दोस्तों, आज हमारे ब्लॉग का विषय है “Marksheet Correction Application in Hindi” यह पत्र तब लिखा जाता है जब कोई छात्र अपनी मार्कशीट में गलत अंक देखता है या उसे अपनी मार्कशीट में अपना नाम गलत लगता है। इस आवेदन पत्र को लिखने का उद्देश्य स्कूल या कॉलेज के अधिकारियों को यह बताना है कि मार्कशीट में कोई गलती है और इसे ठीक करने के लिए आवेदन करना है।
कई बार क्या होता है कि हमारे स्कूल या कॉलेज की मार्कशीट में कई खामियां नजर आती हैं, जिसके लिए हमें अपने क्लास टीचर या प्रिंसिपल को पत्र लिखना पड़ता है। ऐसी स्थिति में आपको क्लास टीचर, प्रिंसिपल या विभाग को पत्र लिखकर मार्कशीट में सुधार के लिए अनुरोध करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसा पत्र लिखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें
Table of Contents
Simple Format for Marksheet Correction Application in Hindi
Application for Correction in Marksheet Format
सेवा में,
[ प्रिंसिपल ]
[स्कूल का नाम]
[स्कूल का पता][आपका नाम]
[आपका पता]विषय: मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन
प्रिय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम [आपका नाम] आपके स्कूल का छात्र है [स्कूल का नाम] और मैं कक्षा [ आपकी कक्षा ] में पढ़ रहा हूं और मेरा रोल नंबर [आपका रोल नंबर] है। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं की आपको [कक्षा/सेमेस्टर/वर्ष] की परीक्षा की मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन पत्र लिख रहा/रही हूं,
मेरी इस साल की परीक्षा की मार्कशीट में मेरा नाम गलत दर्ज हो गया है मेरी मार्कशीट में गलत नाम [ गलत नाम ] जबकि मेरा सही नाम [आपका नाम ] है मैंने अपने नाम के लिए मेरी स्कूल की आइडेंटिटी कार्ड और एग्जाम का हॉल टिकट भी लगाया है.
इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस विषय पर ध्यान दे नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन पे कार्यवाही करे इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी.
आपका आज्ञाकारी शिष्य
[ आप का नाम]
[ कक्षा : ]
[ रोल नंबर –]
[ दिनांक – ]
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विधालय,
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली
लता जोशी
नंदा अपार्टमेंट्स
द्वारका सेक्टर -5 नई दिल्ली
विषय: मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
प्रिय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम लता जोशी में आपके स्कूल की छात्रा हूँ केंद्रीय विधालय और मैं कक्षा 12th A में पढ़ रही हूँ और मेरा रोल नंबर 15158899 है। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं की परीक्षा की मार्कशीट में सुधार के लिए आवेदन पत्र लिख रही हूं,
मेरी इस साल की परीक्षा की मार्कशीट में मेरा नाम गलत दर्ज हो गया है मेरी मार्कशीट में गलत नाम लाथा जोशी जबकि मेरा सही नाम लता जोशी है मैंने अपने नाम के लिए मेरी स्कूल की आइडेंटिटी कार्ड और एग्जाम का हॉल टिकट भी लगाया है.
इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस विषय पर ध्यान दे नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन पे कार्यवाही करे इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगी.
आपका आज्ञाकारी शिष्या
नाम: लता जोशी
कक्षा : 12th A
रोल नंबर: 15158899
दिनांक –26-12-2024
Application for Correction in Marksheet
मार्कशीट में गलत नंबर सुधार के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदय बाल विधालय,
पंजाबी बाग, नई दिल्ली
कुसुम रानी
314/2 विजय चौक,
पंजाबी बाग, नई दिल्ली
विषय: मार्कशीट में गलत नंबर सुधार के लिए एप्लीकेशन
प्रिय महोदय/महोदया
सविनय निवेदन यह है की कि मेरा नाम कुसुम रानी में आपके स्कूल की छात्रा हूँ केंद्रीय विधालय और मैं कक्षा 10th B में पढ़ रही हूँ और मेरा रोल नंबर 10123255 है। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं की गत वर्ष की परीक्षा की मार्कशीट में गलत नंबर जुड़ गए है.
मेरी इस साल की परीक्षा में मुझे 79% अंक प्राप्त होते थे जिमसे मैथ्स में मेरे 85 नंबर प्राप्त किये थे लेकिन जब मार्कशीट देखि तो उसमे 75 नंबर थे मुझे लगता है की यह किसी प्रकार की मिसप्रिंटिंग से हुआ है मैंने इंटरनेट से निकाला अपना रिजल्ट सलग्न किया है
इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस विषय पर ध्यान दे मार्कशीट में गलत नंबर सुधार के लिए एप्लीकेशन कार्यवाही करे इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगी.
आपका आज्ञाकारी शिष्या
नाम: कुसुम रानी
कक्षा : 10th B
रोल नंबर: 10123255
दिनांक –26-06-2025
मार्कशीट में जन्म तिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन
मार्कशीट में जन्म तिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन
मार्कशीट में गलत नंबर सुधार के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदय बाल विधालय,
वसंत विहार, नई दिल्ली
अजय राय
H4 नियर शिवजी मंदिर,
वसंत विहार, नई दिल्ली
विषय: मार्कशीट में जन्म तिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन
प्रिय महोदय/महोदया
मेरा सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय राय है तथा मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ तथा कक्षा 10वीं बी में अध्ययनरत हूँ तथा मेरा रोल नम्बर 125467722 है। मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि पिछले वर्ष की परीक्षा की मार्कशीट में मेरी जन्मतिथि गलत छपी है।
मेरी सही जन्मतिथि 12-05-2001 है, जबकि मार्कशीट में 12-07-2001 छपी है जिसे मुझे सही करवाना है, इसके लिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले पर ध्यान दें तथा मार्कशीट में गलत जन्मतिथि को सही करवाने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम:अजय राय
कक्षा : 10th B
रोल नंबर: 125467722
दिनांक –26-12-2024
मार्कशीट में पिता के नाम में सुधार हेतु आवेदन
मार्कशीट में पिता के नाम में सुधार हेतु आवेदन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सर्वोदय बाल विधालय,
वसंत विहार, नई दिल्ली
विषय: मार्कशीट में पिता के नाम में सुधार हेतु आवेदन
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपक झा है में कक्षा 12वीं ‘A’ का छात्र हूँ। मेरा रोल नंबर 667565445 है। मेरी मार्कशीट में मेरे पिता के नाम में गलती हो गई है। मेरे पिता का सही नाम अवदेश झा है, जबकि मार्कशीट में उनका नाम अवदेश ओझा प्रिंट हो गया है।
कृपया मेरे पिता के नाम की गलती को सुधार कर मुझे नई मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करें। इसके साथ मैं अपने पिता के नाम का प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड की प्रति) संलग्न कर रहा हूँ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम:दीपक झा
कक्षा : 12th A
रोल नंबर: 667565445
दिनांक –26-12-2024
Marksheet Correction Application in English
Application for Correction in Marksheet
To,
The Principal,
Kendriya Vidyalaya,
Dwarka Sector-5 New Delhi
Pawan Joshi
Ajanta Love Apartment
Dwarka Sector-5 New Delhi
Subject: Application for Correction of Name in Marksheet
Dear Sir/Madam,
It is my humble request that my name is Pawan Joshi and I am a student of your school, Kendriya Vidyalaya and studying in class 10th A and my roll number is 10158899. I want to inform you that I am writing an application for correction in the marksheet of the examination.
My name has been wrongly saved in the marksheet of this year’s examination. The wrong name in my marksheet is Naman Joshi whereas my correct name is Pawan Joshi. I have also attached my school identity card and hall ticket of the examination for my name.
Therefore, you are requested to pay attention to this matter and take action on the application for name correction. I will be grateful to you for this.
Your obedient disciple
Name: Pawan Joshi
Class: 10th A
Roll Number: 10158899
Date – 26-12-2024
People also See
- टीसी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
- Application For Bank Manager in Hindi
- Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi
- एडवांस सैलेरी के लिए कंपनी को आवेदन पत्र
आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन -marksheet correction application in hindiपसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर