10th class duplicate marksheet online 10 वीं की मार्कशीट Duplicate Marksheet Download कैसे करे

दोस्तों आज के ब्लॉग का टॉपिक है “CBSE 10th class duplicate marksheet online” अगर आप की भी मार्कशीट खो गयी है ख़राब हो गयी है या किसी कारणवश आपको नहीं मिल रही ही है तोह यह ब्लॉग आपके लिए है क्यूंकि मार्कशीट का होना बहुत जरूरी है,

10th class duplicate marksheet online

वह भी 10 वीं और 12 वीं का क्योंकि इसकी वजह से आपको दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन मिलता है और नौकरी के समय भी मार्कशीट का होना बहुत जरूरी है. इस ब्लॉग में हम आपको CBSE 12 वीं की मार्कशीट, 10 वीं की मार्कशीट Duplicate Marksheet Download कैसे करे बताएँगे जिसके बाद आपको मार्कशीट के लिए स्कूल जाने की जरुरत नहीं होगी.

क्यों जरूरी है 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट

  • अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं तो आपको 11वीं में एडमिशन लिए मार्कशीट होना जरूरी है.
  • अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट देखी जाती है.
  • प्राइवेट नौकरी में भी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट देखी जाती है.

ऐसे निकाले ऑफलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट

अगर आप ऑफलाइन मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए अपने राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र लिख सकते हैं और इसे आपको सभी दस्तावेजों के साथ अपने राज्य के शिक्षा विभाग के कार्यालय में भेजना होगा.

10th Marksheet Download कैसे करे-CBSE Duplicate Marksheet apply online

Step#1. डुप्लीकेट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.

Step#2. अब आपको यहां पर “Main Website” के ऊपर क्लिक करना है.

10 वीं की मार्कशीट Duplicate Marksheet Download कैसे करे

Step#3.अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और “BOARD EXAMS” के ऑप्शन में भी स्क्रॉल कर “Duplicate Document or CORRECTION IN Particulars” पर क्लिक करना है.

Step#4. इसके बाद आपको “procedure and application Forms” पर क्लिक करना है.

Step#5. अब आपको “Procedure And Application Form Relating to Correction/ Duplicate/Triplicate Copy Of Documents” पर क्लिक करना है फिर आप “Duplicate Academic Document System” पर क्लिक कर दे.

Step#6. अब “Continue” पर क्लिक करे और “Printed Document” में क्लिक करे जिसमे आपको एक फॉर्म दिखेगा इसमें अपनी सारी जानकारी भरे और सर्च का बटन दबा दे.

10 वीं की मार्कशीट Duplicate Marksheet Download
10 वीं की मार्कशीट

Step#7. इसके बाद एक स्क्रीन खुलेगी जिस पर आपको अपना पूरा पता जैसे फॉर्म में माँगा गया है उसे भरना है

Duplicate Marksheet Download

Step#8. और साथ ही कोई एक आइडेंटिटी प्रूफ भी अपलोड करना है जिसमे आप अपना आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते है. सारी प्रोसेस होने के बाद “Continue to Pay” पर क्लिक करे.

10 वीं की मार्कशीट Duplicate Marksheet Download

10वीं और 12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट निकालने की फीस

समयफीस
कक्षा पास होने के वर्ष से 5 वर्ष तक 250/-
कक्षा पास होने के 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष होने तक500/-
कक्षा पास होने के 10 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष होने तक1000/-
पास होने से 20 वर्ष से अधिक 2000/-

People Also Ask-Duplicate 10th marksheet download कैसे करे

1. क्या 10वीं की डुप्लीकेट ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं?

नहीं आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते आपको ऊपर दिया हुआ प्रोसेस फॉलो कर सीबीएसई की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा

2. सीबीएसई 10वीं डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?

सीबीएसई डॉक्यूमेंट सिस्टम वेबसाइट पर जाएं और “डिजिटल दस्तावेज” या “प्रिंटेड दस्तावेज” चुनें।

3. डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?

आपको कोई भी आइडेंटिटी प्रूफ अपलोड करना होगा जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया हो और जिसमें आपका पता हो। आप इसमें आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं.

4. सीबीएसई 10 वीं डुप्लीकेट मार्कशीट फीस कितनी है ?

डुप्लीकेट मार्कशीट की फीस आपके पास होने के वर्षों के अंतराल के अनुसार लिया जाएगा। यह शुल्क 250 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक हो सकता है.

5. सीबीएसई डुप्लीकेट 10th marksheet प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

सीबीएसई की डुप्लीकेट मार्कशीट आने में कम से कम १५-२० तक लग सकते है लेकिन आप मार्कशीट की डिस्पैच की ट्रैकिंग कर सकते है

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment