चेक बुक कैसे भरते हैं Self Cheque Kaise Bhare – khud ka check kaise bhare

दोस्तों आज के हमारे ब्लॉग का विषय है “Self check kaise bhare”। वैसे तो चेक भरना उतना भी मुश्किल नहीं है, लेकिन जब भी पैसों की बात आती है तो हमारा मानना ​​है कि सारी जानकारी जांचने के बाद ही चेक भरना चाहिए, इसलिए आज इस ब्लॉग में हम आपको बैंक चेक कैसे भरें इसकी जानकारी देंगे और चेक भरते समय हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए यह भी बताएँगे

self check kaise bhare

बैंक चेक क्या है ?

चेक एक ऐसा दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल पैसों के लेन-देन में किया जाता है। बैंक में अपना खाता खोलने के बाद हमें चेक मिलता है। हमें इसकी पूरी बुक मिलती है जिसमें से हम एक-एक करके चेक उस व्यक्ति को देते हैं जिसे हमें पैसे देने होते हैं यह चेके हमें सारी जानकारी भरने के बाद देना होता है फिर वह व्यक्ति चेक लेकर बैंक में जमा कर देता है जिसके बाद पैसा उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है जिसके नाम पर चेक जारी किया गया है.

अगर आसान शब्दों में कहें तो आप किसी को सीधे नकद भुगतान करने के बजाय चेक चेक से भुगतान कर सकते हैं और साथ ही बैंक को भी सूचित कर दिया जाएगा कि आप पैसे निकालकर चेक के माध्यम से किसी और को देना चाहते हैं.

बैंक चेक बुक कैसे भरते हैं

चेक भरना बहुत आसान काम है लेकिन कई बार छोटी सी गलती की वजह से चेक रिजेक्ट हो जाता है जिसकी वजह से चेक से पेमेंट नहीं हो पाता और हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर हम किसी को पेमेंट नहीं करते तो हमारे कई काम भी रुक जाते हैं। इसलिए चेक को हमेशा ध्यान से भरें और साफ अक्षरों में लिखें। नीचे चेक की तस्वीर दी गई है और साथ में प्रक्रिया भी लिखी गई है। कृपया इसे ध्यान से पढ़ें.

cheque kaise bhare

बैंक चेक को भरते समय बातों का ध्यान रखें:

  • दिनाँक/date: चेक के कोने में तारीख लिखने के लिए एक बॉक्स होता है। यहाँ वह तारीख लिखें जिस दिन आप चेक जारी कर रहे हैं। ध्यान रखें कि तारीख चेक लिखने से पहले की नहीं होनी चाहिए और तीन महीने से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • Payee : सबसे पहले यहां आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना होगा जिसके नाम पर आप चेक बनाना चाहते हैं और उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं.
  • Rupee (शब्दों में) : अब आप जितना पैसा चेक के माध्यम से देना चाहते है उतनी राशि को चेक में लिखिए जैसे अगर आपको किसी को 30000/- का चेक देना है तो लिखिए तीस हज़ार रूपये या इंग्लिश में Thirty Thousand Only/-
  • अदा करे राशि (अंकों में): अब आपको उतनी ही राशि को अंको में लिखनी है तो लिखिए 30000/-
  • Your Signature : अब अंत में आपको अपने नाम पर हस्ताक्षर करना होगा जो आपके बैंक खाते में है.

खुद को चेक कैसे भरे self check kaise bhare

खुद को चेक कैसे भरते समय भी सेम प्रोसेस करना है बस पेयी में सेल्फ लिखना है

  • दिनाँक/date: चेक के कोने में तारीख लिखने के लिए एक बॉक्स होता है। जिस तारीख को आप चेक जारी कर रहे हैं, वह तारीख यहाँ लिखें। जैसा कि नीचे दी गई तस्वीर में लिखा है. जैसे 01012021
  • Payee : अगर आप यहाँ खुद को चेक यानी सेल्फ चेक भर रहे है तो आपको Payee में अपना नाम लिखना है.
  • Rupee (शब्दों में) : अब आप जितना पैसा चेक के माध्यम से देना चाहते है उतनी राशि को चेक में लिखिए जैसे अगर आपको किसी को 10000/- का चेक देना है तो लिखिए दस हज़ार रूपये या इंग्लिश में Ten Thousand Only/-
  • अदा करे राशि (अंकों में): अब आपको उतनी ही राशि को अंको में लिखनी है तो लिखिए 10000/-
  • Your Signature : अब अंत में आपको अपने नाम पर हस्ताक्षर करना होगा जो आपके बैंक खाते में है.
self check kaise bhare

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (self check kaise bhare)

1.) चेक के क्या फायदे हैं?

चेक देने से नकदी ले जाने की आवश्यकता नहीं बस चेक में अमाउंट लिखिए और पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे.
बड़ी से बड़ी रकम को भी चेक द्वारा दिया जा सकता है.
चेक द्वारा पेमेंट देने से लेनदेन का रिकॉर्ड रखा जा सकता है.

2.) चेक कैसे भरें?

दिनाँक/date: चेक के कोने में तारीख लिखने के लिए एक बॉक्स होता है। यहाँ वह तारीख लिखें जिस दिन आप चेक जारी कर रहे हैं। ध्यान रखें कि तारीख चेक लिखने से पहले की नहीं होनी चाहिए और तीन महीने से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
Payee : सबसे पहले यहां आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना होगा जिसके नाम पर आप चेक बनाना चाहते हैं और उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं.
Rupee (शब्दों में) : अब आप जितना पैसा चेक के माध्यम से देना चाहते है उतनी राशि को चेक में लिखिए जैसे अगर आपको किसी को 30000/- का चेक देना है तो लिखिए तीस हज़ार रूपये या इंग्लिश में Thirty Thousand Only/-
अदा करे राशि (अंकों में): अब आपको उतनी ही राशि को अंको में लिखनी है तो लिखिए 30000/-
Your Signature : अब अंत में आपको अपने नाम पर हस्ताक्षर करना होगा जो आपके बैंक खाते में है.

3.) बैंक में चेक कैसे जमा करें ?

बैंक में चेक जमा करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और चेक, जमा पर्ची और पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) अपने साथ ले जाना होगा और फिर जमा पर्ची भरनी होगी। इसमें चेक का विवरण शामिल होगा, जैसे चेक नंबर, राशि और तारीख। चेक और जमा पर्ची बैंक टेलर को दें। बैंक टेलर आपके खाते में राशि जमा करेगा और आपको रसीद देगा।

4.) बैंक चेक में सही तारीख क्या होती है ?

बैंक चेक में सही तारीख वह तारीख होती है जिस दिन आप भुगतान करना चाहते हैं, चाहे वह वर्तमान तारीख हो, दो दिन आगे की हो या तारीख से तीन महीने से कम की हो।

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “चेक बुक कैसे भरते हैं Self Cheque Kaise Bhare – khud ka check kaise bhare”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment