प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Mandhan Yojana 2022 ) Advantage of PM Kisan Mandhan Yojana | pradhan mantri kisan mandhan yojana scheme

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना | PM Kisan Mandhan Yojana 2022 | Advantage of PM Kisan Mandhan Yojana | pm kisan mandhan yojana in hindi | pradhan mantri kisan mandhan yojana scheme

pm kisan mandhan yojana in hindi

क्या है PM Kisan Mandhan Yojana?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना सरकार द्वारा चलाई योजना है जिसमे किसानो को उनकी वृद्धावस्था में पेंशन द्वारा उनको मदद देने की योजना से बनाई गयी है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का छोटे और सीमांत किसान लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं जिनके नाम 01.08.2019 को राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में दिखाई देते हैं, वह अपना पैसा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में निवेश कर अपनी वृद्धावस्था के लिए सुनिश्चित कर सकते है। यह योजना 9 अगस्त 2019 से लागू है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानो को उनकी आयु के 60 वर्ष पूरी करने के बाद हर महीने कम से कम 3000 रुपये की राशी पेंशन के रूप में प्राप्त होगी अगर किसी वजह से किसान की इंतकाल हो जाता है तो किसान की पत्नी को 50% की पेंशन मिलेगी

PM Kisan Mandhan Yojana में कितनी राशि निवेश करने की आवयशकता है ?

इस योजना में आप हर महीने 55 से 200 रुपये की राशि जमा कर सकते हैं। और इसका लाभ ले सकते हैं। 18 से 40 वर्ष की आयु के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इसमें पैसा जमा करना होगा।

प्रवेश आयु के अनुसार मासिक योगदान

प्रवेश आयुपेंशनसदस्य का मासिक योगदानकेंद्र सरकार का मासिक योगदानकुल मासिक योगदान
(आयु)(आयु)(रूपये )(रूपये )(रूपये )
()()()()( कुल = + )
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

PM Kisan Mandhan Yojana में आवेदन के लिए योग्यता

  • देश के छोटे और सीमांत किसान के लिए
  • आवेदक की उम्र18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • 01.08.2019 को राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में अनुसार 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि है

PM Kisan Mandhan Yojana में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

PM Kisan Mandhan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज:

आधार कार्ड
पहचान पत्र,
आयु प्रमाणपत्र
आय प्रमाण पत्र
मैदान के खसरा खतौनी,
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो।

पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन कैसे करें ?

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा

  • योजना में शामिल होने के इच्छुक पात्र अपने निकटतम CSC कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं।
  • नामांकन प्रक्रिया में, आपको आधार कार्ड और IFSC कोड के साथ अपना बचत बैंक खाता नंबर देना होगा।
  • आपको एक निश्चित राशि का भुगतान ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) को करना होगा
  • इसके बाद वीएलई आपका आवेदन से आपका आधार कार्ड को दर्ज करेगा और व्यक्तिगत विवरण भरेगा। आपकी उम्र के अनुसार योगदान की मासिक गणना करेगा ।
  • आवेदक को VLE को अपनी पहली किश्त का राशि का नकद भुगतान करना होगा।
  • नामांकन सह ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म मुद्रित किया जाएगा और आवेदक द्वारा आगे हस्ताक्षर किए जाएंगे। VLE इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा।
  • अब एक यूनीक किसान पेंशन खाता संख्या (KPAN) बनेगा और किसान कार्ड प्रिंट किया जाएगा। इसका मतलब आपका ऑनलाइन पांजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे

  • आवेदक को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ( https://pmkmy.gov.in/ )
  • उसके बाद आपको नीचे दिखाए गए चित्र में क्लिक हियर बटन पैर क्लिक करना होगा
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे
PM Kisan Mandhan Yojana online registration

दूसरा पेज ओपन होने बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको निचे दिखाए गए चित्र की तरह Self Enrollment पर क्लिक करना है

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे
PM Kisan Mandhan Yojana online registration

अब आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़ना है। आगे बढ़ने के बाद आपको आपने नाम और मांगी गयी जानकारी भरकर Generate Otp पे क्लिक करना है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे
PM Kisan Mandhan Yojana online registration

ऊपर के स्टेप करते ही आपका मोबाइल नंबर योजना की वेबसाइट पर पंजीकृत हो चुका है और आपको सीधा होम पेज पे ले जायेगा जहा सारे ऑप्शन मिलेंगे।

PM Kisan Mandhan Yojana online registration
PM Kisan Mandhan Yojana online registration

अब आपको एनरोलमेंट टैब में जाकर PM Kisan Mandhan Yojana चुनना है। जिसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा |

PM Kisan Mandhan Yojana online registration
PM Kisan Mandhan Yojana online registration

फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरनी है जैसे मोबाइल नंबर , जन्म तिथि , राज्य ,जिला , तहसील ,गॉव का नाम, पिन कोड ,जाती, ईमेल-ईडी आदि भरकर आखिरी में दिए गए सबमिट बॉक्स पर क्लिक करना है।

Screenshot 1
PM Kisan Mandhan Yojana online registration

सबमिट करने के बाद आपके पास आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरने के ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे IFSC CODE,अकाउंट नंबर , अकाउंट टाइप उसके बाद आपको आपके खाते में जुड़ने वाली नॉमिनी की डिटेल्स भरनी है उसके बाद महत्वपूर्ण जानकारी भरनी है जो है आप इस योजना में किस प्रकार से भुगतान करना चाहते है मतलब भुगतान का समय का चुनाव आप भुगतान हर महीने देना या तिमाही में एक बार या महीने एक बार या साल में एक बार देना चाहते है अपनी सुविधा के अनुसार चुने और submit & Proceed पर क्लिक करें

अब आपके पास print mandate form का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करके आपको एक फॉर्म (APPLICATION CUM MANDATE FORM ) प्राप्त होगा इस फॉर्म का प्रिंट-आउट निकालकर आपको इस्पे हस्ताक्षर करके इसको अपलोड करना है।

आपका PM Kisan Mandhan Yojana आवेदन पूरा हो चुका है और आप के चुनाव के अनुसार आपके पैसे आपकी चयनित तिथि में बैंक से कट जायेंगे और PM Kisan Mandhan Yojana में जुड़ जायेंगे।

संपर्क करें PM Kisan Mandhan Yojana

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार

हेल्पलाइन नंबर

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

%d bloggers like this: