How to link pan with lic policy | lic pan link | how to link pan card with lic policy | How to link pan with lic policy online | Link Pan with Lic Policy HINDI | LIC पॉलिसी को PAN से लिंक कैसे करे
Link अगर आप एलआईसी पॉलिसी धारक हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस ब्लॉग में हम आपको एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया बताएंगे, जिसके बाद आप अपने पैन कार्ड को भी अपनी एलआईसी से लिंक कर पाएंगे।
वैसे भी, लंबे समय से एलआईसी ने एलआईसी पॉलिसी और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और समय-समय पर एलआईसी आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से निर्देश दे रहा है।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे पॉलिसी से अपने पैन कार्ड को कैसे लिंक कर सकते हैं।
Table of Contents
पैन को एलआईसी से लिंक करना क्यों जरूरी है?
जैसा कि आप जानते हैं कि पैन कार्ड को पहले से ही कई विभागों से जोड़ा जा चुका है, जैसे आपके आधार से लिंक, बैंक खाते से लिंक, शेयर बाजार से संबंधित सभी जगहों से लिंक, उसी तरह एलआईसी पॉलिसी के लिए इसे अनिवार्य कर दिया गया है। जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 रखी गयी है।
यह भी जाने : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक
यदि आपकी पॉलिसी परिपक्व हो गई है और आपकी पॉलिसी की राशि 50000 रुपये से अधिक है तो आपको अपना पैसा निकालने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है यदि आपका पैन लिंक नहीं है तो साथ ही यह समस्या उस समय भी आ सकती है जब आप अपनी पॉलिसी पर लोन लेना चाहते है।
अगर आप शेयर मार्किट के बारे में जानकरी रखते है तो आपको मालूम होगा की एलआईसी अपना आईपीओ लेन वाला है और यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ ( LIC IPO )होने वाला है अगर आप इस आईपीओ में भाग लेना चाहते है तो भी आपको Link Pan with Lic Policy करना जरुरी है।
एलआईसी ने इस आईपीओ में अपने पॉलिसी धारक के लिए 10% का कोटा रखा है, जिससे पॉलिसी धारक को आईपीओ ( IPO )मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
Link Pan to Lic policy से जोड़ने के लिए क्या आवश्यक है।
- आपका एलआईसी पालिसी नंबर ।
- आपका पैन कार्ड नंबर।
- आपका रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
- मोबाइल या लैपटॉप इंटरनेट सुविधा के साथ।
पैन को एलआईसी पॉलिसी से कैसे लिंक करें | How to link lic policy with pan
एलआईसी पॉलिसी लिंक बहुत ही आसान है, आप यह काम 5 मिनट में कर सकते हैं, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1.सबसे पहले आप एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
Step 2. अब आपको “online Pan Registration” पर क्लिक करना है या दिए हुए लिंक पर क्लिक करे जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। ( https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration )
Step 3. आप आपको मांगी गयी जानकारी जैसी आपका जन्म तिथि , लिंग , ईमेल आईडी , पैन नंबर ,नाम , मोबाइल नंबर और पालिसी नंबर डालकर चेक बॉक्स में क्लिक करे और दिए गया कॅप्टचा कोड भरे और गेट ओटीपी पर क्लिक करे जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा |
Step 4. ओटीपी प्राप्त करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपके द्वारा दी गयी जानकारी होगी उसे देखें और नीचे ओटीपी बॉक्स में ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step 4. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे यह मैसेज होगा की आपकी LIC पॉलिसी से PAN को लिंक की रिक्वेस्ट एलआईसी को प्राप्त हो गयी है। जिसका अर्थ है आपने यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली है।
Faq on How to link lic policy with pan
1- LIC पॉलिसी को PAN से लिंक क्या है ?
LIC के निर्देश अनुसार आपको अपनी पॉलिसी को PAN से लिंक कराना अनिवार्य है नहीं तो आपको भविष्य में ट्रांसक्शन सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
2-LIC IPO क्या है ?
जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए आती है तो उसे सबसे पहले IPO आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाना होता है, जिसके बाद निवेशक उनके शेयर में पैसे लागते है वही प्रक्रिया में एलआईसी (LIC IPO) अपने कुछ इक्विटी शेयर बाजार में लाना चाहती है, जिसके लिए उसे अपनी कंपनी को बाजार में सूचीबद्ध करना होगा, इसलिए वह आपने आईपीओ ला रही है।
3-एलआईसी आईपीओ( LIC IPO) में शामिल होने के लिए पैन लिंक की अंतिम तिथि क्या है?
यदि आप एलआईसी आईपीओ बोली में भाग लेना चाहते हैं तो आप 28 फरवरी 2022 से पहले अपने पैन को अपनी एलआईसी पॉलिसी से लिंक कर सकते हैं।
4-LIC पॉलिसी को PAN से लिंक कैसे करे।
एलआईसी पॉलिसी को पैन से लिंक करने के लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होगा और आप बहुत आसानी से पैन को लिंक कर सकते हैं।इसके लिए आपके पास आपको पालिसी नंबर और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
यह भी जाने : Online Pan Card Kaise Banaye
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“