नेट बैंकिंग कैसे चालू करें एप्लीकेशन Net Banking ke liye Application in Hindi Application for Net Banking

net banking ke liye application in hindi- क्या आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गया और आप भी अपने बैंक की नेट बैंकिंग सेवा चालू करवाना चाहते हैं तो यह ब्लॉग application for net banking जरूर पढ़ें आज के समय पर नेट बैंकिंग आम हो गई है नेट बैंकिंग की सुविधा से आप अपने बैंक खाते की डिटेल्स देख सकते हैं चाहे आपने कोई ट्रांसफर किया हो, हां आपका आपके बैंक का बैलेंस जानना हो या लोन के लिए अनुरोध करना हो और बहुत सारी सुविधा का आप अपने बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा से ले सकते हैं.

net banking ke liye application in hindi

Net Banking kya hota hai ?

नेट बैंकिंग जिसे ऑनलाइन बैंकिंग भी कहा जाता है, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग का एक प्रकार है जो आपको ऑनलाइन आपके बैंक खाते से जोड़ता है और आपको अपने बैंक की सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने में मदद करता है। इसके माध्यम से आप घर बैठे या कहीं से भी इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपने बैंकिंग के कई काम कर सकते हैं, जिसके लिए पहले आपको बैंक जाना पड़ता था।

नेट बैंकिंग से क्या क्या सुविधा उठा सकते है ?

आप नेट बैंकिंग के ज़रिए अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आप घर बैठे बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि का भुगतान भी कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग के ज़रिए ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉज़िट का लाभ भी उठा सकते हैं और लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग के लिए क्या करना होगा ?

नेट बैंकिंग के लिए आपके पास दो विकल्प है एक तो ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन ऑनलाइन में आप अपने बैंक की वेबसाइट में जाकर आपके कहते के विवरण की मदद से नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते है और ऑफलाइन में आपको नेट बैंकिंग खता फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होता या नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए एप्लीकेशन भी लिख सकते है बैंक कर्मचारी आपकी अवश्य मदद करेंगे।

नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए एप्लीकेशन net banking ke liye application in hindi

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
[बैंक का नाम]
[शाखा का नाम और पता]

विषय: नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए एप्लीकेशन

महोदय/महोदया,

मैं [आपका नाम] आपके बैंक में खाताधारक हूँ और मेरा खाता नंबर [खाता संख्या] है। [अपना कारण लिखें कि आप नेट बैंकिंग क्यों शुरू करना चाहते हैं] इसीलिए अब मुझे नेट बैंकिंग की आवश्यकता है, अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी नेट बैंकिंग सुविधा शुरू करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा, आपकी अति कृपा होगी

भवदीय,
[अपना नाम]
[खाता संख्या]
[मोबाइल नंबर]


नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए बैंक मैनेजर को लेटर हिंदी में Application For Bank Manager in Hindi

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
आईसीआईसीआई बैंक
गीता कॉलोनी,
नई दिल्ली-110031

विषय: नेट बैंकिंग शुरू करने हेतु आवेदन पत्र

प्रिय महोदय/महोदया,

मेरा नाम नीरज पांडे है और मेरा आपके आईसीआईसीआई बैंक गीता कॉलोनी शाखा में मेरा बचत खाता हैं, जिसका खाता नंबर   4512xxxxxxxxx2123है। दरसल बात यह है की मैंने  इसी महीने आपके बैंक में खाता खुलवाया था लेकिन उस समय मैंने नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई नही किया था लेकिन अब मुझे नेट बैंकिंग की जरूरत है इसिलिए मेरा आपसे अनुरोध है की कृपा मेरी नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करा दी जाए जिसके लिए मै आपका बहुत आभारी रहूँगा आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद

भवदीय
नाम – नीरज पांडे
बैंक खाता नंबर –4512xxxxxxxxx2123
मोबाइल नंबर –79xxxxxx45
हस्ताक्षर –


एसबीआई में इंटरनेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन Application for SBI Net Banking

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
एसबीआई बैंक
पदम् सिंह रोड,
नई दिल्ली -110005

विषय: विषय: एसबीआई में इंटरनेट बैंकिंग चालू करने के लिए एप्लीकेशन

प्रिय महोदय/महोदया,

मेरा नाम विजेता तिवारी है और मेरा आपके एसबीआई बैंक पदम् सिंह रोड, शाखा में मेरा बचत खाता हैं, जिसका खाता नंबर   9878xxxxxxxxx2123 है। में आपसे अपने बैंक अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग चालू करवाना चाहता हु जिससे में अपने बहुत से कार्य ऑनलाइन कर पाउंगी इसीलिए मेरा आपसे अनुरोध है की कृपा मेरी नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करा दी जाए जिसके लिए मै आपका बहुत आभारी रहूंगी आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद

भवदीय
नाम – विजेता तिवारी
बैंक खाता नंबर –9878xxxxxxxxx2123
मोबाइल नंबर –9982XXXX13


net banking ke liye application in hindi

एसबीआई में इंटरनेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन Application for Internet Banking SBI

To,
Branch Manager,
SBI Bank
Regharpura Karol Bagh,
New Delhi -110005

Subject: Application for Internet Banking SBI

Dear Sir/Madam,

My name is Akshat Singh and I have a savings account in your SBI Bank Regharpura branch, whose account number is 9877xxxxxxxxx2127. I want to start internet banking in my bank account from you so that I can do many of my tasks online, that is why I request you to please start my net banking facility for which I will be very grateful to you. Thank you

Your sincerely

Name – Akshat Singh
Bank Account Number – 9877xxxxxxxxx2127
Mobile Number – 9982XXXXXX00

People also See

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग “नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए एप्लीकेशन net banking ke liye application in hindiपसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

Leave a Comment