Bijli Bill Check Bihar | बिजली बिल कैसे देखे। बिहार बिजली बिल चेक करे। बिहार बिजली बिल ऑनलाइन देखें | South Bihar Electricity Bill Check Online | North Bihar Electricity Bill Check Online | Bihar Bijli Bill Dekhe | North Bihar Bijli Bill Check | South Bihar Bijli Bill Check | Bihar Bijli Bill Check
Bijli Bill Check Bihar : दोस्तों अगर आप बिहार राज्य से ताल्लुक रखते हैं और अपने बिजली बिल की जानकारी जैसे बिजली बिल या बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बिजली विभाग में बिजली बिल कैसे चेक करते हैं इसकी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते हैं। इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपना Bihar Bijli Bill Check कर सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकेंगे।

बिहार बिजली बिल ऑनलाइन
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड बिहार राज्य में विद्युत विनियमन बोर्ड का कार्य करती है जो पहले बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के नाम से जानी जाती थी इसके अंदर पांच कम्पनिया आती है जैसे
- BSPGCL-बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड- (उत्पादन व्यवसाय),
- BSPTCL-बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड -(संचरण व्यवसाय),
- NBPDCL-उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ,
- SBPDCL-दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड (वितरण व्यवसाय में दोनों), और
- BSPHCL-बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (सर्वोच्च धारिता कम्पनी)।
और इनमे से केवल दो बिजली बोर्ड है जिसके द्वारा आम लोगो के घर में बिजली वितरित कराइ जाती है NBPDCL-उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड ,DBPDCL-दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड
आर्टिकल | बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें। |
उद्देश्य | समय बचाएं, घर बैठे बिजली बिल चेक करें |
विभाग | बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.bsphcl.co.in/ |
HELPLINE NUMBER | 1912 ( North Bihar Power Distribution Company Limited ) 1912( South Bihar Power Distribution Company Limited ) |
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आवयशक | Bijli Bill Check Bihar
- बिजली बिल उपभोक्ता संख्या/ CA नंबर।
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट की सुविधा।
- यदि भुगतान करना है तो भुगतान के लिए भुगतान का तरीका ( Credit card, UPI , QR code etc,.)
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड NBPDCL Bill Check (North Bihar Bijli Bill Check )
Step# 1. आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करके “https://nbpdcl.co.in/(S(jf0nhklkennieeowqanhszpx))/frmQuickBillPaymentAll.aspx ” नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।

Step#2. अब आपको आपका उपभोक्ता संख्या यानी CA नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

Step#3. अब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे और आपको अपने बिल की डिटेल्स मिल जाएगी जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिया गया है, हमने इसे छिपा दिया है लेकिन आप अपने बिल को पूरी तरह से देख पाएंगे।

Step#4. यहां आपने अपने बिल की राशि देख ली है, लेकिन अगर आप अपने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का पीडीएफ बिल डाउनलोड करना चाहते हैं, तो व्यू बिल पर क्लिक करके आपका बिल डाउनलोड हो जाएगा।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड SBPDCL Bill Check ( South Bihar Bijli Bill Check )
Step#1. आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करके “https://sbpdcl.co.in/(S(qhyclphipqqkwimnblz40irk))/frmquickbillpaymentall.aspx ” साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।

Step#2. अब आपको आपका उपभोक्ता संख्या यानी CA नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

Step#3. अब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे और आपको अपने बिल की डिटेल्स मिल जाएगी जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिया गया है, हमने इसे छिपा दिया है लेकिन आप अपने बिल को पूरी तरह से देख पाएंगे।
Step#4. यहां आपने अपने बिल की राशि देख ली है, लेकिन अगर आप अपने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का पीडीएफ बिल डाउनलोड करना चाहते हैं, तो व्यू बिल पर क्लिक करके आपका बिल डाउनलोड हो जाएगा।

FAQ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें
बिहार में बिजली वितरण का कार्य कौन सी कंपनी करती है ?
बिहार में घरेलू बिजली के वितरण का कार्य दो जोनों में बांटा गया है, एक उत्तरी क्षेत्र है जहां उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड और दूसरा दक्षिणी क्षेत्र जहां दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड बिजली वितरण का कार्य करती है.
एनबीपीडीसीएल का फुल फॉर्म क्या है?
एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) फुल फॉर्म नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड है
एसबीपीडीसीएल का फुल फॉर्म क्या है?
एसबीपीडीसीएल (SBPDCL) फुल फॉर्म साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड है
बिहार बिजली बिल चेक के हम कैसे कर सकते है ?
आप दो तरीके से बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैं पहला तरीका ऊपर दिया गया है और दूसरा तरीके में आप मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते है जसिका लिंक निचे दिया है।
Bihar Bijli Smart Meter
for Smart Meter Consumers
अन्डोरिड मोबाइल यूजर यहाँ क्लिक करे : Click to Download BBSM APP(Andriod)
आईफ़ोन मोबाइल यूजर यहाँ क्लिक करे :Click to Download BBSM APP(IOS)
आप यह भी देख सकते है।
Paytm Free Cibil Score Check Online
UAN Number Activate Kaise Kare
Bank Balance Enquiry Missed Call Number
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna
bahut acche se samjhaya hai
thanks manoj ji