दोस्तों आज के ब्लॉग का टॉपिक है Application for Sick leave in hindi (बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में) अगर आप स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थि है या ऑफिस के कमचारी है तो जब कभी आप बीमारी पड़ते है तो आपको बीमारी के लिए अवकाश पत्र लिखना पड़ता है इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते है बीमार होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें.
Table of Contents
प्रधानाचार्य को बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में सैंपल Sample for Application for Sick Leave in Hindi
सेवा में,
[श्री प्रधानाचार्य जी]
[स्कूल का नाम]
[स्कूल का पता]विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में
प्रिय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम [आपका नाम] आपके स्कूल का छात्र है [स्कूल का नाम] और मैं कक्षा [ आपकी कक्षा ] में पढ़ रहा/रही हूं और मेरा रोल नंबर [आपका रोल नंबर] है। मैं आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूं कि [अपना कारन बताये की आपको छुट्टी की जरूरत क्यों है.] इसलिए मुझे [जितने दिन का अवकाश की जरुरत है वह लिखे] दिन की छुट्टी की ज़रूरत है.
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, मैं वचन देता/देती हूं कि अपनी छुट्टियों से लौटने के बाद मैं अपने सभी छूटे हुए पाठ्यक्रम समय पर पूरा करूँगा/करूंगी, कृपया मुझे 2 दिन की छुट्टी दें, मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,
[आपका नाम]
[कक्षा]
[रोल नंबर]
[दिनांक]
2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में Sick leave application for school in hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विधालय,
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली
विषय: 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
प्रिय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम अश्विनी ठाकुर मे आपके स्कूल का छात्र हु और मैं कक्षा 8th B में पढ़ रहा हूं और मेरा रोल नंबर 35 है। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी तबियत ख़राब हो गयी है और डॉक्टर ने मुझे दो दिन के रेस्ट की सलाह दी है इसलिए मुझे दो दिन की छुट्टी की ज़रूरत है.
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, मैं वचन देता हूं कि लौटने के बाद मैं अपने सभी छूटे हुए पाठ्यक्रम समय पर पूरा करूँगा कृपया मुझे 2 दिन की छुट्टी दें, मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम: अश्विनी ठाकुर
कक्षा: 8th B
रोल नंबर: 35
दिनांक: 27-07-2024
बुखार की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में bukhar ki application hindi mein–bimari ke liye prarthna patra
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विधालय,
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली
विषय: बुखार की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
प्रिय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन है कि मैं पूनम पांडे कक्षा 7वीं डी की छात्रा हूं मुझे 27-07-2024 से तेज बुखार है इस बीमारी के कारण मैं स्कूल नहीं आ पा रही हूं मैं डॉक्टर के पास गई और डॉक्टर ने मुझे दवा दी है और 4 दिन आराम करने की सलाह दी है मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी।
अतः, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता/करती हूं कि मुझे दिनांक 27-07-2024 से दिनांक 30-07-2024 तक के लिए बीमारी के कारण अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, मैं सदैव आपका आभारी रहूंगी.
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्रा
नाम: पूनम पांडे
कक्षा: 7वीं डी
रोल नंबर: 12
दिनांक: 27-07-2024
Sick Leave Application for office Sample ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन सैंपल
सेवा में,
[मैनेजर का नाम ]
[कंपनी का नाम]
[कंपनी का पता]
विषय: बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं [अपना नाम लिखे ], [अपना पद लिखे] के पद पर कार्यरत हूं। में दिनांक [तारीख लिखे जिस दिन से आपकी तबियत ख़राब है ] से मैं [बीमारी की वजह लिखे जैसे भुखार, पेट दर्द आदि ] से पीड़ित हूं। इसकी वजह से में ऑफिस में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा
अतः, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता/करती हूं कि मुझे दिनांक [शुरुआत की तारीख] से दिनांक [अंत की तारीख] तक के लिए बीमारी के कारण अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। इस पत्र में अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी लगा रहा हु इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे उन दिनों के लिए बीमारी की छुट्टी के लिए अवकाश प्रदान करें, मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपकी कृपा होगी।
धन्यवाद।
भवदीय,
[आपका हस्ताक्षर]
[आपका नाम]
[कांटेक्ट नंबर ]
बीमारी की वजह से कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन | ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन सैंपल
सेवा में,
श्री नितीश कुमार
मैसर्स प्रीति एंड सन्स,
कीर्ति नगर,
इंडस्ट्रियल एरिया नई दिल्ली -110015
विषय: बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं रवि कुमार मेहता अस्सिटेंट एसोसिएट्स के पद पर कार्यरत हूं। में दिनांक 20-07-2024 से मैं पथरी की समस्या से हॉस्पिटल में भर्ती जिसका ऑपरेशन 24-07-2024 को होना है और ऑपरेशन के बाद मुझे आगे रिकवरी के लिए और छुट्टी लेनी पड़ेगी और इस दौरान में ऑफिस में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा
अतः, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे दिनांक 20-07-2024 से दिनांक 05-08-2024 तक के लिए बीमारी के कारण अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। इस पत्र में अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी लगा रहा हु इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे उन दिनों के लिए बीमारी की छुट्टी के लिए अवकाश प्रदान करें, मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपकी कृपा होगी।
धन्यवाद।
भवदीय,
रवि कुमार मेहता
अस्सिटेंट एसोसिएट्स
915432xxxx
Sick Leave Application for Office कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन English
To,
Shri Nitish Kumar
M/s Preeti & Sons,
Kirti Nagar,
Industrial Area New Delhi -110015
Subject: Application for leave due to illness
Sir/Madam,
It is humbly requested that I am working as Ravi Kumar Mehta Assistant Associates. From 20-07-2024, I am admitted in the hospital due to stone problem, whose operation is to be done on 24-07-2024 and after the operation I will have to take more leave for further recovery and during this time I will not be able to attend the office.
Therefore, I humbly request you to please grant me leave due to illness from 20-07-2024 to 05-08-2024. I am also attaching my medical report in this letter, so my humble request to you is to grant me leave for sick leave for those days, I will be grateful to you.
You will be kind.
Thank you.
Yours sincerely,
Ravi Kumar Mehta
Assistant Associates
915432xxxx
People also See
- टीसी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
- Application For Bank Manager in Hindi
- Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi
- एडवांस सैलेरी के लिए कंपनी को आवेदन पत्र
- Leave Chutti ki Application in Hindi
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “छुट्टी की एप्लीकेशन इन हिंदी | application for leave in hindi”पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर