Application for Maternity Leave in hindi : दोस्तों आज का हमारा ब्लॉग का विषय है मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन इन हिंदी यह ब्लॉग उन बहनों के लिए है जो गर्भावस्था के दौरान अपने ऑफिस से मैटरनिटी लीव यानी मातृत्व अवकाश के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहती है आज इस ब्लॉग में हम आपको बतायंगे की किस पर आप यह पत्र लिख सकती है।
Table of Contents
Application for Maternity Leave in Hindi

मातृत्व अवकाश क्या होता है
मातृत्व अवकाश: भारत के विभिन्न राज्यों में कामकाजी महिलाओं को बच्चे के जन्म और गर्भावस्था के दौरान उसकी प्रारंभिक देखभाल के लिए यह अवकाश देने का प्रावधान है।
मातृत्व लाभ संशोधन अधिनियम 2017 के तहत, महिलाएं प्रसव की अनुमानित तिथि से 8 सप्ताह पहले और प्रसव के बाद मातृत्व अवकाश ले सकती हैं। इसके साथ ही, जो महिलाएं तीसरे बच्चे को जन्म दे रही हैं, वे प्रसव से 6 सप्ताह पहले और प्रसव के 6 सप्ताह बाद मातृत्व अवकाश ले सकती हैं। साथ ही, जो महिलाएं बच्चे को गोद लेती हैं, वे गोद लेने की तिथि से ही यह अवकाश शुरू कर सकती हैं।
मातृत्व अवकाश के नियम
- वेतन: पूरी छुट्टी के दौरान औसत दैनिक वेतन का 100% मिलता है।
- एडॉप्शन केस: गोद लिए बच्चे के लिए 12 हफ्ते की छुट्टी।
- काम के घंटे: रिटर्न के बाद क्रेच फैसिलिटी या फ्लेक्सिबल टाइम मांग सकती हैं।
Sample of application for maternity Leave in Hindi
सेवा में,
[मैनेजर का नाम ]
[कंपनी का नाम]
[कंपनी का पता]
विषय: मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [अपना नाम लिखे ], [अपना पद लिखे] के पद पर कार्यरत हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं गर्भावस्था मै हूं और मेरे डॉक्टर ने मुझे आने वाले दिनों में पूर्ण आराम और देखभाल करने की सलाह दी है जिससे मेरा आने वाले बच्चे की सेहत अच्छी हो।
और इस स्थिति में मेरे लिए नियमित रूप से कार्यालय आना संभव नहीं होगा। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे [मातृत्व अवकाश आरंभ होने की तिथि] से [मातृत्व अवकाश समाप्त होने की तिथि] तक मातृत्व अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
अतः आपसे आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे उपरोक्त समय सीमा के लिए मातृत्व अवकाश स्वीकृत करने की कृपा प्रदान की जाए। मैं आपका आभारी रहूंगी।
आपकी कृपा होगी।
धन्यवाद।
भवदीय,
[आपका हस्ताक्षर]
[आपका नाम]
[कांटेक्ट नंबर ]
मैटरनिटी लीव एप्लीकेशन इन हिंदी–maternity leave application in hindi
सेवा में,
श्रीमती कल्पना सिंह
अस्सोसिएटिवे एंड सीओ
झिलमिल नई दिल्ली
विषय: मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं सुनीता कुमारी, क्लर्क के पद पर कार्यरत हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं गर्भावस्था मै हूं और मेरे डॉक्टर ने मुझे आने वाले दिनों में पूर्ण आराम और देखभाल करने की सलाह दी है जिससे मेरा आने वाले बच्चे की सेहत अच्छी हो।
और इस स्थिति में मेरे लिए नियमित रूप से कार्यालय आना संभव नहीं होगा। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे 25-08-2024 से 01-02-2025 तक मातृत्व अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
अतः आपसे आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे उपरोक्त समय सीमा के लिए मातृत्व अवकाश स्वीकृत करने की कृपा प्रदान की जाए। मैं आपका आभारी रहूंगी।
आपकी कृपा होगी।
धन्यवाद।
भवदीय,
[आपका हस्ताक्षर]
सुनीता कुमारी
98xxxxxx10
मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
श्री अभय देओल
डॉ एंड जोह्न
ओखला फेज-2
विषय: मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रिया जोशी, असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। मैं आपको सूचित करना चाहती हूँ कि मैं गर्भवती हूँ और मेरे बच्चे की जन्म की अनुमानित तारीख 07-09-2024 है। इसलिए मैं आज यानी [15-08-2024] से शुरू होकर [12-12-2024] को समाप्त होने वाले मातृत्व अवकाश के लिए अनुरोध करना चाहती हूँ।
और मैंने इसकी पुष्टि के लिए अपने डॉक्टर का पत्र संलग्न किया है। अगर कोई फॉर्म भरना है या कोई अन्य दस्तावेज चाहिए तो कृपया मुझे बताएं और मैं जल्द से जल्द इसे उपलब्ध करा दूंगी
अतः आपसे आपसे विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे उपरोक्त समय सीमा के लिए मातृत्व अवकाश स्वीकृत करने की कृपा प्रदान की जाए। मैं आपका आभारी रहूंगी।
आपकी कृपा होगी।
धन्यवाद।
भवदीय,
[आपका हस्ताक्षर]
प्रिया जोशी
78xxxxxx54

maternity leave application in english
To,
Mr.Shivam Dubey
TSC Cosn.
Noida Sec.63
Subject: Application Form for Maternity Leave
Sir/Madam,
It is my courtesy to inform that I am Sapna Awasthi, working as Assistant Manager. I would like to inform you that I am pregnant and the expected date of birth of my child is 07-09-2024. So I would like to request for maternity leave starting from today i.e. [15-08-2024] and ending on [12-12-2024].
And I have attached a letter from my doctor to confirm the same. If there is any form to be filled or any other document is required please let me know and I will provide it as soon as possible.
So I humbly request you to please approve the maternity leave for the above mentioned time frame. I would be grateful to you.
You would be kind.
Thank you.
Regards,
[Your Signature]
Sapna Awasthi
78xxxxxx54
FAQ :मातृत्व अवकाश आवेदन पत्र
1. क्या पार्ट-टाइम जॉब में भी मिलता है मातृत्व अवकाश?
हाँ, अगर कंपनी में 10+ कर्मचारी हैं और आपने 80 दिन काम किया है।
2. ट्विन्स होने पर कितनी छुट्टी मिलेगी?
ट्विन्स या तीन बच्चों के केस में 30 हफ्ते तक की छुट्टी मिल सकती है।
3. क्या पिता को भी मिलता है मातृत्व अवकाश?
नहीं, लेकिन पैटर्निटी लीव (15 दिन) मिल सकता है।
4. अगर कंपनी आवेदन रिजेक्ट करे तो क्या करें?
श्रम विभाग या लेबर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराएँ।
People also See
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “maternity leave application in Hindi, मातृत्व अवकाश आवेदन पत्र, maternity leave rules in India,”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
maternity leave rules in india
और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर