मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन | Marksheet Correction Application in Hindi

दोस्तों, आज हमारे ब्लॉग का विषय है “Marksheet Correction Application in Hindi” यह पत्र तब लिखा जाता है जब कोई छात्र अपनी मार्कशीट में गलत अंक देखता है या उसे अपनी मार्कशीट में अपना नाम गलत लगता है। इस आवेदन पत्र को लिखने का उद्देश्य स्कूल या कॉलेज के अधिकारियों को यह बताना है कि मार्कशीट में कोई गलती है और इसे ठीक करने के लिए आवेदन करना है।

कई बार क्या होता है कि हमारे स्कूल या कॉलेज की मार्कशीट में कई खामियां नजर आती हैं, जिसके लिए हमें अपने क्लास टीचर या प्रिंसिपल को पत्र लिखना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आपको क्लास टीचर, प्रिंसिपल या विभाग को पत्र लिखकर मार्कशीट में सुधार के लिए अनुरोध करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसा पत्र लिखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें

marksheet correction application in hindi

Simple Format for Marksheet Correction Application in Hindi

Application for Correction in Marksheet Format

सेवा में,
[ प्रिंसिपल ]
[स्कूल का नाम]
[स्कूल का पता]

[आपका नाम]
[आपका पता]

विषय: मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन

प्रिय महोदय/महोदया

सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम [आपका नाम] आपके स्कूल का छात्र है [स्कूल का नाम] और मैं कक्षा [ आपकी कक्षा ] में पढ़ रहा हूं और मेरा रोल नंबर [आपका रोल नंबर] है। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं की आपको [कक्षा/सेमेस्टर/वर्ष] की परीक्षा की मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन पत्र लिख रहा/रही हूं,

मेरी इस साल की परीक्षा की मार्कशीट में मेरा नाम गलत दर्ज हो गया है मेरी मार्कशीट में गलत नाम [ गलत नाम ] जबकि मेरा सही नाम [आपका नाम ] है मैंने अपने नाम के लिए मेरी स्कूल की आइडेंटिटी कार्ड और एग्जाम का हॉल टिकट भी लगाया है.

इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस विषय पर ध्यान दे नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन पे कार्यवाही करे इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी.

आपका आज्ञाकारी शिष्य

[ आप का नाम]

[ कक्षा : ]

[ रोल नंबर –]

[ दिनांक – ]


मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विधालय,
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली

लता जोशी
नंदा अपार्टमेंट्स
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली

विषय: मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया

सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम लता जोशी में आपके स्कूल की छात्रा हूँ केंद्रीय विधालय और मैं कक्षा 12th A में पढ़ रही हूँ और मेरा रोल नंबर 15158899 है। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं की परीक्षा की मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन पत्र लिख रही हूं,

मेरी इस साल की परीक्षा की मार्कशीट में मेरा नाम गलत दर्ज हो गया है मेरी मार्कशीट में गलत नाम लाथा जोशी जबकि मेरा सही नाम लता जोशी है मैंने अपने नाम के लिए मेरी स्कूल की आइडेंटिटी कार्ड और एग्जाम का हॉल टिकट भी लगाया है.

इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस विषय पर ध्यान दे नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन पे कार्यवाही करे इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगी.

आपका आज्ञाकारी शिष्या

नाम: लता जोशी
कक्षा : 12th A
रोल नंबर: 15158899
दिनांक –26-06-2024


Application for Correction in Marksheet

मार्कशीट में गलत नंबर सुधार के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदय बाल विधालय,
पंजाबी बाग, नई दिल्ली

कुसुम रानी
314/2 विजय चौक,
पंजाबी बाग, नई दिल्ली

विषय: मार्कशीट में गलत नंबर सुधार के लिए एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया

सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम कुसुम रानी में आपके स्कूल की छात्रा हूँ केंद्रीय विधालय और मैं कक्षा 10th B में पढ़ रही हूँ और मेरा रोल नंबर 10123255 है। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं की गत वर्ष की परीक्षा की मार्कशीट में गलत नंबर जुड़ गए है.

मेरी इस साल की परीक्षा में मुझे 79% अंक प्राप्त होते थे जिमसे मैथ्स में मेरे 85 नंबर प्राप्त किये थे लेकिन जब मार्कशीट देखि तो उसमे 75 नंबर थे मुझे लगता है की यह किसी प्रकार की मिसप्रिंटिंग से हुआ है मैंने इंटरनेट से निकाला अपना रिजल्ट सलग्न किया है

इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस विषय पर ध्यान दे मार्कशीट में गलत नंबर सुधार के लिए एप्लीकेशन कार्यवाही करे इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगी.

आपका आज्ञाकारी शिष्या

नाम: कुसुम रानी
कक्षा : 10th B
रोल नंबर: 10123255
दिनांक –26-06-2025


People also See

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन -marksheet correction application in hindiपसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment