Bijli Bill Check Punjab | पंजाब बिजली बिल चेक करें? | पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? | PSPCL BILL PAYMENT | PSPCL Bill History 2024 | PSPCL Bill Download | पंजाब का बिजली गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है | punjab bijli bill check | PSPCL BILL PAYMENT | pspcl View bill history | pspcl bill pay | पीएसपीसीएल बिल भुगतान
Table of Contents
Bijli Bill Check Punjab
अगर आप पंजाब राज्य के निवासी हैं और अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखने के साथ-साथ उसका भुगतान भी करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके काम आ सकता है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप अपना बिजली बिल कैसे चेक करें वो भी ऑनलाइन घर बैठे बैठे।
पंजाब में बिजली कंपनी PSPCL ( पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ) है जिसका काम पंजाब राज्य की बिजली बनाना और बिजली वितरण का है ।
आर्टिकल | Punjab bijli bill check-ऑनलाइन पंजाब बिजली बिल चेक करे। |
उद्देश्य | समय की बचत घर बैठे चेक करे बिजली बिल |
विभाग | पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड |
आधिकारिक वेबसाइट | pspcl.in/ |
PSPCL HELPLINE NUMBER | 1912 |
बिजली बिल पंजाब ऑनलाइन चेक करने के लिए आवयशक
- बिजली बिल खाता संख्या।
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट की सुविधा।
- यदि भुगतान करना है तो भुगतान के लिए भुगतान का तरीका ( Credit card, UPI , QR code etc,.)
बिजली बिल पंजाब ऑनलाइन चेक कैसे करें? How To Check Punjab Electricity Bill Online
Step 1. सबसे पहले आप पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://pspcl.in/
Step 2. निचे इमेज की तरह दिए गए ” insta bill payment ” पर क्लिक करे।
Step 3. अब ” Pay Your Bill ” पर क्लिक करे।
Step 4 अब आपको अपना बिजली बिल पंजाब का अकाउंट नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 5 सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका बिजली का बिल ओपन हो जाएगा।
पंजाब बिजली बिल हिस्ट्री (PSPCL Bill History 2024)
Step 1. PSPCL Bill History चेक करने के लिए दिए हुए मेनू में “Bill History “को चुने |
Step 2. अपना अकाउंट नंबर डाले और जिस साल की आपको PSPCL Bill हिस्ट्री चेक करनी है उसको सेलेक्ट करे और शो बिल हिस्ट्री पर क्लिक करे।
Step 3. आपके द्वारा चुने गए वर्ष के बिल आपको दिखाई देंगे, जिसमें आप उस पर क्लिक करें जिसे आप देखना चाहते हैं।
पंजाब बिजली बिल डाउनलोड(PSPCL Bill Download)
Step#1. पंजाब बिजली बिल डाउनलोड (PSPCL Bill Download ) के लिए अकाउंट नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
Step#2. निचे दिए ऑप्शन में व्यू कम्पलीट बिल पर क्लिक करे।
Step#3. व्यू कम्पलीट बिल पर क्लिक करने के बाद आपको आपका बिल स्क्रीन पर पो-उप होगा उसे डाउनलोड कर सकते है या आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।
पंजाब बिजली बिल पेमेंट। PSPCL BILL PAYMENT punjab bijli bill pay –पीएसपीसीएल बिल भुगतान
Step#1. PSPCL BILL PAYMENT के लिए आकउंट नंबर डालकर “PAY BILL” पर क्लिक करे |
Step#2. अपनी डिटेल डालकर आप बड़ी ही आसानी से इसकी पेमेंट कर सकते है।
Step#3.पेमेंट होने के बाद एक PSPCL BILL PAYMENT RECEIPT आएगी उसको डाउनलोड कर सकते है।
पंजाब का बिजली बिल-पीएसपीसीएल बिल भुगतान गूगल पे ऐप से कैसे भर सकते है?
गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान करना बहुत आसान है, बस कुछ ही चरणों में आप अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में गूगल पे ऐप खोले
Step 2. यहां आपको Pay bills के Option को Select करना है और अब Electricity को Select करना है।
Step 3. अब आपके सामने स्क्रीन में अलग-अलग राज्य की बिजली कंपनी का नाम प्रदर्शित होगा, जिसमें से आपको अपने शहर की बिजली कंपनी का नाम चुनना होगा।
Step 4. अब यहां आपको अपना बिजली खाता संख्या और अपना नाम दर्ज करना होगा और ” Link Account ” पर क्लिक करना होगा।
Step 5. अब आपका बिजली बिल गूगल पे अकाउंट में ऐड हो गया है इसलिए आप दुबारा “Pay bills” पर क्लिक करे।
Step 6. Electricity चुनें और अपना बिजली वितरण कंपनी चुनें जिसे आपने जोड़ा है।
Step 7. अब आपके सामने आपकी बिलिंग अमाउंट आ जाएगी जिसे आप पूरा भर सकते हैं या जितना भरना चाहें उतना भर सकते हैं।
Step 8. बिल भरने के लिए आपको पे बिल पर क्लिक करना है और फिर अपना युपिआई पिन डालकर पेमेंट कंफर्म करनी है इस प्रकार गूगल पे ऐप से बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे।
Related searches
यह भी देखे :
- Punjab Free Bijli Bill Yojana
- Punjab Naya Bijli Connection
- UP Bijli Bill Check
- Uttrakhand Bijli Bill online Check Karein | Bijli bill check
- बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
FAQ : Punjab Bijli Bill-PSPCL Bill Check–PSPCL Bill History 2024
पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करे (punjab bijli bill check)?
पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए आपको पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपना बिजली कनेक्शन अकाउंट नंबर डालकर चेक करे।
पंजाब में कौन सी बिजली कंपनी बिजली वितरित करती है ?
पंजाब में PSPCL ( पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ) बिजली वितरित करने का कार्य करती है।
अगर मुझे Punjab Electricity Bill में कोई गलती दिखे तो क्या करे ?
आप कंज्यूमर रिलेटेड उपमंडल कार्यालय (सब-डिविजनल ऑफिस) में संपर्क कर सकते हैं या आप सारी डिटेल्स के साथ PSPCL CUSTOMER HELPLINE NUMBER 1912 पर कॉल करे और अपनी समस्या बताये वे इसका जल्द ही सुधार करेंगे।
क्या मैं अपने punjab electricity bill की एडवांस में पेमेंट कर सकता हूँ?
हाँ आप अपने बिल की एडवांस पेमेंट कर सकते हैं। जो आपके आने वाले बिल में एडजस्ट हो जायेगा। जिसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर पैमेंट कर सकते है।
punjab electricity bill Advance Paymentपंजाब के बिजली मंत्री कौन है?
वर्तमान में पंजाब के बिजली मंत्री श्री हरभजन सिंह ईटीओ हैं और वे लोक निर्माण मंत्री भी हैं
“आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग ( Punjab bijli bill kaise check kare–pspcl bill check )पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।“
9 thoughts on “Bijli Bill Check Punjab | पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें | PSPCL Bill History 2024 | PSPCL Bill Download”