CG Bijli Bill Check : दोस्तों आज के हमारे ब्लॉग का टॉपिक है “बिजली बिल चेक छत्तीसगढ़”। अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें। इस ब्लॉग “CG Bijli Bill Check”के माध्यम से आपको बिजली बिल चेक छत्तीसगढ़ बहुत आसानी से मिल जाएगा। Bijli Bill Check CG आपको बताएंगे कि ऑनलाइन छत्तीसगढ़ बिजली बिल कैसे चेक करें। chhattisgarh electricity bill payment | bijli ka bill kaise dekhe
CG bijli bill kaise check kare : इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस आसान तरीके से अपना छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक कर सकते हैं और इसका भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते है।
Table of Contents
बिजली बिल चेक छत्तीसगढ़ | CG Bijli Bill Check 2024
आर्टिकल | बिजली बिल चेक छत्तीसगढ़ | cg electricity bill |
उद्देश्य | समय की बचत घर बैठे चेक करे बिजली बिल |
विभाग | छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड |
सीएसपीडीसीएल बिजली बिल आधिकारिक वेबसाइट | https://cspdcl.co.in/cseb/ |
CSPDCL HELPLINE NUMBER | 1912 |
आज के समय में ऑनलाइन का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है ऑनलाइन की वजह से हमारा समय बचता है और बिना वजह के सरकारी दफ्तरों के चककरो से भी छुटकारा मिलता है।
ऑनलाइन कार्य करने से डिजिटल भारत को भी सपोर्ट मिलता है और डिजटल हर क्षेत्र में आ चूका है खाना मांगने से लेकर बिजली बिल जमा करने, यात्रा करने से लेकर मोबाइल खरीदने या रिचार्ज हर जगह ऑनलाइन आपका समय ही बचाता है।
इसलिए कुछ ऐसे काम है जिसके लिए आपको ऑफिस जाने के जरुरत नहीं है उनमे से एक काम है बिजली का बिल , बिजली का बिल भरने के लिए आपको बिजली दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है आप हमारा यह आर्टिकल पढ़िए और खुद ही CG BIJLI BILL CHECK | CG BIJLI BILL PAY | CSPDCL ONLINE BILL STATUS | CG BIJLI BILL KAISE DEKHE, CG Bijli bill dekheChhattisgarh Bijli Bill Check Online इनकी जानकारी लीजिये। cspdcl view bill | cg electricity bill
छत्तीसगढ़ बिजली बिल चेक करने के लिए आवयशक | CG Electricity bill
- आपके बिजली बिल का अकाउंट नंबर जिसे बीपी नंबर भी कहते है।
- ऑनलाइन चेक करने के लिए आप लैपटॉप या मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इंटरनेट की सुविधा।
- यदि भुगतान करना है तो भुगतान के लिए भुगतान का तरीका ( Credit card, UPI , QR code etc,.)
बिजली का बिल कैसे निकाले बिजली बिल चेक छत्तीसगढ़ | Bijli Bill Check CG
Step#1. CG Bijli Bill Check करने के लिए आपको सबसे पहले सीएसपीडीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट https://cspdcl.co.in/cseb/ पर जाना होगा।
Step#2. अब आपको यहाँ पर आपको निचे दी गयी इमेज की तरह Bill Payment Services पर Online Bill Payment विकल्प पर क्लिक करना है।
Step#3. यहां आपको अपना 10 अंकों का आपका बिजली बिल का अकाउंट नंबर यानी बीपी नंबर डालना है और तीर के निशान पर क्लिक करें।
Step#4. उसके बाद बॉक्स में दी गई छवि की संख्या दर्ज करें, उसके बाद आपको और तीर के निशान पर क्लिक करना होगा।
Step#5. अब इसके बाद आपको नीचे इमेज दिखाई देगी जिसमें आपको अपने बिल की राशि और सारी जानकारी मिल जाएगी जिसमें आप Pay Bill पर क्लिक करके बिल का भुगतान कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट | Chhattisgarh Electricity Bill Payment
Step#5. एक बार जब आप बिजली का बिल देख लेते हैं तो उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं जिसके लिए आपको Pay Bill पर क्लिक करना है।
Step#6. एक निचे एक स्क्रीन खुलेगी जिमसे आपको बिल अमाउंट को कन्फर्म करना है और Pay Now बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको पेमेंट मोड की तरफ रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा।
Step#6. एक स्क्रीन खुलेगी जिमसे ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन दिए हुए होंगे आप अपनी सुविधा अनुसार इसे चुन सकते है जैसे क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , क्यूआर कोड या उपि से भुगतान कर सकते है जिसके लिए आपको चुने गए विकल्प की डिटेल्स डालनी है और मेक पेमेंट पर क्लिक करना है।
Step#7.भुगतान करने के बाद, आपको अपने पास को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे वेरीफाई करें और आपकी chhattisgarh electricity bill payment प्रक्रिया यहां पूरी हो जाएगी।
संपर्क करे : CSPDCL
मुख्य अभियंता , ऊर्जा सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र,
शेड-नं. 8, छ.स्टेट.पा. कंपनी. कैंपस,
डंगनिया, रायपुर (छ.ग.)
पिन – 492013
- Toll Free Number – 1912 (छत्तीसगढ़ के अंदर से)
- या Toll Free Number – 1800-233-4687 , 24 X 7
- या Toll Free Number – 0771-1912 पर कॉल करें (छत्तीसगढ़ के बाहर से) 24 X 7
- Email:- customercare1912@cspc.co.in
FAQ Bijli Bill Check CG 2024-बिजली बिल चेक छत्तीसगढ़
CSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
CSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in है।
CSPDCL के मोबाइल ऐप कौन सा है ?
आप मोबाइल ऐप के जरिए भी छत्तीसगढ़ के सीएसपीडीसीएल बिल का भुगतान कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप का नाम “मोर बिजली” ऐप है, इस ऐप को आप Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
CSPDCL का अपना BP नंबर भूल गए तो क्या करे ?
आपको CSPDCL के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करना है।
यह भी जाने : उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करें
UP Bijli bill dekhe UP BIJLI BILL KAISE DEKHE :बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश
good