Apply Delhi | Online Apply Ration Card Delhi | ई डिस्ट्रिक्ट राशन कार्ड दिल्ली | Ration Card Delhi | Ration Card Delhi Online | Delhi Ration Card
Table of Contents
Delhi Ration Card Apply Online 2024
राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है, इसके लिए आपको दिल्ली की ई-जिला वेबसाइट पर जाना होगा, लेकिन पहले आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे बिजली बिल, पासपोर्ट साइज फोटो आदि को पहले से स्कैन करना होगा जिसे आप अपलोड करेंगे। । (ध्यान रखें कि आपकी फ़ाइल का साइज 100kb से अधिक नहीं होना चाहिए)
योजना | दिल्ली राशन कार्ड आवेदन |
लाभार्थी | परिवार की महिला मुखिया सदस्य |
विभाग | खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार (दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग ) |
ऑफिसियल वेबसईट | https://nfs.delhigovt.nic.in/ |
दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर (delhi ration card helpline number) | 1800110841 |
दिल्ली राशन कार्ड के फायदे।
- गरीब घरो के लाभार्थियों को सरकार द्वारा सस्ती कीमतों पर राशन दिया जाता है।
- महामारी जैसे कोरोना काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश के करोडो परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा मुहैया कराई गयी।
- पहचान के अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यो जैसे गैस कनेक्शन , ड्राइविंग लाइसेंस बैंक अकाउंट खुलवाने आदि में उपयोगी होता है।
- राशन कार्ड में राशन के अलावा राशन कार्ड धारक को सरकार द्वारा गरीब लोगों को दी जाने वाली बहुत सी योजनाओं का लाभ मिलता है।
दिल्ली राशन कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है?
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- राशन कार्ड से जुड़ने वाले व्यक्ति का नाम किसी अन्य राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए।
- जुग्गी झोपडी में रहने वाले निवासी
- बेसहारा और बेघर लोग
- ट्रांसजेंडर
- पारिवारिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
Delhi Ration Card बनवाने के लिए आवयशक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो ।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड भी दिखा सकते है अगर आधार कार्ड से कोई अलग पता है तो देना जरुरी है।)
- हाल का बिजली बिल ।
- परिवार के सभी सदस्यों की आधार कार्ड की कॉपी जिनका नाम कार्ड में सम्मिलित किया जाना है।
- मकान मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (यदि आप किराए के घर में रहते हैं)
दिल्ली राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई 2024 –Delhi ration card online apply
स्टेप# 1. सबसे पहले आप ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप#2. वेबसाइट ओपन करके उसमें लॉग इन करें, अगर आपने पहले से ई-डिस्ट्रिक्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ई-डिस्ट्रिक्ट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
e District Delhi ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।
स्टेप#3. इसके बाद आपको Registered User Login पर क्लिक करना है और User ID Password डालकर लॉगिन करना है।
स्टेप#4. लॉग इन करने के बाद आपको निम्न स्क्रीन दिखाई देगी।
स्टेप#5.इसके बाद आपको मेन्यू में दूसरे नंबर पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना है, अप्लाई फॉर सर्विसेज को सेलेक्ट करना है।
स्टेप#6. जब आप उसपे क्लिक करेंगे तब e district Delhi का डेशबोर्ड खुलेगा जिसमे आपको e district Delhi द्वारा चलाई जा रही सारी सेवाओं की सूचि प्राप्त होगी जिसमे से आपको ” DEPARTMENT OF FOOD & SUPPLY “की सूचि में से Issuance of AAY/Priority Household Card ऑप्शन में अप्लाई पर क्लिक करना है।
स्टेप#.7 अप्लाई करने के बाद आपके सामने एक फोम खुलेगा जिसमे आपकी पर्सनल डिटेल्स होगी इसको चेक करके सबसे निचे टैब होगा जिसमे से आपको आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप#.8 अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपने ध्यान से भरना है और नेक्स्ट करना है उसके बाद आपको राशन कार्ड में अपने घर के सदस्यों जिनका नाम कार्ड में ऐड करना है उनकी डिटेल्स भी डालनी होगी।
स्टेप#.9 अब आपको आपके दस्तावेज को अपलोड करना है यहाँ आप अपने बिजली के बिल को हो एड्रेस प्रूफ के तौर पर लगा सकते है और आपको यहाँ आपको अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते है।
स्टेप#.10 अब आपको कंटिन्यू तो नेक्स्ट पर क्लिक करे यहाँ पर आपको आपकी फोटो को अपलोड करना है फोटो के बाद आपको कंटीन्यू तो फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप#.11 अब आपके ई-डिस्ट्रिक्ट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपकी फॉर्म रसीद आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
यहाँ आपकी ऑनलाइन प्रक्रिया समाप्त होती है अब आपको आपके ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को अपने नजदीकी एसडीएम ऑफिस में जा कर वेरीफाई कराने होते है एक बार डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो गए उसके बाद आपका राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
दिल्ली राशन कार्ड दिल्ली ऑफलाइन अप्लाई 2024
स्टेप# 1. सबसे पहले आप ई-खाद्य सुरक्षा ( https://nfs.delhi.gov.in ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप# 2.अब आपको यहाँ से नए राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म डाउनलोड करना है। आप निचे दिए लिंक से भी यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप# 3.फॉर्म को ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और इसे अपने नजदीकी राशन की दुकान या ई-खाद्य सुरक्षा कार्यालय में जमा करें।
स्टेप# 4. जब आप अपना फॉर्म राशन की दुकान वाले या ई-खाद्य सुरक्षा के कार्यालय में जमा करेंगे तो उनसे इसकी रशीद लेना न भूले यह रसीद आपके राशन कार्ड की स्तिथि को ट्रैक करने के लिए काम आएगी।
और देखें :
people also ask in hindi: राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई
मैं दिल्ली राशन कार्ड कैसे बना सकता हूँ?
दिल्ली में मेरा राशन कार्ड नहीं है और मैं ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता हूं
दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग : 011 – 23378759
हेल्पलाइन नंबर – 1800110841
ऑफिसियल ईमेल आईडी : cfood@nic.in
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई | Delhi Ration Card Apply Online 2024 | e district delhi ration card“पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
5 thoughts on “राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई | Delhi Ration Card Apply Online 2024 | e district delhi ration card”