दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड करे | Download Delhi Labour Card | दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे | दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे। दिल्ली लेबर कार्ड फॉर्म डाउनलोड | Delhi Labour Card Download Kaise Kare | delhi building and other construction workers labour card download | e district delhi labour card download | labour card download online delhi

दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे : अगर आप भी दिल्ली के मजदूर हैं जो असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आते हैं और आपने दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप इस काम को कितनी आसानी से कर सकते हैं।
आर्टिकल : | दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे |
लाभार्थी | दिल्ली के मजदूर हैं (असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आते हैं) |
हेल्पलाइन नंबर | 1076 |
Official Website | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
विभाग | दिल्ली श्रम विभाग |
Table of Contents
दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे।
अगर आपने दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है या आपका दिल्ली लेबर कार्ड बन गया है तो आपको बता दें कि दिल्ली लेबर कार्ड बनाने के बाद आप निम्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- मजदूर आवास योजना
- मजदूर चिकित्सा योजना
- मातृत्व हित लाभ योजना
- मजदूर कन्या विवाह योजना
- छात्रवृति योजना
- मजदूर पेंशन योजना
- साइकिल सहायता योजना
- दिल्ली फ्री बस पास योजना की सुविधा भी मिलती है
दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड करे ।
Step.1 : सबसे पहले आप e-District Delhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
Step.2 : वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको जैसे इमेज में दिया गया है “Print/Download Certificate” पर क्लिक करना है।

Step 3. अब डाउनलोड योर सर्टिफिकेट का पेज ओपन होगा जिसमे आपको डिपार्टमेंट में “Building & Other construction workers and Welfare board” सेलेक्ट करना है। फिर “Application for Registration as Construction Worker (Rule 266(4)) / Voluntary Data Updation / Renewal of Existing Manual Registrations” को सेलेक्ट करना है।
Step 4. फिर आपको अपना आवेदन नंबर दर्ज करना होगा और फिर आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
Step 5. जैसे ही आप अपनी जन्मतिथि डालकर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे बॉक्स में आधार का विकल्प खुल जाएगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।

Step.6 अब आपको सिक्योरिटी कॅप्टचा डालना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
Step 7. और आपका दिल्ली लेबर कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
यही पर आपकी Delhi Labour Card Download Kaise kare की प्रक्रिया समाप्त होती है।
यह भी देखे :
दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ( Labour card apply online delhi )
दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।
Delhi Free Bus Pass Yojana के लिए अप्लाई करे ( Delhi Free Bus Pass kaise banaye )
FAQ
लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली कैसे करे ?
लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली के लिए आपको दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट साइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और वहां लॉग इन करना होगा, लेबर कार्ड की सेवाओं का चयन करना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन करना होगा।
दिल्ली लेबर कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप दिल्ली लेबर कार्ड अप्लाई के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहे है तो आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके दिल्ली लेबर कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
दिल्ली लेबर कार्ड का फॉर्म डाउनलोड
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर
Dhanywaad sir bahut sahi jaankari mili hai ise kaise banaye ye bataye please
धन्यवाद विवेक जी और अधिक विजिट करते रहना और लेबर कार्ड बनाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ( Labour card apply online delhi )