Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply कैसे करे Free Skill Training for 10th Pass

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply | रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म | रेल कौशल विकास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? | रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? | Rail kaushal vikas yojana Registration 2022 | Rail Kaushal Vikas Yojana Medical Certificate PDF

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पिछले ब्लॉग में बताया था कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रेल मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही एक विशेष योजना है जिसका नाम है रेल कौशल विकास योजना . इस योजना के तहत युवाओं को कई विषयों में अलग-अलग कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि बेरोजगारी को कम किया जा सके और युवाओ को अपना रोजगार या व्यवसाय बनाने में आसानी हो।

Free Skill Training for 10th Pass

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply : इस ब्लॉग के माधयम से आज हमको आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से इस योजना का लाभ पा सकते है और रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है।

सबसे पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके बाद ही आप कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है और कोर्स में सिलेक्शन आपके 10वी के अंको के अनुसार होता है और यह सिलेक्शन मेरिट लिस्ट द्वारा तय किया जाता है।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कैसे करे ? Rail Kaushal Vikas Yojana Registration

Step#1. आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करके https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_signup/ सीधे रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते है नहीं तो रेल कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ पर जाए और वहां अप्लाई नाउ पर क्लिक करके निचे साइन-उप पेज पर क्लिक कर सकते है।

Step#2. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल पता, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसे नीचे दी गई इमेज की तरह दर्ज करना होगा और उसके बाद आप पासवर्डबॉक्स में जो पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे बनाएं और साइन-उप पर क्लिक करे

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Registration
Rail Kaushal Vikas Yojana Registration

Step#3.अब आपका रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो हो गया है लेकिन अभी आपके ईमेल आईडी पर एक वेरीफाई का लिंक आएगा जिसमे आपके पास एक लिंक आएगा जिसे आपने क्लिक करना है और वह वेरीफाई हो जायेगा जिसके बाद आप साइन पर क्लिक कर लोग इन कर सकते है।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply kaise kare

योजना में ट्रेड के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपना प्रोफाइल भरना होगा, प्रोफाइल को पूरा करने के बाद ही आप किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RKVY Profile Complete

Step#1. रेल कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ पर जाए | Apply Here क्लिक करे।

RKVY Profile Complete
RKVY Profile Complete

Step#2.यहाँ आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा complete your profile जिसका मतलब आपको अपनी प्रोफाइल (जानकारी ) भरनी होगी तभी आप अप्लाई कर सकेंगे।

RKVY Profile Complete
RKVY Profile Complete

Step#3.यहां आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी यानी आपका नाम, ईमेल पता, आधार नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, रक्त समूह, लिंग, केटेगरी दर्ज करना है ।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Step#4. यहाँ आपको मेट्रिक/हाई स्कूल के डिटेल जैसे शिक्षा बोर्ड , मार्कशीट नंबर , प्रतिशत और पासिंग वर्ष डालनी है।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Step#5.यहाँ आपको अपना वर्तमान पता डालना है और अपडेट करना है।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Step#1. रेल कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ पर जाए | Apply Here क्लिक करे।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply

Step#2. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको

  • सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन नंबर पर क्लिक करना है।
  • अब अपना राज्य चुनना है।
  • अब आपको इंस्टिट्यूट चुनना है जो आपके नजदीक पड़ेगा या जिसमे आप जिसमे आप अप्लाई करना चाहते है।
  • सर्च बटन पर क्लिक करना है।
Rail Kaushal Vikas Yojana Online apply kaise kare

Step#3.सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने चयनित संस्थान में वर्तमान में उपलब्ध पाठ्यक्रमों और उनकी अवधि की सूची मिल जाएगी और एक आवेदन बटन होगा जिसमें आप क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online apply kare

Step#4.अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया है।

आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने के निर्देश

अब तक 11 बैच हो चुके हैं 12वीं बैच का आवेदन का नोटिफिकेशन 07 अगस्त 2022 को आ चुका है, आखिरी तारीख 20 अगस्त 2022 है.

ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि: 07 August 2022 (00:00 बजे) से 20 August 2022
(23:59 बजे।)
आवेदन किस प्रकारकेवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे।
उम्मीदवार को सूचना :22.08.2022 (12:30 PM) को चयनित उम्मीदवार को ईमेल और एसएमएस द्वारा सूचना भेजी जाएगी।
रिपोर्टिंग के समय आवश्यक दस्तावेज:#फोटो और हस्ताक्षर।
#मैट्रिक पास की मार्कशीट
#फोटो पहचान प्रमाण ,आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, पैन कार्ड।
#10/- रूपये का एफिडेविट गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर।

#एम.बी.बी.एस द्वारा घोषित चिकित्सा प्रमाण पत्र

जब तक यह ब्लॉग लिखा जा रहा है, इस योजना के आँकड़े निम्न प्रकार से है।

इंस्टिट्यूट की संख्या :94
कितने छात्रों द्वारा दाखिला लिया गया :14942
प्रशिक्षित छात्रों की संख्या :10037

यह सभी डेटा और आंकड़े रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा एकत्र किए गए है।

FAQ रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

1.रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है ?

सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा वहां रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप ट्रेड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

2.रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने की शर्तें क्या हैं?

रेल कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, आवेदक की आयु 18-35 वर्ष होनी चाहिए और आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

3.रेल कौशल विकास योजना में एक बार में कितने ट्रेड आवेदन कर सकते हैं?

रेल कौशल विकास योजना में आप एक बार में 3 ट्रेड अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आपको केवल एक ट्रेड के लिए चुना जाएगा और आप एक ट्रेड के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगे।

4.Rail Kaushal Vikas Yojana Medical Certificate PDF कहाँ से डाउनलोड करे।

आप दिए हुए लिंक से Rail Kaushal Vikas Yojana Medical Certificate PDF Proforma Download कर सकते है और एम.बी.बी.एस डॉक्टर से सत्यपित करवा सकते है।

5.Rail kaushal vikas yojana affidavit format

आपको दिए हुए लिंक से फॉर्मेट डाउनलोड करना है और 10/- रूपये का एफिडेविट गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर जमा करना होगा। Rail kaushal vikas yojana affidavit format

6.रेल कौशल विकास योजना में दस्तावेजों की आवश्यकता कब होती है?

इस योजना में आपको अपने चयन के बाद रिपोर्टिंग के समय दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

Leave a Comment

%d bloggers like this: