आने वाला है भाई बहन का त्यौहार जिसका नाम रक्षा बंधन है। 

RakshaBandhan

RakshaBandhan

मेरे भाई जैसा ना हैं,  ना होगा कोई दूजा, मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा  मन करता हैं भैया,  मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ! Happy Raksha Bandhan 2023

RakshaBandhan

रक्षा बंधन 2024 कब है ?

रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय रात 1 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगा

चंदन की डोरी, फूलों का हार आया सावन का महीना और राखी का त्योहार जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार.. Happy Raksha Bandhan 2024

image by :istockphoto.com

RakshaBandhan

रक्षा बंधन क्या होता है ?

रक्षाबंधन भाई और बहन का पवित्र त्योहार है जहां बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षाबंधन / राखी बांधती है और भाई हमेशा उसकी रक्षा करने का वादा करता है।

RakshaBandhan

चंदन का टीका और रेशम का धागा, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद और बहन का प्यार, मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!! Happy Raksha Bandhan 2024