दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें  [हिंदी में जाने]

दिल्ली लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें  [हिंदी में जाने]

दिल्ली लेबर कार्ड

हेल्पलाइन नंबर :1076 Official Website : https://edistrict.delhigovt.nic.in/ विभाग : दिल्ली श्रम विभाग

Delhi Labour card के फायदे।

अगर आपने दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है तो श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद श्रमिक को कई प्रकार की आर्थिक एवं सामाजिक सुविधाएं मिल सकती हैं, जिससे वह धन के अभाव में वंचित हो जाते है। 

Delhi Labour card के फायदे।

सुविधाएं निम्नलिखित है। मजदूर आवास योजना मजदूर चिकित्सा योजना मातृत्व हित लाभ योजना मजदूर कन्या विवाह योजना छात्रवृति योजना मजदूर पेंशन योजना साइकिल सहायता योजना

Delhi Labour card के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

दिल्ली लेबर कार्ड उन मजदूरों के लिए है जो पूरी तरह से दिल्ली के निवासी हैं जो दिल्ली में रहने वाले असंगठित श्रम कल्याण योजना के तहत पंजीकृत हैं। श्रमिकों की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए

Delhi Labour card के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

पिछले 12 महीनों में कम से कम 90 दिनों तक निर्माण श्रमिकों के रूप में काम करने वाले श्रमिक। यदि कोई खेतिहर मजदूर मजदूर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसकी कृषि भूमि 1 हेक्टेयर से कम होनी चाहिए।

Delhi Labour card Status

सबसे पहले आप इ-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

Step 1.

“Track Your Application” पर क्लिक करें।

Step-2

अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको डिपार्टमेंट में “Building & Other construction workers and Welfare board” सेलेक्ट करना है। फिर “Application for Registration as Construction Worker (Rule 266(4)) / Voluntary Data Updation / Renewal of Existing Manual Registrations” को सेलेक्ट करना है। उसके बाद अपना नाम और आवेदन नंबर डालकर सिक्योरिटी बॉक्स भरकर “search” पर क्लिक करना है।

आप  मांगी गयी डिटेल्स दर्ज कर आप अपने लेबर कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते है।

STEP-3

thanks 4 visiting

और ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे बटन पर क्लिक कर सकते है।