Aadhar Card Photo Change –आधार कार्ड फोटो बदलें How to Change Photo in Aadhar Card 2024

Aadhar Card Photo Change : आज के ब्लॉग का हमारा टॉपिक है “आधार कार्ड में फोटो कैसे बदले” जैसा की आप जानते हैं कि आधार कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें हमारे संवेदनशील और महत्वपूर्ण जानकारी रहती है, जैसे आपका नाम, आपका पता, आपके पिता का नाम, आपके बायोमेट्रिक्स यानी आपकी उंगलियों के निशान, आपकी आंखों का रेटिना स्कैन और आपकी फोटो दी हुई होती है जिसके द्वारा आपकी पहचान की जाती है।

Aadhar Card Photo Change कैसे करे ? | आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें | How to Change Photo in Aadhar Card |update Aadhar Card Download | Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form | aadhar card photo change process Step by Step

Aadhar Card Photo Change

हमारा आधार कार्ड का पिछले ब्लॉग में हमने आपको बताया था की आप किस प्रकार ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सुधारे सकते है उसी तरह आज का ब्लॉग हमारा आधार कार्ड फोटो चेंज कैसे करें इसके बारे में है

ब्लॉगआधार कार्ड फोटो चेंज Aadhar Card Photo Change
किसके लिए :भारतीय नागरिक जिनके पास आधार कार्ड है।
किस प्रकार:केवल ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट :https://uidai.gov.in/en/
आधार अद्यतन शुल्क :100/-

How to Change Photo in Aadhar Card आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें

आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा, जहां कुछ शुल्क लेकर आधार कार्ड में आपकी फोटो बदल दी जाएगी, आधार नामांकन केंद्र पर बैठा कर्मचारी अपने कंप्यूटर से आपकी फोटो खींचेगा और उसे अपडेट करने की प्रक्रिया में लगा देगा। ( note:आप अपने द्वारा खींची गई फोटो को आधार कार्ड में अपडेट नहीं कर सकते हैं। )

इस प्रक्रिया में आधार कार्ड फोटो चेंज(aadhar card photo change process) करने के लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है | इस प्रक्रिया में 90 दिनों तक का समय लग सकता है

Aadhar Card Photo Change कैसे करे ?

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड फोटो चेंज करा सकते है। Aadhar Card Photo Change Process

Step#1.सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/ ) पर जाए।

Step#2. फिर आपको aadhar card photo change application form डाउनलोड करना है जिसके लिए आप यहाँ भी क्लिक कर सकते है। “Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form

Step#3. इस फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और इसे भरकर अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर जाएं।

Step#4.आपका फॉर्म आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा लिया जाएगा और आपकी लाइव फोटो क्लिक की जाएगी और अपडेट के लिए अग्रेषित की जाएगी।

Step#5.आधार कार्ड फोटो चेंज करने के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा, साथ ही आपको रसीद (URN) मिलेगी जिससे आप उसका स्टेटस देख सकते हैं।

यहां पर आपकी How to Change Photo in Aadhar Card चेंज की प्रक्रिया समाप्त होती है। इसके बाद आप इसे update Aadhar Card Download कर सकते हैं जिसका प्रोसेस नीचे दिया गया है।

Update Aadhar Card Download कैसे करे ? आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Step#1.सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाए।
Step#2. अब आपको  “My Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step#3. ‘अब आपको “Download Aadhaar” पर क्लिक करना है।

update Aadhar Card Download

Step#4. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है और “Download Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करना है।
Step#5.अब आपको लॉगिन करना है जिसके लिए आपको “Aadhaar Number” डालना होगा और “Captcha Code” कोड डालने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करना होगा।
Step#6. अब आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और मास्क्ड आधार प्राप्त करने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
Step#7. यहां आप “Verify & Download” के विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड प्राप्त करें।

यह भी देखें :

(FAQs) How to Change Photo in Aadhar Card

1.आधार कार्ड फोटो चेंज करना जरुरी है क्या ?

आमतौर पर देखा जाता है कि सरकारी दस्तावेजों में फोटो की क्वालिटी सही नहीं होती थी और न ही आप उसे अपडेट कर पाते थे, लेकिन आज के दौर में डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सीएससी सेण्टर /आधार केंद्र द्वारा यह सुविधा हर इलाको में उपलब्ध है जिसके आप यह काम कर सकते हैं, अगर आप अपनी आधार कार्ड फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो आप अपनी फोटो को अपडेट करा सकते हैं।

2.आधार कार्ड फोटो चेंज में कितना समय लगता है ?

आपके द्वारा आधार कार्ड फोटो चेंज की रिक्वेस्ट करने के 10 दिनों के अंदर यह कार्य हो जाता है। जिसका आप स्टेटस भी चेक कर सकते है

3.क्या आधार कार्ड फोटो चेंज ऑनलाइन कर सकते है ?

आप आधार कार्ड फोटो चेंज ऑनलाइन नहीं कर सकते, इसके लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा, आप केवल अपनी जनसांख्यिकीय जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, आपको बायोमेट्रिक्स जैसे फिंगर प्रिंट अपडेट करना होगा आइरिस अपडेट कराना होगा और फोटोग्राफ अपडेट करना होगा तो उसके लिए आधार सेंटर जाना होगा।

4.क्या आधार कार्ड फोटो चेंज में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो दे सकता हु ?

नहीं, आपका फोटो डेटाबेस में आधार केंद्र या आधार अपडेट स्टाफ द्वारा कंप्यूटर के वेब कैमरा के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

5.आधार कार्ड में फोटो कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

आधार कार्ड में फोटो चेंज कितनी बार का अभी कोई रूल नहीं है आप कितनी बार भी अपनी फोटो चेंज करा सकते है लेकिन आपको हर बार चार्ज देना होगा और बॉयोमीट्रिक्स से अपनी पहचान दर्ज करनी होगी


6.आधार अपडेट कितने दिन में होता है?

किसी भी तरह के आधार अपडेट में कम से कम 10-15 दिन का समय लगता है

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे E-sarkariyojna पर

1 thought on “Aadhar Card Photo Change –आधार कार्ड फोटो बदलें How to Change Photo in Aadhar Card 2024”

Leave a Comment