नगर निगम अधिकारी को पत्र कैसे लिखें Nagar Nigam Adhikari ko Patra

Nagar Nigam Adhikari ko Patra : क्या आपके क्षेत्र में कोई समस्या है और आप उस समस्या से परेशान हैं? जैसे सड़क-निर्माण, मोह्हले की सफाई, बिजली की समस्या तो इसके लिए आप अपने नगर निगम अधिकारी को पत्र लिख सकते हैं और अपने क्षेत्र की समस्या का समाधान मांग सकते हैं, तो इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप नगर नगर निगम अधिकारी को पत्र लिख सकते है

Nagar Nigam Adhikari ko Patra

कॉलोनी में सड़क बनवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्रNagar Nigam Adhikari ko Patra

कॉलोनी में सड़क बनवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र

सेवा में, दिनांक :10-08-2024

मुख्य अभियन्ता
सड़क निर्माण विभाग
दिल्ली नगर निगम प्रीतमपुरा,
नयी दिल्ली

विषय :कॉलोनी में सड़क बनवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र

महोदय,

सादर अनुरोध यह है की दो महीने अफ्ले सड़क निर्माण विभाग के कुछ कर्मचारी हमारे कॉलोनी की सड़क खोद गए थे और हमको यह बताया गया की यहाँ पानी की पाइप लाइन डालनी है लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं हुआ डेली आने जानें वाले लोगो को इससे बहुत परेशानी हो रही है और सड़क के दोनों और मलवे पड़े हुए है जिससे दुर्घटना के हालत भी बन रहे है और बारिश के मौसम आने वाला जिससे जिसे और दिक्कतों का सामना करना पद सकता है, इस वजह से पूरी कॉलोनी की लोग परेशान रहते है।

अतः आपसे निवेदन है कि ऊपर दी गयी समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की कृपा करें, आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद।

भवदीय,
अभिषेक चौबे
पीतम पूरा
नई दिल्ली


नगर निगम अधिकारी को मोहल्ले की सफाई के लिए पत्र-Mohalle ki safai ke liye patra

सेवा में, दिनांक :10-08-2024

श्रीमान नगर निगम अधिकारी
वार्ड नंबर-97
कीर्ति नगर नई दिल्ली

विषय : नगर निगम अधिकारी को मोहल्ले की सफाई के लिए पत्र

महोदय,

मेरा सविनय निवेदन है कि मैं कीर्ति नगर में रहता हूँ तथा इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि मेरे क्षेत्र में सफाई की बहुत बड़ी समस्या है। बरसात के मौसम में पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिसके कारण हमारे मोहाली में कीचड़, गंदगी तथा मच्छर जैसी अनेक समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं जैसा की स्वच्छ भारत योजना के अनुसार सफाई होनी चाहिए वह भी ठीक तरह से नहीं हो पा रही जिसकी वजह से इलाके के लोग परेशां में अपना जीवन वयतीत कर रहे है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे पत्र का संज्ञान लें और इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
प्रजापति पांडेय
कीर्ति नगर
नई दिल्ली


Application to Municipal Corporation for Cleanliness in your area- Letter for cleaning of locality

To, Date: 10-01-2025

Mr. Municipal Corporation Officer
Ward No.-39
Sadh Nagar, Palam New Delhi

Subject: Application to Municipal Corporation for Cleanliness in your area

Sir,

It is my humble request that I live in Sadh Nagar, Palam and through this letter I want to draw your attention to the fact that there is a big problem of cleanliness in my locality. Water is not able to drain out during the rainy season, due to which many problems like mud, dirt and mosquitoes are arising in our Mohali, cleaning should be done as per the Swachh Bharat Yojana, that too is not being done properly, due to which the people of the locality are spending their lives in trouble.

Therefore, you are requested to take cognizance of my letter and solve this problem as soon as possible.

Thank you.

Yours sincerely,

Tom Jacob
Sadh Nagar, Palam
New Delhi


Also Check application in hindi

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग (Nagar Nigam Adhikari ko Patra)पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“ हमारा ट्विटर हैंडल है esarkariyojna

Leave a Comment