Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Delhi सरकार देती ही मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली 2022

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली 2022 | Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2022 | मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली के फायदे | Free mukhyamantri tirth yatra yojana delhi | CM FREE tirth yatara Yojana

अगर आप दिल्ली के निवासी है और आपके घर में आपके बड़े बुजुर्ग आपको तीर्थ यात्रा पे ले जाने के लिए कहते है तो यह ब्लॉग आपके लिए है इस ब्लॉग में हम आपको दिल्ली की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली ।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana क्या है ?

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana : यह दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही एक निशुल्क योजना है, जिसमें दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। इस योजना के तहत अब तक दिल्ली के 40 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थयात्रा और दर्शन कराये जा चुके है।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली
लाभार्थी60 वर्ष से अधिक आयु के दिल्ली के निवासी।
योजना शुरू का उद्देश्यबुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा
योजना की शुरुआत12 जुलाई 2019
हेल्पलाइन नंबर011-23935730
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edistrict.delhigovt.nic.in/
विभागतीर्थ यात्रा विकास समिति दिल्ली
ऑनलाइन पोर्टल edistrict.delhigovt.nic.in

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली के फायदे ।

  • इस योजना के तहत बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाती है, वह भी मुफ्त में, पूरा खर्चा दिल्ली सरकार देती है।
  • इस योजना के तहत करीब 15 तीर्थस्थल की यात्रा कराई जाती है जैसे अयोध्या, ऋषिकेश, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, वृंदावन,रामेश्वरम, शिरडी बाबा, पुरी, अजमेर शरीफ
  • इसमें आपके परिवार का कोई सदस्य आपके सहायक के रूप में शामिल हो सकता है, जिसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है।
  • यात्रा आरामदायक एसी ट्रेन से होती है, जिसमें हर समय ट्रेन में एक डॉक्टर भी मौजूद रहता है, जिसे बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है।
  • यात्रियों के खाने-पीने और रहने-सोने की सभी व्यवस्था पूरी सावधानी से की जाती है।
  • इस योजना के तहत आवेदक को 1 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली के लिए पात्रता

  • आवेदक को दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक दिल्ली का रजिस्टर्ड वोटर होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • बुजुर्गों की आय 3 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक ने पहले मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ न उठाया हो।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली के लिए जरुरी दस्तावेज।

  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड।
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म।
  • आवेदक के विधायक से सत्यापित निवास प्रमाण।
  • आवेदक का चिकित्सा प्रमाण पत्र।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana delhi Helpline Number

Helpline Number:
011-23935730
011-23935731
011-23935732
011-23935733
011-23935734
Email Support: edistrictgrievance@gmail.com

और देखें :

दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

दिल्ली सरकार की लाडली योजना।

FAQ Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Delhi

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली क्या है ?

यह दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई जा रही एक योजना है, जिसके तहत दिल्ली के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों के दर्शन दिए जाएंगे, वह भी निशुल्क इसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार देगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना कब शुरू हुई ?

यह योजना 12 जुलाई 2019 को शुरू की गई थी, जिसमें पहली ट्रेन दिल्ली से अमृतसर भेजी गई थी।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana का फायदा कितनी बार उठा सकते है ?

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ आप एक बार ही ले सकते हैं, यदि आप दूसरी बार इस योजना का लाभ लेते हैं तो यात्रा का पूरा खर्चा और 25 प्रतिशत जुर्माना अलग से देना पड़ सकता है।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana में आवेदन कैसे करे ?

आप दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर इस योजना को पंजीकृत करा सकते हैं और इस योजना का लाभ पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिलता है, यह जरूरी नहीं है कि अगर आपने आवेदन किया है तो आपको यात्रा का लाभ मिलेगा।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

2 thoughts on “Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Delhi सरकार देती ही मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली 2022”

Comments are closed.