दिल्ली फ्री बस पास योजना क्या है कौन- कौन लोग उठा सकते है इसका लाभ ?
जाने क्या है इस पास के फायदे ।
दिल्ली सरकार की घोषणा मजदूर दिवस के 4 दिन बाद यानी 4 मई 2022 को दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट वर्कर्स के लिए दिल्ली फ्री बस पास योजना।
इस योजना के अंदर फ्री बस पास दिया जाता है जिससे आपको दिल्ली में चल रही क्लस्टर और डीटीसी बसों में सफर के लिए किराया नहीं देना पड़ेगा।
निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बेलदार मिस्त्री बढ़ई प्लंबर इलेक्ट्रिशन गार्ड वेल्डर आदि अन्य मज़दूर जो निर्माण की जगह पर कार्य करते है।
Delhi Free bus Pass के लिए क्या है शर्ते ?
दिल्ली के नागरिक होना चाहिए।
दिल्ली लेबर कार्ड वह भी एक वर्ष पुराना।
ज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में दिल्ली फ्री बस योजना के बारे में पढ़े।
दिल्ली फ्री बस पास के फायदे।
esarkariyojna.in